आज कौन ऐसा व्यक्ति है, जो सरकारी कार्य नहीं करना चाहता, आज भारत के अधिकतर लोग सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं।
क्योंकि सरकारी अधिकारियों को आम नागरिक के मुकाबले काफी पैसा और सुख, सुविधाएं मिलती है, जिसके लिए वह सरकारी अधिकारी बनना चाहते हैं।
जिला का अधिकारी बनने के लिए काफी सारे पद नियुक्त किए जाते हैं जिसमें IAS (आईएस) पद एक बहुत बड़ा पद है आप IAS Kaise Ban
Sakte Hai हैं, इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ? IAS एग्जाम का सिलेबस क्या है और आवेदन कैसे करेंगे ? आइये चरण दर चरण जानते है :
IAS Full Form in Hindi
IAS का फुल फॉर्म होता है “Indian Administrative Service”
I – Indian
A – Administrative
S – Service
IAS को हिंदी में “भारतीय प्रशासनिक सेवा” कहा जाता है।
IAS Officer कौन होता है ?
एक आईएसए अफसर जिला का एक विशेष अधिकारी होता है जो जिले में लागू किए गए नियम, सुविधाएं सभी को देने के लिए जोर देता है।
IAS Officer राज्य में चल रहे प्रशासनिक कार्यों की देखभाल करता है और किसी के साथ अन्याय ना हो, इसके लिए पुरे जिले पर नजर रखता है।
“IAS Officer” यह एक ऐसा पद है, जिसको पाने के लिए आपको UPSC की परीक्षा से गुजरना होता है। UPSC (यानी यूनियन पब्लिक
सर्विस कमीशन) इसके लिए हर साल IAS, IPS और IFS पद की नियुक्ति
के लिए लोग इसके लिए आवेदन करते हैं।
IAS Kaise Bane – आईएएस ऑफिसर कैसे बने ?
यदि आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते हैं तो आप एक IAS अधिकारी बनने के लिए तैयार हो सकते हैं आइए जानते हैं किन चरणों को पार करना होगा जिससे आप इस पद के लिए नियुक्त हो सकते हैं :
#1. 12वीं कक्षा पास करें
IAS Officer के पद में नियुक्त होने के लिए व्यक्ति का 12वीं कक्षा में पास होना जरूरी है, यह बात मायने नहीं रखती की अपने कौन सा सब्जेक्ट या विषय लिया था, यदि आप 12वीं पास है तो आप इस पद के लिए नियुक्त हो सकते हैं।
#2. ग्रेजुएशन पूरा करें
यदि आपको UPSC का एग्जाम देना है, तो आपको किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी होगी, तभी आप एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। ग्रेजुएशन आप किसी भी कॉलेज से कर सकते हैं।
#3. UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई करें
जैसे ही आप ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेते हैं, उसके बाद आप UPSC Exam देने के लिए तैयार हैं। यूपीएससी CSE एग्जाम के एंट्रेंस निकालती
है, जिसमें 3 तरह के और एग्जाम निकाले जाते हैं Preliminary Exam, Main Exam, और Interview
Preliminary Exam : IAS अधिकारी बनने के लिए सबसे पहला एग्जाम Preliminary Exam देना होता है, जिसमे आपको दो तरह के पेपर देने होते हैं General Ability (जनरल एबिलिटी) और Civil
Service Aptitude Test (सिविल सर्विस एप्टीटुड टेस्ट)
About Preliminary Exam :
- Objective Type Questions
- Marks 200 (Each Paper)
- Paper Timing 2 Hours (Each Paper)
- Negative Marking Paper
Main Exam : पहला चरण में एग्जाम देने के बाद मुख्य परीक्षा अब शुरू होती है, यह पहली परीक्षा के मुकाबले थोड़ी कठिन होती है। ज्यादातर छात्र
पहली परीक्षा तो पास कर लेते हैं, लेकिन इसमें फेल हो जाते हैं, ध्यान रखिए आप इस परीक्षा के लिए पहले ही अच्छे से तैयारी कर ले।
इस मैन पेपर में आपको दो तरह के पेपर देने होते हैं, वह पेपर कौन से है इसका पूरा सिलेबस आप आगे देखने वाले हैं, अगर आप यह एग्जाम क्लियर कर लेते हैं, तो आप इंटरव्यू के लिए तैयार है।
Interview : जैसे हम किसी सरकारी अधिकारी में नियुक्त होने के लिए इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न पूछे जाते हैं, वही प्रश्न यहां पर भी पूछे जाते हैं वह सवाल आपको
जनरल नॉलेज, करंट अफेयर और पोस्ट से संबंधित होंगे, यदि आप Interview में सब सही सही जवाब देते हैं और पास हो जाते हैं, फिर आपको आगे ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है।
#4. IAS Traning
अंतिम चरण है Traning आईएस पद पर नियुक्त होने के लिए आपको 21 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है, यह ट्रेनिंग Lal Bahadur Shastri
National Academy Of Administration से आरंभ होती है, और 1 साल के लिए जिला परीक्षण में कार्य करना होता है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद IAS पद के लिए नियुक्त हो जाते है।
IAS के लिए योग्यताएं क्या है ?
