Present Perfect Tense क्या है Rules, Examples and Exercises

Present Perfect Tense में Verb से इस बात का पता चलता है, कि वर्तमान में जो कार्य किया जा रहा था, अभी पूरा हुआ है।

पहचान- चुका है चुकी है चुके हैं चुका हूं, लिया है, दिया है, ई है, यी है, ये है, दा है, इत्यादि

जैसे :-

  • उसने तुम्हें पहचान लिया है।
  • विजय कानपुर जा चुका है।
  • मेरी सहेली लखनऊ पहुंच गई है।
  • मुख्यमंत्री जी भाषण दे चुके हैं।
  • राम कहानी लिख चुका है।

जैसा कि आप इन वाक्यों में देख सकते हैं इन वाक्य में क्रिया के अंत में चुका है, चुकी है, चुके हैं इत्यादि शब्द आए हैं इसीलिए यह सभी वाक्य बताते हैं कि इनमें कार्य हाल ही में पूरा हुआ है इसीलिए यह वाक्य present perfect tense के है।

इसी के साथ अगर आपको present perfect tense की पहचान अंग्रेजी में करनी है तो ऊपर दिए गए वाक्यों के अनुवाद के आधार पर आप पहचान कर सकते हैं। इनमें सहायक क्रिया has और have इसी के साथ मुख्य क्रिया की थर्ड फॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि:-

  • She has recognized you.
  • Vijay has gone to Kanpur.
  • My friend has reached Lucknow.
  • The chief minister has given a speech.
  • Ram has written the story.

Present perfect tense में निश्चित समय के लिए since और अनिश्चित समय के लिए for का इस्तेमाल किया जाता है

Since

  • कल से
  • पिछले रविवार से
  • 2 मार्च से
  • 2016 से
  • शाम से
  • सुबह से
  • जनवरी से
  • बचपन से इत्यादि

For

  • 1 घंटे से
  • लंबे समय से
  • कई महीनों से
  • 1 साल से
  • 1 सप्ताह से
  • 10 दिनों से
  • 5 महीनों से
  • 1 महीने से

Rule Of Simple Sentence

S+Has/Have+V3+O+Other

Example

वह नहा चुका है।
He has bathed.

उसे बुखार आया है।
He has got a cold.

बारिश हो चुकी है।
It has rained.

सीता आगरा पहुंच चुकी है।
Sita has reached agra.

दादी जी पूजा कर चुकी है।
Grandmother has worshipped.

Rule of Negative Sentence

S+has/have+not+v3+o+other

Example

मैंने विनोद को पत्र नहीं भेजा है।
I have not sent a letter to vinod.

पप्पू नहीं जा चुका है।
Pappu has not gone.

बस अभी नहीं आई है।
The bus has not come yet.

राम गांव नहीं गया है।
Ram has not gone to village.

दुकानदार ने मेरे पैसे नहीं लौटाए हैं।
The shopkeeper has not returned my money.

Rule Of Interrogative Sentence

w/h +has/have+s+v3+o+other

Example

क्या तुम विज्ञान पढ़ चुके हो?
Have you studied science?

यहां कौन नहीं आ चुका है?
Who has not come here ?

क्या वह घड़ी खरीद चुका है?
Has he bought a watch?

क्या विजय दिल्ली से नया कंप्यूटर लाया है?
Has vijay brought a new computer from delhi?

क्या तुम परीक्षा पास कर चुके हो?
Have you passed the exam?

Leave a Comment