Hindi Essay (Hindi Nibandh) | 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन

जैसा कि हम सब जानते हैं हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, स्कूल समय में हमने बहुत सारे विषय पर “Hindi Nibandh” लिखे होंगे जो हमें आज भी याद है जैसे गाय पर निबंध, दिवाली पर निबंध, होली पर निबंध आदि

निबंध का अर्थ क्या है ? कौन-कौन से विषय में निबंध होते हैं और एक अच्छा निबंध कैसे लिख सकते हैं आइये पढ़ते हैं

निबंध का अर्थ – निबंध शब्द ‘नि+बंध’ से बना है जिसका मतलब होता है अच्छी तरह से बंधा हुआ, निबंध की शक्ति होती है हिंदी भाषा का इस्तेमाल करके अपने भावों – विचारों को प्रभावी तरीके से व्यक्त किया जा सकता है। 

“निबंध” यह हमारे विचार को इस तरह व्यक्त कर सकते हैं कि कड़वे बोल भी मीठे लगने लगते हैं। 

निबंध की परिभाषा | Defination Of Essay

निबंध लेखन एक ऐसी कला है जिसकी सहायता से किसी वस्तु के बारे में या किसी त्योहार या राजनीतिक मुद्दे आदि के बारे में विवरण दिया जाता है। 

हिंदी निबंध बहुत ही सरल भाषा में हर विषय पर जानकारी प्रदान करते हैं। 

Nibandh In Hindi – Hindi Essay Topics

त्यौहारों पर निबंध

  • दीपावली पर निबंध
  • रक्षाबंधन पर निबंध
  • होली पर निबंध
  • कृष्ण-जन्माष्टमी पर निबंध
  • गोवर्धन पूजा पर निबंध

भारत देश पर निबंध

  • मेरा भारत महान निबंध
  • देश की प्रगति पर निबंध
  • आधुनिक भारत पर निबंध
  • डिजिटल इंडिया पर निबंध
  • स्वच्छ भारत अभियान

नारी/महिला पर निबंध

  • आधुनिक नारी पर निबंध
  • महिला दिवस पर निबंध
  • नारी का सम्मान -निबंध
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध 
  • नारी शिक्षा पर निबंध

विज्ञान और तकनीक पर निबंध

  • कम्प्यूटर के महत्व पर निबंध
  • कंप्यूटर पर निबंध
  • विज्ञान का महत्व और अभिशाप
  • विज्ञान वरदान है या अभिशाप
  • विज्ञान की अद्भुत खोज कंप्यूटर

साफ़-सफाई और पर्यावरण पर निबंध

  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध
  • पर्यावरण संरक्षण पर निबंध
  • प्रदूषण पर निबंध
  • ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध
  • वृक्षारोपण पर निबंध

शिक्षा/Education पर निबंध

  • पुस्तकालय पर निबंध
  • मेरा प्रिय लेखक पर निबंध
  • कानून व्यवस्था पर निबंध
  • अनुशासनहीनता की समस्या और समाधान
  • “मेरा स्कूल”, “मेरी पाठशाला” पर निबंध

विभिन्न उत्सवों पर निबंध

  • गणतंत्र दिवस पर निबंध 
  • भारत के गाँव पर निबंध
  • गणतंत्र दिवस परेड पर निबंध 
  • 15 अगस्त पर निबंध

खेलकूद पर निबंध

  • क्रिकेट पर निबंध
  • Hockey पर निबंध
  • कुश्ती पर निबंध
  • खेल के महत्व पर निबंध

अच्छा हिंदी निबंध कैसे लिखें ?

एक प्रभावी byहिंदी निबंध लिखने के लिए पहले आपको उस विषय पर गहरी जानकारी होनी चाहिए, जिस विषय पर आप हिंदी निबंध लिखने जा रहे है इसके लिए हर जगह शब्दों को ध्यान से पढ़े। 

आप जितनी गहराई से हिंदी निबंध लिखेंगे, पढ़ने वाले उसे आगे पढ़ने के लिए उत्सुक होंगे। 

निबंध लिखना सिर्फ एक क्रिया नहीं है, यह एक कला की तरह है, विषय के बारे में हमेशा प्रभावी जानकारी दे ताकि पाठक आपके निबंध के साथ चिपके रहे। 

एक अच्छा हिंदी निबंध लिखने के लिए आप तीन भागों में निबंध का विभाजित कर सकते हैं पहला भाग – परिचय, दूसरा भाग – विषय विस्तार और तीसरा भाग – सारंश यानी अंतिम शब्द। 

FAQs About Hindi Me Nibandh : 

Q1. हिंदी में निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?

Ans : हिंदी में निबंध तीन प्रकार के होते हैं वर्णनात्मक हिंदी निबंध, विचारात्मक निबंध, भावात्मक निबंध, साहित्यिक या आलोनात्मक निबंध। 

Q2. निबंध में कितने और कौन से पक्ष होते हैं ?

Ans : हिंदी निबंध में कोई कुल दो पक्ष होते हैं पहला – कला पक्ष और दूसरा – भाव पक्ष

Q3. हिंदी निबंध के कितने भाग होते हैं ?

Ans : Hindi Nibandh को तीन भागों में विभाजित किया गया है, प्रस्तावना या भूमिका, विषय विस्तार और उपसंहार .

Leave a Comment