CNG Pump Dealership – CNG Pump Kaise Khole

आज हर इंसान अपना भविष्य सुरक्षित करने में लगा हुआ है, इसके लिए वह कड़ी मेहनत बिजनेस या नौकरी में करता है, यदि आपके पास निवेश 

करने के लिए पैसा है, तो आप एक CNG Pump Khol Sakte Hai. जो आपका अच्छा आय का साधन बन सकता है। 

घबराए नहीं हम आपको बताएंगे आप CNG Pump Kaise Khol Sakte Hai. इसके लिए क्या योग्यताएं हैं, CNG Pump Dealership क्या है, डीलरशिप देने वाली कंपनियां कौन सी है, और पंप खोलने में कितना खर्चा आ सकता है आदि। 

CNG Pump Kya Hai ?

जैसे हर राज्यों में पेट्रोल पंप होता है, डीजल पंप होते हैं, वैसे ही सीएनजी पंप होते हैं CNG का हिंदी में मतलब “संपीड़ित प्राकृतिक गैस” होती है, 

पेट्रोल, डीजल के बाद सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला ईंधन है, यदि किसी राज्य में 60% पेट्रोल पंप है तो उसी राज्य में 45% CNG वाले पंप है जो यातायात वाहनों में उपयोगी हैं

CNG Gas Pump Kaise Khole ?

यदि आपके पास निवेश करने के लिए अच्छा खासा पैसा है तब आप खुद का सीएनजी पेट्रोल पंप आसानी से खोल सकते हैं। जिसमे आपको ज्यादा 

माथा पेची नहीं करनी पड़ेगी। जैसे कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है उसी तरह आपको सीएनजी पंप खोलने के लिए भी अच्छी खासी इन्वेस्टमेंट करनी होगी। 

तब उसके बाद आप लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं। 

जो भारत की गैस कंपनी होती है वह राज्य में CNG पंप खोलने के लिए हर बार विज्ञापन जारी करती है, वह विज्ञापन अखबारों में या इंटरनेट पर जारी 

करती हैं। आजकल तो अधिकतर विज्ञापन इंटरनेट पर जारी किये जा रहे हैं

विज्ञापन में सीएनजी पंप खोलने की सभी जानकारी दी जाती है, जैसे जगह का नाम, उसकी शर्तें क्या है, उसके नियम क्या है आदि। 

पंप खोलने के लिए सीएनजी पंप डीलरशिप के लिए आपको आवेदन करना होता है आइए जानते हैं डीलरशिप क्या होती है। 

CNG Pump Dealership क्या है?

यदि आपने एक अच्छा खासा निवेश करने का सोच लिया है तो आप CNG Pump Dealership किसी गैस स्टेशन कंपनी से लेना होगा, 

 CNG Pump Dealership के नियम शर्तें और खर्चा सभी आपको वह Gas Station Company बताती है,  उसके मुताबिक आप सीएनजी पंप खोलने के लिए विचार बना सकते हैं। 

CNG Pump Kholne Ke Liye गैस कंपनी Dealership का प्रदान करती है, आइए देखते हैं सीएनजी पंप डीलरशिप देने वाली कौन-कौन सी कंपनियां है। 

CNG Pump Dealership देने वाली कंपनी : 

भारत में बहुत सारे गैस स्टेशन है, जो डीलरशिप के विज्ञापन अखबारों में छापती रहती है और इंटरनेट पर विज्ञापन जारी करती रहती है। यदि आपके 

पास फंड है आपको देरी नहीं करनी चाहिए आपको तुरंत गैस स्टेशन से संपर्क करना चाहिए और डीलरशिप ले लेनी चाहिए। 

भारत में बहुत सारे गैस स्टेशन कंपनियां है जो डीलरशिप देने के लिए तैयार है जिनके नाम नीचे दिए गए हैं

  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)
  • महानगर गैस लिमिटेड (MGL)
  • गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (GSPC)
  • गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL)
  • महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL)
  • इंडो बाईट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड (IBPPL)
  • इंदरप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL)

CNG Gas Pump खोलने के लिए योग्यता : 

आइए जानते हैं सीएनजी गैस पंप खोलने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए, और वे आवेदक कैसे बन सकते है। 

भारत का नागरिक : सीएनजी पंप खोलने वाला आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए, चाहे वह किसी भी राज्य में रहता हो। 

आयु सीमा : पेट्रोल पंप खोलने वाले आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 60 साल होनी चाहिए

शिक्षण योग्यता : सीएनजी पंप खोलने के लिए व्यक्ति कम से कम 10 वीं कक्षा में पास होना चाहिए

सीएनजी पंप खोलने के लिए जमीन की आवश्यकता :

