आज ऐसा कौन सा युवा है जो सरकारी विभाग में भर्ती नहीं होना चाहता, सरकारी पद की भर्ती के लिए काफी मेहनत और मशक्कत करनी पड़ती है।
इसी में से एक सरकारी पद है Clerk का, जिस पद को पाने के लिए हर साल लाखों छात्र – छात्राएं आवेदन करते हैं।
आप Clerk Kaise Ban Sakte Hai, क्लार्क के कार्य क्या होते हैं, क्लर्क बनने के लिए तैयारी कैसे करनी है और इसके लिए क्या योग्यताएं हैं आइए पढ़ते हैं “Clerk Kaise Bane”
Clerk Kaun Hota Hai – क्लर्क किसे कहते हैं ?
किसी संस्थान और सरकारी विभाग में जो कार्यालय का लेखा – जोखा संभालता है, उसे क्लर्क कहते हैं एक क्लर्क सभी कार्यो की Report रखता
है, कार्यालय में होने वाले सभी कार्य की रिपोर्ट हफ्ते में, मासिक या साल के हिसाब से अपने से उच्च अधिकारी को भेजता है।
क्लर्क का कार्य क्या होगा, यह निर्भर करता है कि उस कार्यालय में क्या कार्य हो रहे है, वह कंप्यूटर से संबंधित हो सकते हैं या कोई पेपर वर्क हो सकता है।
Clerk Kaise Bane – क्लर्क बनने के लिए
यदि आप क्लर्क का बनना चाहते हैं, तो संस्थानों द्वारा निकाली गई क्लर्क की भर्ती पर आपको नजर रखना होगा, हर साल कई सरकारी विभागों और संस्थानों में क्लर्क के लिए विज्ञापन जारी करती है।
केंद्र सरकार के सरकारी विभागों में परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें कर्मचारी आयोग चयन किया जाता है राज्य सरकार के सरकारी
विभागों में क्लर्क के पदों की भर्ती के लिए आयोजन “राज्य लोक सेवा आयोग” करता है।
बैंक जैसे संस्थानों में क्लर्क बनने के लिए एसबीआई जैसे ब्रांच क्लर्क के लिए हर साल विज्ञापन छापा करती है इसी तरह रेलवे विभागों में क्लर्क के
पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करती है, जिसमें जिसकी बेहतर योग्यताएं होती है, उनका चुनाव करके क्लर्क पद के लिए चुन लिया जाता है।
केवल सरकारी नहीं बल्कि प्राइवेट सेक्टर में भी क्लर्क की नौकरी पा सकते हैं वह कौन से विभाग है वह आप आगे देखेंगे।
Clerk कितने प्रकार के होते हैं ?
जो सरकारी विभागों और प्राइवेट विभागों में क्लर्क नियुक्त किए जाते हैं, उनके अलग-अलग पद होते हैं यह उस संस्थान और विभाग पर भी निर्भर
करता है कि वहाँ किस पद की आवश्यकता है जिसके आधार पर क्लर्क की नियुक्ति की जाती है उदाहरण के लिए क्लर्क में यह पद होते हैं :
- Lower Division Clerk
- Upper Division Clerk
- Clerk Cum Typist
- Commercial Clerk
- Office Assistant
- Account Clerk
- Billing Clerk
क्लर्क बनने के लिए योग्यताएं :
यदि आप भी क्लर्क बनने का सोच रहे हैं तो, क्लर्क बनने के लिए आपकी योग्यताओं का मेल खाना जरूरी है, तभी आप किसी सरकारी और प्राइवेट विभाग में क्लर्क की नौकरी पा सकते हैं।
क्लर्क बनने के लिए शिक्षण योग्यता : Clerk Banne Ke Liye आपका महाविद्यालय में बारहवीं कक्षा के साथ ग्रेजुएट होना भी जरूरी है, क्युकी आजकल के समय में ग्रेजुएट वालों को अधिक मान दिया जाता है।
यदि आप ग्रेजुएट होने के लास्ट ईयर में है, फिर भी आप क्लर्क पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्लर्क बनने के लिए आयु सीमा : क्लर्क आवेदक की उम्र कम से कम 28 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक तो होनी ही चाहिए, इसके अलावा OBC Category वालों के लिए 3 वर्ष की छूट, SC/ST के लिए 5 वर्ष की छूट और विकलांग वालो के लिए 10 वर्ष की छूट दी गई है।
क्लर्क बनने के लिए कंप्यूटर ज्ञान : किसी सरकारी और प्राइवेट संस्था में क्लर्क की नौकरी पाने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना आज के समय में
सबसे जरूरी है, क्योंकि सभी कार्यालयों में अधिक काम कंप्यूटर से ही लिया जाता है।
SBI Clerk Exam Pattern In Hindi (Pre Exam)
विषय कुल प्रश्न कुल अंंक समय
अंग्रेजी भाषा 30 30 20 मिनिट
संख्यात्मक योग्यता 35 35 20 मिनिट
तार्किक योग्यता 35 35 20 मिनिट
कुल 100 100 1 घंंटा
SBI Clerk Syllabus In Hindi (Main Exam)
विषय कुल प्रश्न कुल अंंक
सामान्य/वित्तीय जागरूकता 50 50
सामान्य अंग्रेजी 40 40
संंख्यात्मक योग्यता 50 50
तार्किक और कंंम्प्यूटर योग्यता 50 50
Clerk Exam Syllabus In Hindi
- सामान्य/वित्तीय जागरूकता
- करंट अफेयकरंट अफेयर्स- भारत और अंतर्राष्ट्रीय
- पुरस्कार और पुरस्कृत
- दिन-प्रतिदिन की घटनाए
- राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य
- नृत्य के रूप
- देश और मुद्रा
- केंद्र और राज्य सरकार
- सरकारी योजनाएं
- राजकोषीय और मौद्रिक नीति
Clerk Ka Kaam – क्लर्क क्या कार्य करता है ?
