इंटरशिप का मतलब क्या होता है | Internship का हिंदी अर्थ

आपने भी अक्सर इंटरशिप का मतलब जानने का प्रयास किया होगा। इंटरशिप शब्द का प्रयोग और सर नई नौकरी या विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग के दौरान होता है। इंटरशिप शब्द से इस बात का पता लगाया जा सकता है कि यह शिक्षा से जुड़ा शब्द है। जब किसी भी व्यवसाय से पहले उसकी ट्रेनिंग हासिल की जाती है, तो उसे इंटरशिप के नाम से जाना जाता है।

इंटरशिप का मतलब क्या होता है?

इंटरशिप को हिंदी में “प्रशिक्षिता” कहते हैं। यहां पर परिसीस्ता का मतलब जब भी कोई नौकरी की शुरुआत होती है तो उससे पहले विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के तौर पर कार्यरत किया जाता है। हालांकि यह ट्रेनिंग डिग्री लेते समय प्रदान करवाई जाती है। 

महाविद्यालय में जब कोई भी विद्यार्थी डिग्री लेता है ,तो उस विद्यार्थी को डिग्री के दौरान इंटर्नशिप प्रक्रिया से गुजरना होता है। उदाहरण के तौर पर B.Ed की डिग्री लेते समय आपको टीचिंग की इंटरशिप देनी होती है। 

इंटरशिप शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी शब्द इटर्न से हुई है। जिसका हिंदी में अर्थ कैद होता है। कई लोग इंटरशिप को अनुभव सर्टिफिकेट के तौर पर भी मांगते हैं। इंटरशिप का हिंदी मतलब प्रशिक्षिता होता है। 

इंटरशिप का यदी फायदा देखा जाए तो इंटरशिप जिसके जरिए व्यक्ति को कार्य का अनुभव मिलता है। यह हर कार्य को करीबी से अनुभव करने का एक मौका होता है। इंटरशिप के बाद जॉब मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

इंटरशिप के पश्चात आपके करियर को लेकर स्पष्टता उत्पन्न होती है तथा आपको नए हुनर को सीखने में ताकत पैदा करती है।

इंटर्नशिप किसे कहते है?

Internship एक प्रकार का Training Program है जिसमें आप Job करने से पहले Job के लिए तैयार होते हैं! इंटर्नशिप की मदद से आप किसी Industry या Company में काम करके Practical Knowledge प्राप्त कर सकते हैं।

इंटर्नशिप के लाभ

Job पाने में मदद करती है!
Communication Skill Develop होता है!
Practical Knowledge मिलता है!
पढ़ाई के साथ कमाई करने का मौका मिलता है!
नई-नई चीजें सीखने को मिलती है!
Job Enviroment के बारे में पता चलता है!

इंटर्नशिप को हिंदी में क्या कहते हैं?

इंटर्नशिप को हिंदी में प्रशिक्षुता कहा जाता है।

इंटर्नशिप कितने दिनों का होता है?

इंटर्नशिप आमतौर पर 3 से 6 महीने का होता है।

Leave a Comment