IG Officer Kaise Bane – आईजी बनने के लिए क्या करें ?

बहुत से लोगों का सपना होता है कि वह किसी पुलिस विभाग में नौकरी करें, क्योंकि पुलिस विभाग में काम करने वालों का रुतबा ही अलग होता है,

उसके साथ अच्छी सैलरी और सुख सुविधाएं भी मिलती है। पुलिस विभाग में एक पद होता है IG Officer का। IG Officer बनना आसान  नहीं है IG ऑफिसर के सर पर बहुत बड़ी जिम्मेदारियां होती है।

यदि आप जानना चाहते हैं कि IG Officer Kaise Bane तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं कि हर एक युवा या छात्र IG Officer Kaise Ban Sakta Hai

IG Officer Kon Hota Hai?

जैसे कई राज्यों में पुलिस विभाग में बहुत से प्रकार के पद होते हैं जैसे DGP, ADGP IPS आदि। उन्ही में एक पद IG Officer का होता है IG Officer का पद पूरे जिले में सबसे बड़ा पद होता है। IG Officer जिले में सेना तैनाती का कार्य करता है

यदि कहीं पुलिस अधिकारियों की जरूरत पड़ती है तो वह IG Officer मुहैया कराता है इस प्रकार से वह राज्य की सुरक्षा के लिए सेना तैनात 

करता है। IG ऑफिसर का पद अंग्रेजो से समय से चला आ रहा है जिसे आज भी पुलिस विभाग में सबसे बड़ा पद माना जाता है।

IG Officer Kaise Bane – आईजी ऑफिसर बनने के लिए क्या करें ?

आईजी पुलिस अधिकारी बनने के लिए पहले आपको आईपीएस ऑफिसर बनना होता है, फिर उसके प्रमोशन के बाद आपको IG Officer का पद मिलता है, इससे यह पता लगता है कि आईजी अधिकारी बनने के लिए 

आप सीधे आईजी ऑफिसर नहीं बन सकते, पहले आपको आईपीएस ऑफिसर बनना होगा।

इसके लिए पहले आपको आईपीएस परीक्षा की तैयारी करनी होगी और जैसे ही आप आईपीएस अधिकारी के लिए नियुक्त हो जाते हैं तब उसके प्रमोशन के बाद आप IG Officer का पद पा सकते हैं।

आईपीएस की यह परीक्षा Civil Service Exam द्वारा आयोजित की जाती है, इस परीक्षा का सिलेबस क्या होता है वह हम आगे जानेंगे।

IG Banne Ke Liye Yogyata – Eligibility Criteria

यदि कोई भी व्यक्ति IG Officer बनना चाहता है तो हर राज्य की सरकार ने पुलिस विभाग के हर पद के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की 

होती है, चलिए जानते हैं आईजी ऑफिसर बनने के लिए शिक्षण योग्यता, आयु सीमा आदि क्या होनी चाहिए

IG Officer बनने के लिए शिक्षण योग्यता :

12वीं कक्षा पास करें : IG Officer Banne Ke Liye आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास कर सकते हैं आप Science, Arts,Commerce कोई भी सब्जेक्ट लेकर 12वीं कक्षा पास कर सकते हैं।

Graduation पूरी करें : 12वीं कक्षा में पास होने के बाद ग्रेजुएट होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हैं।

जैसे ही आप ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको यूपीएससी की परीक्षा का IPS Exam क्लियर करना होता है और अच्छे अंक प्राप्त करने होते हैं, यदि आप 50% से कम अंक प्राप्त करते हैं तो आप IG Officer नहीं बन सकते।

आईपीएस एग्जाम में अच्छे अंक आने पर आपको आईपीएस पद पर नियुक्त किया जाता है और दो पद के प्रमोशन के बाद आपको IG Officer बना दिया जाता है।

IG Age Limit – IG Officer के लिए आयु सीमा 

  • जो सामान्य वर्ग के लोग हैं यदि वे IG ऑफिसर बनना चाहते हैं तो उनकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • OBC कैटेगरी वालों के लिए 21 वर्ष न्यूनतम उम्र और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होती है, लेकिन इसमें 3 साल की छूट होती है।
  • SC/ST वर्ग के लोगों के लिए वही 21 वर्ष न्यूनतम उम्र, अधिकतम 30 वर्ष, लेकिन इसमें 5 साल की छूट मिलती है।

IG Officer Banne Ke Liye Exam :

