Refurbished Meaning In Hindi

Refurbished शब्द अंग्रेजी शब्द है। जिसका प्रयोग अक्षर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे अमेजॉन, पेटीएम मॉल और फ्लिपकार्ट पर प्रयोग करते हुए आपने भी देखा होगा। आइए अब हम आपको Refurbished Meaning In Hindi के बारे में बात करते हैं।

Refurbished Meaning In Hindi

अंग्रेजी शब्द Refurbished का अर्थ “नया जैसा किया हुआ” या “नवीनीकरण किया हुआ” होता है। इस शब्द के अलग-अलग वर्ग के अलग-अलग अर्थ निकलते हैं। 

यदि कहीं पर Refurbish शब्द का प्रयोग होता है तो इसका मतलब नया करना या नए जैसे करना या नवीनीकरण होता है। लेकिन इसका पास्ट फॉर्म Refurbished का अर्थ “नए जैसा किया हुआ” या “नवीनीकरण किया हुआ” हो जाता है।

आज के समय में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के लिए इस प्रकार के शब्द का प्रयोग अक्षर होता है। क्योंकि सभी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर 1 महीने में आपके प्रोडक्ट को रिटर्न करने की आपके पास सुविधा होती है। ऐसे में हजारों इलेक्ट्रॉनिक आइटम और मोबाइल ग्राहकों के द्वारा रिटर्न किए जाते हैं।

इसके अलावा कई मोबाइल कंपनी के द्वारा भी कुछ डिफेक्ट के साथ आ जाते हैं। उन सभी मोबाइल को Refurbished की श्रेणी में डाल दिया जाता है और उन मोबाइल को सामान्य कीमत से 30 से 50% कम कीमत में भेज दिया जाता है।

क्या Refurbished आइटम खरीदना चाहिए?

यदि आप भी कोई भी वस्तु कम पैसों में खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Refurbished आइटम खरीदना एक बेहतर ऑप्शन होगा। आप आसानी से खरीद सकते हैं। क्योंकि इस प्रकार के उपकरण जो कंपनी के द्वारा रिपेयर किए जाते हैं। और नए जैसे बनाए जाते हैं और Refurbished प्रोडक्ट की आपको वारंटी भी मिलती है। 

Refurbished प्रोडक्ट खरीदने से आप अच्छे खासे पैसे बचा सकते हैं और नए जैसे प्रोडक्ट को चला भी सकते हैं। Refurbished प्रोडक्ट की गारंटी 6 महीने की मिलती है। यदि कोई भी प्रोडक्ट बिना वारंटी के साथ दिया जा रहा है, तो उस प्रोडक्ट को कृपया ना खरीदें। 

निष्कर्ष

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने Refurbished meaning In Hindi के बारे में जानकारी दी है। हमें पूरी उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।

Refurbished का क्या मतलब है ?

Refurbished का मतलब किसी प्रोडक्ट के दिक्कतों को सुधार करके उसका पुनर्निर्माण करना होता है

Refurbished Product अच्छा है या फिर 2nd Hand Product ? 

Refurbished Product सेकंड हैंड प्रोडक्ट के तुलना में बहुत ही अच्छा होता हैं, क्योंकि Refurbished Product कुछ हद तक नए Product के जैसा ही होता है और इसमें हमें 6 से 12 महीने का Warranty भी देखने को मिल जाता है। 

Leave a Comment