Email ID Kaise Banaye – 2 मिनट में ईमेल आईडी बनाना सीखे

यदि आप इंटरनेट की सैर करते हैं तो आपको पता होगा ईमेल अकाउंट कितना जरूरी है, बहुत से ऑनलाइन व्यवसाय ऐसे हैं जहां ई-मेल की सहायता से मार्केटिंग की जाती है। आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको 

यह नहीं पता कि Email ID Kaise Bnate Hai, यदि वे नहीं जानते कि Email ID Kaise Banaye तो हम आपको Step By Step Guide करेंगे, जिससे आप आसानी से अपनी या किसी और की भी Email ID जा G-mail Id बना सकते हैं। 

Email Id Kya Hai – ईमेल आईडी किसे कहते हैं ?

Email Id संदेश भेजने के लिए डिवेलप किया गया है, जिसमें आप संदेश भेजने के साथ-साथ जरूरी डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो कुछ ही मिनटों में इंटरनेट की सहायता से देश के किसी भी कोने में भेज सकते है। ई-मेल से 

संदेश भेजने के लिए Sender Or Recipient दोनों की आईडी चाहिए होती है, यदि एक भी Missing है, तो आप ईमेल नहीं भेज सकते। 

Email ID Kaise Banaye – ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं ?

अपनी ईमेल आईडी बनाने के लिए आपके पास फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए, आगे के चरणों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें :

Step#1. Google पर सर्च करें Email ID :

गूगल सर्च इंजन में जाकर Email ID लिखकर सर्च करना है और Sign In वाले लिंक पर क्लिक करना है। Sign In पर क्लिक करने के बाद Create Account पर क्लिक करना है। 

Step#2. अपना Full Name डालें :

यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे First Name & Last Name. फर्स्ट नेम वाले बॉक्स में आपको अपना नाम डालना है, और लास्ट नेम वाले बॉक्स में अपना सरनेम डाले, यदि आपको अपना सरनेम नहीं पता तो आप “Kumar” डाल सकते हैं। 

Step#3. Unique Username बनाए : 

Username बॉक्स में आपको एक यूनीक यूजरनेम रखना होता है, यदि आप कोई आसान और इस्तेमाल किया हुआ Username रखते हैं तो गूगल उसे रिजेक्ट कर देगा, इसके लिए आपको एक Unique 

Username बनाना होता है। Username बनाने के बाद आपको Username के अंत में @gmail.com डाल देना है। 

Step#4. Unique Password रखें :

अपनी ईमेल आईडी को सुरक्षित रखने के लिए आपको एक यूनिक पासवर्ड रखना होता है, पसवर्ड याद रखने के लिए आप अपने मोबाइल फोन के नोट्स में लिख सकते हैं या कहीं कॉपी पर लिखकर रख सकते हैं। Email 

Id का पासवर्ड 8 Character का होना चाहिए, इसमें आप Words, Numbers Or Symbols का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Password मैं सिंबल का इस्तेमाल करने से आपका Password Strong हो जाता है

यदि आप भविष्य में अपना पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं तो आप कभी भी कर सकते हैं

Step#5. Mobile Number डाले :

आपको फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना Mobile Number दर्ज करना होता है, जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर OTP (One Time Password) भेजा जाता है। फोन नंबर वेरीफाई होने के बाद ही आगे का प्रोसेस किया जाता है। 

Step#6. Alternative Email Id डालें (Optional) :

अगर आपके पास पहले से कोई ईमेल आईडी है, तो आप उसे दर्ज कर सकते हैं, नहीं तो यह ऑप्शनल होता है आप इसे Skip कर सकते हैं। यदि आप Alternative Email आईडी देते हैं, तो उसे वेरीफाई करने के लिए एक ओटीपी भेजा जाता है और उसे डालकर वेरीफाई किया जाता है। 

Step#7. DOB और Gender Select करें : 

इस वाले कॉलम में आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ या यानी जन्म का महीना, सन और तारीख यह सब चीजें डाली होती है, उसके बाद आपको अपना Gender Select करना होता है। यह दोनों प्रोसेस पूरा होने के बाद आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। 

Step#8. I Agree बटन पर क्लिक करें : 

Email ID बनाने का यह लास्ट चरण होता है, जिसमें आपको Privacy और Terms अनुमति देनी होती है और नीचे दिए गए नीले बटन “I Agree” पर क्लिक करना होता है। अब आप Email ID बना चुके हैं Email आईडी की सहायता से किसी को भी मेल कर सकते हैं। 

Email ID की विशेषताएँ क्या है ?

  • अपनी Email आईडी को सुरक्षित करने के लिए आप अपनी Email ID पर 2 Step Verification Enable कर सकते हैं। 
  • कोई भी ईमेल आईडी 15 जीबी तक फ्री स्टोरेज की सुविधा देता है। 
  • आप ईमेल आईडी की सहायता से दुनिया के किसी भी कोने में संदेश या कोई जरूरी डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो को भेज सकते हैं। 
  • Email ID की सहायता से आप ईमेल मार्केटिंग कर सकते हैं यह ऑनलाइन व्यवसाय के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। 
  • ईमेल आईडी इस्तेमाल करने का कोई पैसा नहीं लगता, यह बिल्कुल मुफ्त होता है। 

Email ID बनाने के लिए Requirements : 

Mobile Phone, Laptop, Computer

Internet Connection

Other Requirements : 

  • Full Name
  • Unique Username 
  • Date Of Birth 
  • Gender
  • Phone Number
  • Unique Password 
  • Alternative Email ID (Optional)

Dusri Email ID Kaise Bnate Hai ?

यदि आप एक ही मोबाइल फोन या लैपटॉप में Dusri Email ID Banna Chahte Hai तो आपको दो अलग-अलग फोन नंबर की आवश्यकता होगी, आप एक ही नंबर पर दो ईमेल आईडी नहीं बना सकते। आप फैमिली में किसी दूसरे सदस्य का फोन नंबर डालकर अपनी दूसरी ईमेल आईडी बना सकते है। 

Conclusion : हमें उम्मीद है कि अब आप जान गए होंगे Email ID Kaise Bnate Hai, ईमेल आईडी बनाने के लिए क्या रिक्वायरमेंट रहती है, ईमेल आईडी बनाने की पूरी प्रक्रिया आज आपने सीखी है। 

FAQs About Email ID Kaise Banaye : 

Q1. ईमेल का पासवर्ड कैसे बदले ?

Ans : अपनी Email ID का पासवर्ड बदलने के लिए आपको पासवर्ड वाली जगह पर “Forgot Password” का ऑप्शन मिलता है जहां से आप एक नया पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं। 

Q2. मोबाइल फोन में ईमेल आईडी कैसे बनाएं ?

Ans : अपने मोबाइल फोन में ईमेल आईडी बनाने के लिए आप ईमेल एप्लीकेशन की सहायता से Add Another Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे Email ID बना सकते है। 

Q3. एक मोबाइल फ़ोन में कितनी ईमेल आईडी बना सकते हैं ?

Ans : आप अपने मोबाइल फोन में Unlimited ईमेल आईडी बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास अलग-अलग नंबर होने चाहिए, तभी आप ईमेल आईडी को वेरीफाई कर पाएंगे। 

Leave a Comment