IAS Ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए, योग्यता क्या है, आयु सीमा क्या है, इसके आधार पर ही आप IAS ऑफिसर पद में नियुक्त होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के वाले के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, यदि वह फाइनल ईयर में है तब भी वह आवेदन कर सकता है
- आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
- IAS अधिकारी बनने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- अन्य कैटेगरी के लोगों के लिए है जिसमें SC/ST/OBC/General) वाले आते है उन्हें कुछ छूट मिलती है।
Category आयु सीमा छूट
जनरल केटेगरी 32 वर्ष कोई छूट नहीं
OBC केटेगरी 35 वर्ष 3 साल
SC/ST केटेगरी 37 वर्ष 5 साल
विकलांग केटेगरी 42 वर्ष. 10 साल
About Paper Attempt Time :
- For Generals – 6 Time
- OBC/PWD – 9 Time
- SC/ST Category – Unlimited (कोई सीमा नहीं)
IAS Full Syllabus & Exam Pattern In Hindi
Paper No.1
इस पेपर में आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है, जिसमें सभी Objective Type Questions आते हैं, जो इस विषय से संबंधित होंगे :
- Current Affairs
- General Science
- History Of India
- Invormenent
- Indian Polity & Governance
- Indian and World Geography
- Development & Economic
Paper No.2
दूसरा एग्जाम कुल 200 अंकों का होगा और इसमें भी आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है, इस में आने वाले प्रश्न इसे विषय से संबंधित है :
- Problem Solving Or Decision Making
- General Mental Ability
- Comprehension
- Data Interpretation
- Analytical & Logical Reasoning
- Interpersonal Skills Including Communication Skills
IAS Main Exam Syllabus
- Essay
- Indian Heritage & Culture, History & Geography of the World & Society
- Governance, Constitution
- Polity, Social Justice & International Relations
- Technology
- Economic Development, Biodiversity, Security & Disaster Management
- Ethics, Integrity & Aptitude
IAS की तैयारी कैसे करें ?
यदि आपने IAS बनने का विचार कर लिया है, तो आईएएस अधिकारी बनने के लिए एग्जाम की तैयारी कैसे करनी है, ताकि आप उस पद के लिए नियुक्त हो सके।
- NCERT एक ऐसी किताब है, जो आईएएस एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे अच्छा स्तोत्र है।
- UPSC एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न Current Affair से संबंधित होते हैं, आपको लगभग 2 सालों का करंट अफेयर अच्छे से पढ़ ले, जो आपको ज्यादा महत्वपूर्ण लग रहा है उसके नोट्स तैयार कर ले।
- पिछले एक-दो सालों में जो इस पद के लिए नियुक्त हुए थे है, उसमें पूछे जाने प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ें, इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपसे किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
- आपने जो भी अभी तक पढ़ा है, उसे दोहराये रिवीजन करे, इस तरह से आप प्रश्नों को ज्यादा समय तक याद रख सकते हैं।
Best Books For IAS Preparation :
IAS एग्जाम की तैयारी करने के लिए यह किताबे सबसे अच्छी हैं :
- Certificate Physical Geography
- The Oxford school atlas
- History of Modern India
- India’s Ancient Past
- Governance In India By Laxmikanth
IAS Exam Apply कैसे करें ?
यदि आप ऑनलाइन IAS Exam आवेदन करना चाहते हैं, तो सरकार ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in से आवेदन, किसी भी समय कर सकते हैं।
IAS Exam Apply के लिए क्या-क्या चाहिए ?
- Email Id
- Mobile Number
- IAS Application Form Fees
IAS Officer के कार्य :
- आईएएस ऑफिसर जिले के सभी कानूनी मामलों को नोटिस करता है।
- आईएएस अधिकारी जनता और सरकार के बीच बिचोला बन कर काम करता है।
- आपातकालीन स्थिति जैसे बाढ़, तेज आंधी की स्थिति में जिले की सुरक्षा के लिए कदम उठाना IAS Officer का कर्तव्य है।
- IAS Officer जिलों के कानूनी मामले को देखते हुए राज्य बंद और कर्फूय लगवा सकता है।
Conclusion : आज सरकारी अधिकारी तो काफी लोग बनना चाहते हैं, लेकिन बन नहीं पाते जिसके पीछे कारण है सही ढंग से Preperation ना
करना, IAS Kaise Ban Skte Hai इसकी तैयारी कैसे करनी है वह आप यहाँ से सीख सकते है।
FAQs About IAS Officer Kaise Bane :
Q1. आईएएस अधिकारी की सैलरी कितनी होती है ?
Ans : IAS Officer की सैलरी 1,00,000 से लेकर ढाई लाख के बीच होती है, जो अलग-अलग राज्यों में कम ज्यादा हो सकती है।
Q2. आईएएस अधिकारी के कौन – कौन से पद होते हैं ?
Ans: SDO, SDM, CDO, DM, CDO, राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष, विभागीय आयुक्त, बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के सदस्य।
Q3. IAS एप्लीकेशन फॉर्म फीस कितनी लगती है ?
Ans : IAS Application Form भरने के लिए ₹100 से लेकर ₹300 भुगतान राशि देनी होती है।