Self Introduction Kaise De – अपना परिचय कैसे दें

Self Introduction” शब्द आपने पहले सुना होगा, हर इंसान की जिंदगी में एक ऐसा समय से जरूर आता जब वह सेल्फ इंट्रोडक्शन यानि स्वयं परिचय देता है। 

फिर चाहे वह विश्वविद्यालय में दे रहा हो, कॉलेज में दे रहा हो या नौकरी पाने के लिए। कुछ लोगों के लिए अपना परिचय देना काफी आसान है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह एक कड़ी परीक्षा की तरह होता है। 

आप घबराएं नहीं, आप अपना “स्वयं परिचय” कैसे आसानी से दे सकते हैं, उसके लिए हम आपको तैयार करने वाले है। जिससे आप कॉलेज में, 

नौकरी के लिए या फिर किसे रिश्तेदारों के सामने अपना Self Introduction दे पाएंगे। 

Self Introduction Kya Hai – सेल्फ इंट्रोडक्शन क्या होता है ?

आप कौन हैं, आपका नाम क्या है, आपकी उम्र कितनी है, आपके माता-पिता का क्या नाम है, आप कहां रहते हैं, आपकी शिक्षण योग्यता क्या है, यह सभी बातें आपके बारे में परिचय करवाती है

और इसी को “Self Introduction” कहते हैं, स्वयं परिचय कोई व्यक्ति अपने बारे में जानकारी देता है सेल्फ इंट्रोडक्शन को हिंदी में “स्वपरिचय ” कहते हैं। 

Self Introduction कितने प्रकार के होते हैं ?

सेल्फ इंट्रोडक्शन दो प्रकार के होते हैं :

Formal Introduction : फॉर्मल इंट्रोडक्शन जब आप कहीं नौकरी के आवेदन के लिए जाते हैं तब फॉर्मल इंट्रोडक्शन दिया जाता है, जिसमें आपका नाम, आप कहां रहते हैं, आपके शिक्षण योग्यता क्या है, कार्य के प्रति आपका अनुभव, आदि के बारे में परिचय आप देते है। 

Informal Introduction : यह इंट्रोडक्शन अपने रिश्तेदार, दोस्त यार, सामान्य जिंदगी में आम लोगों के सामने आपने आप को परिचय करवाते हैं उसे Informal Introduction कहते हैं इसमें भी वही जानकारी होती है लेकिन उसका उदेश्य कुछ और ही होता है।  

Self Introduction Kaise De – अपना परिचय कैसे दें ?

Hello से शुरू करें :

यदि आप कहीं किसी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए आए हैं तो हेलो बोलकर या हाथ मिलाकर इंट्रोडक्शन के लिए शुरू हो सकते हैं। 

अपना नाम बताएं :

अपना पूरा नाम बता कर आगे के परिचय के लिए शुरू करें, आप कहां रहते हैं ? आपने पढ़ाई कहां से की है ? आपके माता-पिता क्या करते हैं ? आप कितने भाई – बहन हैं यह सामान्य जानकारी आप दे सकते हैं। 

शिक्षण योग्यता के बारे में :

अपनी शिक्षण योग्यताएं बताएं आपने पढ़ाई में कौन सी स्ट्रीम चुनी थी, यदि आप फ्रेशर है तो भी बताएं, लेकिन झूठ ना बोले। आपने पढ़ाई कहां तक 

की है ? उस स्कूल या कॉलेज, यूनिवर्सिटी का नाम बता सकते यदि आपके पास कोई डिग्री है तो वह बताएं। 

अपना एक्सपीरियंस बताएं :

आप यह ध्यान रखें कि आप कौन सी पोस्ट के लिए इंटरव्यू दे रहे हैं उससे संबंधित यदि आपको कुछ आता है तो उसे जरूर बताएं, ताकि इंटरव्यू में 

पास होने की संभावना बढ़ जाए। अगर आपने इससे पहले कोई काम किया है तो उसके बारे में थोड़ा बताये। 

अपनी Hobbies बताएं :

आपकी हॉबीज क्या है आपको क्या – क्या पसंद है यदि आप कोई पार्ट टाइम वर्क करते है तो वह बता सकते है। जैसे कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ना पसंद है वह आप शेयर कर सकते हैं। 

अपनी अचीवमेंट बताएं :

यदि आपने किसी खेल या किसी Industry में महारत हासिल की है या कोई मेडल, कप जीता है तो वह भी आप शेयर कर सकते हैं आप थोड़ा 

बहुत बता सकते हैं ज्यादा नहीं, यदि वह दिलचस्पी लेते हैं तो आप आगे बता सकते हैं। 

Self Introduction In Hindi 

आप अपना परिचय लोगों के सामने कैसे रखते हैं यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, यदि आप कॉलेज, विश्वविद्यालय जैसी जगहों पर अपना 