IG Officer का पद पाने के लिए आपको तीन तरह की परीक्षाओं से गुजरना होता है, यदि आप इन परीक्षाओं में अच्छे अंकों के साथ पास हो जाते हैं तब आप IG Officer पद पाने के लिए तैयार है

1) Preliminary Exam

IG Officer Preliminary Exam Syallbus :

General studies में

  • भारतीय राज्यव्यवस्था
  • विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी
  • भूगोल
  • इतिहास
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • पर्यावरण एवं पारिस्थितिकि
  • अंतराष्ट्रीय सम्बन्ध
  • करेंट अफेयर्स

CSAT में :

  • Comprehension
  • Communication skills & Interpersonal skills
  • Logical reasoning & Analytical Ability
  • Decision-Making & Problem Solving
  • General Mental ability
  • Basic Numeracy
  • Data Interpretation

2) Main Exam

IG Officer Main Exam Syallbus :

Paper 1 – निबंध 250 Marks

Paper 2 – General studies – (250 Marks)

  • भारतीय विरासत और संस्कृति
  • विश्व का इतिहास और भूगोल तथा समाज(

Paper 3 – General studies (250 Marks)

  • शासन व्यवस्था
  • राजनीति
  • संविधान शासन प्रणाली
  • सामाजिक न्याय
  • अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय संबंधों

Paper 4 – General studies (250 Marks)

  • आर्थिक विकास
  • जैव विविधता
  • पर्यावरण
  • सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन
  • प्रोद्योगिकी

Paper 5 – General studies (250 Marks)

  • अभिरुचि
  • सत्यनिष्ठा
  • नीतिशास्त्र

3) Interview

इंटरव्यू में आपसे कुछ बेसिक सवाल किए जाते हैं यह सवाल जनरल नॉलेज, आपके जीवन और आपके पद से संबंधित हो सकते हैं,

इंटरव्यू में बैठे हुए अफसर बहुत पढ़े लिखे होते हैं उनकी हर सवाल के पीछे कोई ना कोई लॉजिक होता है इसेलिए Interview की तैयारी अच्छे से करें सवाल का उत्तर देते समय अपनी बॉडी लैंग्वेज का भी ध्यान रखें और पूरे Confidence के साथ जवाब दें

IG Officer Ke Kaam – आईजी ऑफिसर के कार्य :

  • आईटी ऑफीसर का कार्य राज्य में सुरक्षा बनाए रखना और किसी भी जगह सुरक्षा प्रदान करना होता है
  • IG Officer का कर्तव्य होता है कि वह राज्य के अपराध को कम करने का प्रयास करें .
  • जिले में अपराध कम करना तो सभी पुलिस अधिकारी का कार्य होता हैं लेकिन उन कार्यों का रिकॉर्ड रखना, निरीक्षण करना वह IG Officer अधिकारी ही करता है।
  • IG Adhikari राज्य सरकार से मिल कर और भी बहुत सारे कार्य को संपूर्ण करती है।
  • जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखना, सुरक्षा के सैनिक तैनात करना आईजी अधिकारी ही करता है।

Conclusion : IG Officer बनने के लिए आप आपको आईपीएस पद हासिल करना होता है यदि आप आईपीएस अधिकारी बन जाते हैं इसके बाद  IG Officer बनना मुश्किल नहीं है “IG Officer Kaise Bane” पर पूरी जानकारी सैलरी, चयन प्रक्रिया, योग्यता आदि यहाँ बताई गई है।

FAQs About IG Officer Kaise Bane :

Q1. IG अफसर की सैलरी कितनी होती है ?

Ans : एक  IG Officer की Salary 80,0000 हजार से लेकर 1,25000 के बीच होती है मासिक वेतन के साथ-साथ बंगला, गाड़ी, बिजली घर जैसी मुफ्त सुविधाएं भी मिलती है।

Q2. आईजी ऑफिसर बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है ?

Ans : IG Officer बनने के लिए आपको तीन तरह की परीक्षा देनी होती है प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। इन तीनों परीक्षा में पास होने के बाद आप IG ऑफिसर का पद मिलता है।

Q3. आईजी ऑफिसर बनने के लिए तैयारी कैसे करें ?

Ans : IG Officer की तैयारी के लिए इसकी परीक्षाओं के सिलेबस को समझना होगा, क्योंकि यह सलेबस बहुत मुश्किल होता है, आपको इसके लिए रोज पढ़ना होगा और Revision करनी होगी, तभी आप परीक्षा में पास हो पाएंगे। 

Leave a Comment