जब छात्राएं 12वीं कक्षा पास कर लेते हैं तब उनको यह समझ नहीं आता की वह आगे क्या करें ?
ऐसे में वह एक Civil Engineer बन सकते हैं, सिविल इंजीनियर बनना उनके लिए एक अच्छा विकल्प है। सिविल इंजीनियर कौन होते हैं, Civil
Engineer Kaise Ban Skte Hai, सिविल इंजीनियर की सैलेरी कितनी होती है,Civil Engineer Banne Ke Liye क्या करना होगा ?
Civil Engineer Kaun Hota Hai
एक सिविल इंजीनियर बड़ी-बड़ी इमारतों की रूपरेखा को तैयार करते हैं, जब कहीं रियल स्टेट से संबंधित या कंस्ट्रक्शन से जुड़े हुए कार्य आते हैं, तो सबसे पहले सिविल इंजीनियर हायर किए जाते हैं।
जो इमारतों की रूपरेखा संरचना और डिजाइनिंग तैयार करते हैं, फिर उसके मुताबिक इमारत बनाने का काम शुरू किया जाता है। इमारत के लिए प्लानिंग करना, डिजाइनिंग करना, वर्कर को निर्देश देना यह सभी कार्य एक सिविल इंजीनियर ही करता है।
सिविल इंजीनियर बनने के लिए योग्यता :
- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए आवेदक का दसवीं कक्षा में पास होना जरूरी है।
- कक्षा 12वीं साइंस सब्जेक्ट में केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स ,और मैथ विषय का चयन करना चाहिए।
- अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 12वीं कक्षा में 60% से अधिक अंक का लाना जरूरी है।
- सिविल इंजीनियर बनने के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र होनी चाहिए।
Civil Engineer Kaise Bane – सिविल इंजीनियर बनने के लिए
एक सिविल इंजीनियर बनने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों से गुजरना पड़ता है :
दसवीं कक्षा के बाद डिप्लोमा : सिविल इंजीनियर बनने के लिए आपको दसवीं कक्षा के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज से Civil Engineering में डिप्लोमा कोर्स करना होता हैं जिसमें आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है यह
है Diploma Course 3 साल का होता है, जिसे करने के बाद आप आप Junior Civil Engineer बन जाते हैं।
12वीं कक्षा में साइंस सब्जेक्ट ले : एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपके बारहवीं कक्षा साइंस सब्जेक्ट में अच्छे अंक लाने होंगे और साइंस सब्जेक्ट में बायोलॉजी, केमेस्ट्री, फिजिक्स और मैथ लेना होगा।
एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करें : जब 12वीं कक्षा में अच्छे अंको से पास हो जाते हैं, तो आपको बीटेक में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने होते हैं, यदि आप एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंको से पास हो जाते हैं, तो किसी भी कॉलेज में एडमिशन आसानी से पा सकते हैं।
कुछ राज्यों में एंट्रेंस एग्जाम सीधे तौर पर जारी किए जाते हैं यदि आप वह क्लियर कर लेते हैं तो आप सीधे किसी कॉलेज में एडमिशन ले सकते है लेकिन जो कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम जारी करती है उनकी फीस बहुत अधिक होती है।
बैचलर डिग्री प्राप्त करें : बीटेक 4 साल की पढ़ाई होती है जिसे पूरा करने के बाद आपके पास है बैचलर डिग्री आ जाती है इस पढाई में आपको सिविल इंजीनियर के बारे में बेसिक समझाया जाता है।
Internship पूरी करें : सिविल इंजीनियर का पद पाने के लिए आपके पास एक्सपीरियंस भी होना चाहिए, इसके लिए आप किसी भी Engineering की छोटी – बड़ी कंपनी में इंटर्नशिप पूरी करें।
लाइसेंस और सर्टिफिकेट प्राप्त करें : किसी भी कंस्ट्रक्शन या बिल्डिंग प्रोजेक्ट के लिए वह केवल सर्टिफाइड सिविल इंजीनियर को ही हायर करते हैं, इसके लिए आपके पास लाइसेंस या सर्टिफिकेट होना चाहिए तभी आप एक प्रोफेशनल सिविल इंजीनियर कहलाएंगे।
Civil Engineering Subjects :
- Hydraulic Engineering
- Material Engineering
- Structural Engineering
- Earthquake Engineering
- Urban Engineering,
- Environmental Engineering
- Transportation Engineering
- Geo Technical Engineering
- Coastal Engineering
- Construction Engineering
- Forensic Engineering
- Outdoor Plant Engineering
Civil Engineer बनने के लिए क्या गुण होने चाहिए ?