वैसे तो क्लर्क के बहुत सारे कार्य होते है, जिस संस्था या विभाग में कार्य के हिसाब से क्लर्क की आवश्यकता होती है उसके आधार पर वह क्लर्क को काम देते है, जिसमें यह सब कार्य शामिल हो सकते हैं :
- कंप्यूटर टाइपिंग करना
- काम कर रहे अधिकारियों के लिए मीटिंग और उनका एजेंडा तैयार करना
- फोन कॉल का जवाब देना और संबंधित सभी जानकारी बताना।
- उच्च अधिकारी को रिपोर्ट तैयार करके भेजना।
- तैयार की गयी रिपोर्ट का निरीक्षण करना।
- दफ्तर में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर, मशीन, फैक्स मशीन आदि का रखरखाव करना।
- कार्य का मासिक और सालाना रिपोर्ट दर्ज करना।
Clerk सरकारी विभागों में होने वाली नियुक्ति :
Clerk में सरकारी विभाग के बहुत सारे पद है, जिसमें क्लर्क की नियुक्ति की जाती है आइए देखते है क्लर्क के लिए कुछ सरकारी विभाग :
- रेलवे विभाग
- सीबीआई
- भारतीय चुनाव आयोग
- पुलिस अनुसाधन और विकास ब्यूरो
- कृषि विभाग
Clerk की प्राइवेट विभाग में होने वाली नियुक्ति :
- प्राइवेट बीमा कंपनियां
- प्राइवेट बैंक
- प्राइवेट स्कूल यूनिवर्सिटी और कॉलेज
- सेक्सटरी फोरम
- छोटे दफ्तर और कार्यालय
क्लर्क की तैयारी कैसे करें – Clerk Ki Taiyari
एक क्लर्क बनने के लिए आपके अंदर यह सब स्किल होनी चाहिए, ताकि आप एक क्लर्क बनने योग्य हो सके, क्लर्क बनने के लिए तैयारी कैसे करनी है आइये देखे :
क्लर्क बनने के लिए आपको कंप्यूटर के बारे में ज्ञान होना जरूरी है, इसके लिए डिप्लोमा या बेसिक कोर्स कर सकते हैं।
क्लर्क के एग्जाम में पास होने के लिए करंट अफेयर और रोजाना होने वाली घटनाओं, न्यूज़पेपर, मैगज़ीन पढ़ने होंगे।
क्लर्क की तैयारी के लिए पिछले साल के सिलेबस को रिवीजन कर सकते हैं, जो आपको इस साल के सिलेबस को समझने में सहायता करेंगे।
जो लोग किसी क्लर्क के पद पर पहले से ही कार्य कर रहे हैं, उनसे एक्सपीरियंस पूछ सकते है और सीख सकते है।
Conclusion : क्लर्क पद पर नियुक्ति के लिए आपको उसके एग्जाम के लिए अच्छे से तैयारी करनी होगी, क्योंकि हर साल काफी लोग क्लर्क पद के लिए आवेदन तो करते हैं लेकिन पास नहीं हो पाते।
FAQs About Clerk Kaise Bane :
Q1. बैंक में क्लर्क की सैलेरी कितनी होती है ?
Ans : बैंक में क्लर्क की शुरुआती सेलरी 28000 शुरुआती होती है, जो आगे चलकर 32,000 तक हो जाती है।
Q2. क्या मैं 12वीं के बाद क्लर्क कैसे बन सकता हूं?
Ans : क्लर्क आवेदक का 12वीं कक्षा में पास होने के साथ, ग्रेजुएशन का होना भी जरूरी है, 12वीं के बाद भी आप Clerk नौकरी पा सकते हैं लेकिन छोटे पद पर .
Q3. क्लर्क बनने के लिए कितने पैसे लगते हैं ?
Ans : क्लर्क बनने के लिए ग्रेजुएशन करने का खर्चा और उसके बाद अकाउंटेंसी या डिप्लोमा आदि करने का कुल मिलाकर डेढ़ से ₹3,00,000 का खर्चा क्लर्क बनने में आता है