DJ एक ऐसा साउंड सिस्टम है, जिसके साथ कई सारे साउंड व् स्पीकर जुड़े हुए होते है अगर हम आसान शब्दों में कहे तो dj का मतलब ये एक system है जो गाने को Remix करके उसको एक नया रूप दे देता है उसके साथ में यूज़ होने वाले सभी उपकरण को मिलाकर जो सिस्टम बनता है, उसी को DJ कहते है !
इसका उपयोग खास कर किसी पार्टी, क्लब आदि में किया जाता है ! आज के समय पार्टी हो और DJ न चले, ऐसा तो हो ही नही सकता, क्युकी ये शादियों व् पार्टियों में चार चाँद लगा देते है ! जिस कारन लोग अपनी शादियों व् पार्टी में DJ को लगाना जरुरी समझते है !
DJ फुल फॉर्म क्या है ?
DJ की फुल फॉर्म Disk Jocky होती है
DJ काम कैसे करता है ?
DJ कैसे काम करता है, उसको समझने के लिए पहले आपको ये समझना पड़ेगा की DJ पार्ट्स क्या और कैसे काम करते है, तभी आपको पता लग सकता है की DJ कैसे काम करता है ! डीजे 4 प्रोसेस के साथ मिलकर काम करता है,
- Input :
DJ को इनपुट देने के लिए सबसे पहले लेपटॉप से या किसी अन्य डिवाइस के साथ USB व् अन्य DATA CABLE की जरुरत होती है जो गाने को प्ले कर उसे इनपुट करने में मदद करती है गाने प्ले करने का कोई भी डिवाइस हो सकता है जैसे मोबाइल व् लैपटॉप
- Process :
प्रोसेस के जरिये गाने को मिक्स किया जाता है, जिसके चलते कोई भी गाना और भी ज्यादा attractive हो जाता है ! इस प्रक्रिया को ही हम प्रोसेस कहते है !
- Amplyfy :
Amplyfy ऑडियो सोंग में इफ़ेक्ट डाल कर उसमे एक ऐसी जान ला देता है ! जिसको सुन कर लोग झुमने लगते है या फिर यु कही ऑडियो के प्रति और ज्यादा attract हो जाते है ! Amplyfy का उपयोग songs में base और effect लाया जाता है !
- Output :
इनमे वे स्पीकर आते है जो songs की ऑडियो को बाहर निकालने में मदद करते है, इसलिए इनको DJ Box के नाम से भी जाता है , जिसे हम output का नाम देते है !
DJ कितने प्रकार के होते है ?
DJ मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है (1) – Radio DJ (2) – Mobile DJ (3) – Club DJ
- Radio DJ : इसे रेडयो जोकी कहा जाता है और इसके अलावा इसे रेडिओ पर्सनेलिटी के नाम से भी जाना जाता है ! इसका उपयोग FM और Internet Radio Station पर म्यूजिक को प्रसारित करने के लिए किया जाता है !
यहाँ पर रेडियो स्टेशन द्वारा प्लेलिस्ट के अनुसार ही म्यूजिक ट्रैक को चलाया जाता है ! इस प्लेलिस्ट का निर्माण कुछ स्पेसिफिक ऑडियंस की पसंद के अनुसार ही किया जाता है !
- Mobile DJ : मोबाइल डीजे के अंतगर्त वे इंस्ट्रूमेंट आते है अथवा वे व्यक्ति आते है ! जो किसी स्कूल व् कॉलेज या फिर किसी यात्रा के दौरान अपने खुद के स्पीकर और माइक आदि का उपयोग करते है ! इस सामग्री को ही हम मोबाइल डीजे कहते है !
- Club DJ : क्लब डीजे के अंतगर्त वो व्यक्ति आता है जो लोगो के लिए पार्टी, क्लब आदि में म्यूजिक बजाते है ! ये अपनी रचनात्मक के कारन संगीत को REMIX बनाकर क्लब और पार्टीज में रंग जमाते है ! इनके द्वारा बजाये हुए गाने डांस आदि के लिए होते है !
DJ के लिए आवश्यक उपकरण ?
DJ के लिए जरुरी कुछ जरुरी उपकरण है, जो हम निचे बताने वाले है !
- लैपटॉप
- अम्प्लीफायर
- टर्नटेबल डिस्क
- केबल
- एक टेबल आदि !