एक सिविल इंजीनियर बनने के लिए आपके अंदर यह गुण होने चाहिए ताकि आप Civil Engineering का कार्यभार आसानी से संभाल सके :
- अच्छे कम्युनिकेशन स्किल
- टीम मैनेजमेंट
- अच्छी प्लानिंग करना।
- कंप्यूटर ज्ञान होना।
- क्रिएटिविटी दिखाना।
- प्रैक्टिकल नॉलेज।
- जल्दी डिसीजन लेने की समर्था
सिविल इंजीनियर रोजगार की संभावनाएं :
सिविल इंजीनियर बनने के लिए काफी पढ़ाई और काफी पैसे लगते हैं, अब सिविल इंजीनियर की नौकरी कहां मिलेगी ? इन क्षेत्रों में आप सिविल इंजीनियर की नौकरी पा सकते हैं :
सिविल इंजीनियर बनने के बाद आप किसी प्राइवेट कंपनी में ज्वाइन हो सकते हैं।
बढ़िया काम कार्यभार संभालने के बाद आप ठेका भी ले सकते हैं।
सिविल इंजीनियर बनने के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिनमे यह छेत्र शामिल है “
सिविल इंजीनियर बनने के बाद सरकारी क्षेत्रों में नौकरियां :
- ONGC
- PWD
- Electricity Board
- Armed Forces
- NHAI
- Indian Railways
- IOC
- Town Planning
- BHEL
Graduate Courses :
- Master of Science in Sustainable Critical Infrastructure
- Master of Science in Civil Engineering
- Master in Civil and Structural Engineering
- Master in Civil and Environmental Engineering
- Master in Civil and Geological Engineering
- Master in Civil and Architectural Engineering
- Master in Geo-Environmental Engineering
- Master in Civil and Infrastructure Engineering
- Master in Civil and Railway Engineering
Undergraduate Courses :
- Bachelor in Civil Engineering(Hons)
- Bachelor in Building Energy
- Bachelor of Arts in Architectural Technology and Construction Management
- Bachelor in Civil and Environmental Engineering
- Bachelor of Engineering in Civil and Constructional Engineering
- Bachelor of Engineering in Civil and Infrastructure
- Bachelor of Engineering Technology (Civil)
- Bachelor of Technology in Civil Engineering Infrastructural Technology
Best Books For Civil Engineers :
Civil Engineering की तैयारी की लिए यह किताबे सबसे अच्छी है :
Structural Analysis
- Structures: Or Why Things Don’t Fall Down
- Structural Analysis (Hardcover)
- Civil Booster (Handbook of Civil Engineering)
- The Civil Engineering Handbook
- Why Buildings Fall Down
जॉब प्रोफाइल्स सालाना औसत सैलरी (INR)
इंजीनियरिंग तकनीशियन 4-5 लाख
एनवायरनमेंट इंजीनियर 4-5 लाख
रीजनल और अर्बन प्लानर 4-5 लाख
कंस्ट्रक्शन इंजीनियर 5-6 लाख
परिवहन इंजीनियर 4-5 लाख
बिल्डिंग कंट्रोल सर्वेयर 4-5 लाख
क्वांटिटी सर्वेयर 6-7 लाख
साइट इंजीनियर 6-7 लाख
स्ट्रक्चरल इंजीनियर 3-4 लाख
वाटर इंजीनियर 4-5 लाख
इंजीनियरिंग जियोलॉजिस्ट 3-5 लाख
बिल्डिंग सर्विसेज सर्वेयर 4-5 लाख
Best Civil Engineering College :
- Indian Institute of Technology Bombay
- College Of Engineering Pune
- Indian Institute of Technology, Madra
- Delhi Technological University
- Indian Institute of Technology Delhi
- IIT Guwahati
- Indian Institute of Technology Kanpur
- Indian Institute of Technology Kharagpur
- Jadavpur University, Kolkata
Conclusion : Civil Engineering की परीक्षाओं को पास करने के बाद आपके पास समस्या खड़ी होती है कि आप Civil Engineer की नौकरी कहां पा सकते हैं, इसके लिए आपको कहीं छोटे पद पर इंटरनशिप पूरी करे, फिर अपने एक्सपीरियंस के बेस पर नौकरी पा सकते हैं।
FAQs About Civil Engeneer Kaise Bane :
Q1. सिविल इंजीनियर का कोर्स कितने साल का होता है ?
Ans : Civil Engeneer का बैचलर कोर्स होता है जिसकी अवधि 4 साल होती है।
Q2. सिविल इंजीनियर की सैलेरी कितनी होती है ?
Ans : प्राइवेट सेक्टर में सिविल इंजीनियर की शुरुआती सैलरी 25,000 होती, काफी एक्सपीरियंस के बाद वह सैलरी बढ़कर एक लाख के करीब हो जाती है।
Q3. सिविल इंजीनियर बनने में कितना समय लगता है ?
Ans : एक प्रोफेशनल Civil Engineer Banne Ke Liye 4 साल ग्रेजुएशन करने के बाद 2 साल इंटर्नशिप पूरी करनी होती है करीब 6 से 7 साल का समय Engineer बनने में लगता है