lol एक ऐसा शब्द है, जो धीरे धीरे पूरी दुनिया में पोपुलर होता जा रहा है ! आज के समय में लोग इसको अपनी नार्मल जिंदगी में भी यूज़ करने लगे है अगर आप social media का उपयोग करते हो तो आपको पता ही होगा ! जब कोई funny clip देख लेते है, तो लोग emo की जगह LOL का ही अधिक इस्तेमाल करते है आज हम LOL के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी जानेगे !
LOL क्या है ?
LOL का मतलब – हसना, बहुत जोर से हसना, जब भी आप कोई ऐसी चीज़ देख लेते हो ! जिसको देख कर आपको बहुत हसी आती है, और आप न चाहकर अपनी हसी रोक नही पाते हो ! इस प्रक्रिया को ही हम LOL कहते है !
LOL की full form क्या है ?
LOL की फुल फॉर्म Laughing of Loud है – जिसका मतलब होता है जोर से हसी आना !
LOL शब्द किस किस जगह उपयोग किया जाता है ?
LOL शब्द का उपयोग अधिक मात्रा में social media पर ही किया जाता है ! ये शब्द उस वक़्त उपयोग किया जाता है, जब कोई funny movments आपके सामने आते है !
मान लो – आपके दोस्त ने social media पर एक msg किया है, जिसमे कोई funny स्टोरी है ! जब आप उसको देखते है तो आप ऐसे में अपनी हसी को रोक नही पाते है और अपनी हसी को जाहिर करने के लिए LOL का इस्तेमाल करते है !
अपनी ख़ुशी को जाहिर करने के लिए लोग कई प्रकार के emo का इस्तेमाल करते हो, ऐसे में आज कल हद से ज्यादा emo के जगह lol का इस्तेमाल किया जाने लगा है !!