आज बीमारी कहां नहीं है हर गांव, हर शहर के घरों में है। हर परिवार में किसी को छोटी बीमारी है तो किसी को बड़ी। उन छोटी – मोटी बीमारियों के लिए हमारे पास दादी मां के घरेलू और देसी नुस्खे हैं, जो इन बीमारियों को ठीक करने में कारगर साबित हुए है।
घरेलू नुस्खे क्या है ?
“घरेलू नुस्खे” वह उपचार या उपाय है जो जिसमें फल, सब्जियां, हल्दी, अजवाइन, लवंग, लाइची, निबूं आदि शामिल हैं और क्युकी यह हर घर की रसोई में उपलब्ध होते हैं इसीलिए इन्हें घरेलू नुस्खे और देसी नुस्खे का नाम दिया गया है।
यह घरेलू नुस्खे प्राचीन समय से चलते आ रहे है।
जिन लोगों को खासी, जुखाम, पेट दर्द या सामान्य रोग जो लोगों को सबसे अधिक होते हैं, उन लोगों के लिए यहाँ हम नानी माँ और दादी माँ के घरेलू नुस्खे की लिस्ट दे रहे हैं,
जहां से आप अपने हिसाब पीड़ित रोग का चुनाव कर सकते हैं और उनके लक्षण, कारण और उपचार जान सकते हैं।
सामान्य रोग के 10 घरेलू नुस्खे की लिस्ट
- पेट दर्द के घरेलू उपचार
- खांसी और सुखी खांसी का घरेलू इलाज
- जुखाम के घरेलू उपचार एवं इलाज
- पथरी के लक्षण व् घरेलु उपचार
- बवासीर के घरेलु नुस्खे
- अस्थमा के घरेलु उपाय
- कान का दर्द दूर करने के घरेलु नुस्खे
- दांत दर्द के घरेलु उपचार
- उलटी के कारण व् रोकने के घरेलु उपचार
- कमर दर्द का कारण व् घरेलु उपचार
घरेलू नुस्खे एवं देसी नुस्खे के फायदे :
- यह देसी नुस्खे आपके शरीर को कोई भी हानि नहीं पहुंचाते, क्योंकि इनमें किसी भी तरह का कोई रसायन नहीं होता।
- घरेलू नुस्खे एक बीमारी का इलाज तो करते ही हैं, साथ में अन्य बीमारियों को भी ठीक करते हैं।
- घरेलू नुस्खे आसानी से हर घर की रसोई में उपलब्ध होते है और यह काफी सस्ते और होते हैं।
- देसी नुस्खे शरीर की के पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में सहायक होते है।
- इस तरह उपचार शरीर के अंदर जीवाणुओ को खत्म करते है।
- शरीर में तुरंत उठने वाले दर्द में घरेलू नुस्खे ही काम आते है।
Conclusion : आज हमने आपके सामने घरेलू उपचारों की श्रेणी आपके सामने रख दी है, यदि आप इनमें से किसी रोग के शिकार है तो उसमें राहत पाने के लिए आप इन नुस्खे को आजमा सकते हैं
> Frequently Asked Questions :
Q1. घरेलू नुस्खे किसके लिए है ?
Ans : घरेलू और देसी नुस्खे हर उस व्यक्ति के लिए है जो सामान्य रोग से पीड़ित होता है इसमें खासी, जुखाम, पेट दर्द, सिर दर्द आदि शामिल है यह बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए अच्छे नुस्खे हैं
Q2. क्या घरेलू नुस्खे हानि पहुंचाते है ?
Ans : घरेलू उपचार, शरीर को किसी तरह की हानि नहीं पहुंचाते यह हमेशा शरीर को के लिए अच्छे ही होते हैं
Q3. घरेलू नुस्खे कितने प्रभावी है ?
Ans : घरेलू नुस्खे हमारे शरीर के लिए बेहद कारगर होते हैं क्योंकि घरेलू नुस्खे में पाए जाने वाले तत्व सीधे आपके शरीर को मिलते हैं यह स्वाद में थोड़े कड़वे हो सकते हैं लेकिन शरीर के लिए काफी अच्छे होते हैं
Q4. घरेलू नुस्खे में शामिल होने वाली सामग्री कौन – कौन सी है ?
Ans : चायपत्ती, लवंग, लाइची,निबूं, छोहडा़, हल्दी, अजवाइन, मेथी, चीनी, लहसुन,प्याज, तुलसी, फिटकिरी आदि
Q5. घरेलू उपचार से कितने समय में राहत मिलती है ?
Ans : घरेलू नुस्खे, शरीर को जल्दी आराम दिला सकते हैं जो कोई दवाई देने में समय ले सकती है