किसी भी तरह का पंप खोलने के लिए चाहे डीजल पंप हो, पेट्रोल पंप या सीएनजी पंप। उसमे एक चीज अहम है वह पंप खोलने वाली जमीन। यदि आपके पास जमीन हाईवे के पास है जहां लोगों की आवाजाही काफी ज्यादा है, तो आपके लिए वहाँ पंप खोलना फायदेमंद है। 

अगर आप कहीं ऐसी जगह पंप खोलने का विचार बना रहे हैं जहाँ लोगों का आना – जाना बहुत कम है, तो वहां पर पंप खोलना बेवकूफी हो सकती है। ऐसे स्थान पर Gas Stations वाली कंपनियां डीलरशिप भी नहीं देती है। 

सीएनजी पंप वाली जमीन से जुड़ी जरूरी बातें : 

  • जिस जमीन पर आप CNG पंप खोलने वाले हैं वह जमीन से जुड़ा कोई केस और विवाद नहीं होना चाहिए। 
  • यदि जमीन आपके पास है लेकिन वह जमीन आपके नाम पर नहीं है, तो जमीन के मालिक से आप No Objection Certificate ले लेना चाहिए। 
  • जिस जमीन पर आप सीएनजी पंप खोलना चाहते हैं यदि वह कृषि वाली भूमि है तो उसे गैर कृषि भूमि में बदलना होगा। 
  • Pump वाली जमीन पक्की सड़क या राजमार्ग के किनारे होनी चाहिए। 
  • सीएनजी पंप खोलने के लिए 700 Sqaure Feet जगह होनी चाहिए जिसका फ्रंट 25 मीटर होना चाहिए। 
  • बड़ा पंप खोलने के लिए 1500 Sqaure Feet जगह होनी चाहिए जिस्का फ्रंट 50 मीटर होना चाहिए। 

CNG Pump खोलने के लिए आवेदन कैसे करें ?

जब गैस स्टेशन कंपनियां सीएनजी पंप खोलने के लिए विज्ञापन छापती है, तब आप पंप खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंप आवेदन के लिए पहला तरीका ऑनलाइन है उसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। 

दूसरा है ऑफलाइन नजदीकी किसी गैस स्टेशन ऑफिस में जाकर पम्प खोलने के लिए सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

CNG Pump खोलने के क्या फायदे हैं ?

  • CNG Gas से चलने वाले वाहनों की ध्वनि बहुत ही कम होती है, जिससे ध्वनि प्रदूषण नहीं होता। 
  • सीएनजी गैस पेट्रोल और डीजल के मुकाबले काफी सस्ती है। 
  • टकराव के मामले में यह डीजल और पेट्रोल से बहुत कम खतरनाक है। 
  • सीएनजी गैस से चलने वाले वाहनों में आग लगने की बहुत कम संभावना रहती है। 
  • CNG Gas से चलने वाले वाहन पर्यावरण को खराब नहीं करते, यह पर्यावरण पर बहुत कम प्रभाव डालते हैं। 

CNG Gas का भविष्य क्या है ?

पेट्रोल और डीजल ईंधन के मुकाबले सीएनजी गैस बहुत अच्छा कर रही है यह दोनों से सस्ती भी है और पर्यावरण पर इसका कोई प्रभाव भी नहीं पड़ता है। सभी बातों में सीएनजी गैस सबसे आगे है इसलिए उम्मीद की जा रही है की आने वाला समय में सीएनजी गैस पर ही वाहन, यातायात चलेंगे। 

CNG पंप खोलना एक अच्छा निवेश हो सकता है, जिससे वर्तमान और भविष्य में अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। 

Conclusion : CNG Pump Kholne Ke Liye आपको बहुत पैसों की आवश्यकता होती है, यदि आपके पास पंप खोलने के लिए कम पैसे हैं, तो आप बैंक से लोन लेकर या Partnership में पंप खोल सकते हैं। CNG Pump Dealership की पूरी जानकारी यहां उपलब्ध है। 

FAQs About CNG Pump Dealership  :

Q1. सीएनजी पंप खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Ans : CNG Pump खोलने के लिए आप गैस स्टेशन की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहना होगा जैसे ही कोई विज्ञापन आता है आप आवेदन कर सकते हैं। 

Q2. सीएनजी पंप खोलने में कितने पैसे लगते हैं ?

Ans : CNG Pump खोलने में काफी पैसों की आवश्यकता होती है, एक एवरेऐज सीएनजी पंप खोलने के लिए 30 से 40 लाख रुपए लग सकते हैं। 

Q3. सीएनजी पंप में कितनी कमाई होती है ?

Ans : यदि CNG Pump एक हाईवे पर खोला जाए, जहां लोगों की आवाजाही अधिक है तो आप प्रति माह लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

Leave a Comment