सेल्फ इंट्रोडक्शन दे रहे हैं तो आपका उद्देश्य अलग होगा, वही यदि आप जॉब आवेदन के लिए सेल्फ इंट्रोडक्शन देते है तो आपका उद्देश्य उस नौकरी को पाना होगा। 

दोनों जगह पर अलग-अलग तरीकों से परिचय देना होता है यह अकेले में तो आसान लगता है, लेकिन जब आपके सामने स्कूल, कॉलेजों में लोगों की 

भीड़ हो तो वह अंदर से नर्वस फील करने लगते हैं और ठीक से बोल भी नहीं पाते। 

ऐसे ही जब आप कहीं जॉब इंटरव्यू के लिए जाते हैं और Self Introduction देते हैं तो वह अंदर से घबराए रहते हैं की वह इस जॉब 

इंटरव्यू में पास होंगे या फेल, ऐसी चिंता उनको सताती रहती है, जिससे वह डिमोटिवेट फील करते हैं। 

कैसे आप पूरे कॉन्फिडेंस के साथ Self Introduction स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और जॉब इंटरव्यू में दे सकते हैं आइए कुछ टिप्स पढ़ते है। 

Best Tips For Self Introduction :

  • जिस कंपनी में आप इंटरव्यू दे रहे हैं उस कंपनी के बारे में थोड़ी सी जानकारी हासिल कर ले और उस पोस्ट के लिए थोड़ा बहुत सामान्य जानकारी ले ले। 
  • इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न के उत्तर को अच्छे से याद कर ले और जवाब देने के लिए तैयार रहें। 
  • कुछ भी बोलते समय अपनी बॉडी लैंग्वेज सही रखें, ज्यादा ऊंची आवाज में ना बोले, धीरज रखें और प्यार से बात करें। 
  • व्यक्ति के सामने ऐसे नजर ना आए कि आप सुस्त है आपके अंदर जुनून, जज्बा और चुस्ती दिखाई देनी चाहिए। 
  • कोई भी सवाल का जवाब देने से पहले अच्छे से पूरी बात सुन ले, उसके बाद ही बोलना शुरू करें, बीच में रोके – टोके बिल्कुल नहीं। 
  • बात करते समय आंखों से संपर्क बनाए रखें, ऐसा करने से आप कॉंफिडेंट लगते हैं

Self Introduction For Students : स्टूडेंट अपना परिचय कैसे दें ?

यदि आप किसी स्कूल, विश्वविद्यालय या कॉलेज के स्टूडेंट है तो आपका परिचय बिल्कुल अलग होगा, जिसमें आपका नाम क्या है ? आप कौन सी 

स्टडी की तैयारी कर रहे हैं और आगे क्या बनना चाहते हैं और इसके लिए आप क्या – क्या कर रहे हो, आपका पिछला एक्सपीरियंस कैसा रहा इसके साथ आप अपनी हॉबीज और कुछ Skills भी बता सकते हैं

Self Introduction For Freshers – फ्रेशर अपना परिचय कैसे दें ?

फ्रेशर सेल्फ इंट्रोडक्शन देने के लिए पूरी तरह से नए हैं इसमें आप अपने बारे में सामान्य जानकारी जैसे आपका नाम क्या है, आप कहां रहते हैं, 

आपकी उम्र कितनी है, आपने पढ़ाई कहां से पूरी की है, इसका एक उदाहरण हमने नीचे दिया है

Self Introduction Sample :

मेरा नाम रोहित है, मैं अपनी परिवार समेत दिल्ली में रहता हू मुझे कंप्यूटर, डिजिटल मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी के बारे बहुत ज्ञान है मैं अपने स्कूल के समय 

से ही इन सब के बारे में पढता आ रहा हू मुझे खुद की काबिलियत पर पूरा भरोसा है में एक अच्छे स्टेज पर जल्द ही पहुँच जाऊँगा।  

FAQs About Self Introduction In Hindi :

Q1. सेल्फ इंट्रोडक्शन का मतलब क्या होता है ?

Ans : Self Introduction का मतलब होता है – स्वपरिचय, जिसमें आप अपने बारे में परिचय करवाते हैं जैसे आपका नाम, उम्र अदि। 

Q2. सेल्फ इंट्रोडक्शन आवश्यकता क्या है ?

Ans : अपना स्वयं परिचय देने से आपके सामने वाला अनजाने व्यक्ति आपके बारे में जान पाता है कि आप कौन हैं और क्या करते हैं और किन कार्यों में रुचि रखते हैं

Q3. स्वयं परिचय देते समय क्या ध्यान रखना चाहिए ?

Ans : Self Introduction देते समय चेहरे पर हल्की मुस्कान होनी चाहिए और शरीर में चुस्ती दिखाई देनी चाहिए, आंखें आंखें मिला कर ही सामने वाले से बात करें और बॉडी लैंग्वेज का ध्यान रखें। 

Leave a Comment