किसी भी सरकारी पद पर नियुक्त होने के लिए काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, Government Teacher का समाज में अलग पहचान और सम्मान होता है सरकारी अध्यापकों को बहुत बड़ा दर्जा दिया जाता है।
यदि कोई व्यक्ति या महिला पढ़ाने में रुचि रखता या रखती है, तो वह अपना करियर Government Teacher बनकर अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं। Sarkari Teacher Kaise Bane, सरकारी अध्यापक बनने के
लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है, अध्यापक बनने के लिए योग्यता क्या है आइये स्टेप बाय स्टेप पढ़ते हैं।
Sarkari Teacher Kon Hota Hai – सरकारी टीचर किसे कहते हैं ?
Sarkari Teacher राज्य सरकार और केंद्र द्वारा सरकारी स्कूलों में नियुक्त किए जाते हैं, स्कूल में हर कक्षा के अनुसार सरकारी टीचर की नियुक्ति की जाती है उदाहरण के लिए कक्षा 1 से लेकर 5 तक सरकारी टीचर। कक्षा 6
से लेकर 10 तक सरकारी टीचर और फिर 11 से 12 कक्षा तक अलग – अलग कक्षा के लिए अलग अलग Sarkari Teacher की नियुक्ति की जाती है।
Sarkari Teacher Kaise Bane – सरकारी अध्यापक बनने के लिए :
सरकारी टीचर तभी बन सकते हैं जब आपको अध्यापक बनने में रूचि हो और पढ़ाने में मजा आता हो, नहीं तो एक समय ऐसा आएगा जब आपका
मन भर जाएगा। सरकारी टीचर बनने के लिए पहले यह जानना जरूरी है कि सरकारी टीचर कितने प्रकार के होते हैं ताकि आप खुद को उसके लिए तैयार कर सकें :
Sarkari Teacher तीन प्रकार के होते हैं :
- प्राइमरी टीचर (PRT)
- प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक (TGT)
- पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT)
1) प्राइमरी टीचर (PRT) : प्राइमरी सरकारी टीचर वह अध्यापक होते हैं जो बच्चों को पढ़ाते हैं Primary Teacher कक्षा 1 से लेकर 5 कक्षा तक बच्चों को पढ़ाते हैं, बड़े बच्चे के मुकाबले छोटे बच्चों को पढ़ाना मुश्किल
होता है, आप यह ना समझे कि यह आसान होता है, बच्चों को रोजाना होमवर्क देना है, याद करवाना डिसिप्लिन सिखाना, यह सभी काम Primary Teacher करता है।
2) प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक (TGT) : यह दूसरे लेवल के Sarkari Teacher होते हैं, जो कक्षा 6 से लेकर दसवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाते हैं। इन कक्षाओं में वह बच्चे होते हैं जो अपना फ्यूचर डिसाइड करते हैं कि वह आगे क्या बनना चाहते हैं। पढ़ाई के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करना, उन्हें
सही मार्गदर्शन दिखाना, सपनों के लिए उड़ान भरना, इन सभी में प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक उनकी मदद करता है।
जब बच्चों को सही गुइडेन्स मिलती है उन्हें अपना फ्यूचर बनाने में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता।
3) पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT) : यह सरकारी Post Graduate Teacher सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापक होते हैं PGT सरकारी टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन करना जरूरी होता है यह सरकारी अध्यापक
Level 3 के होते हैं जो उच्च शिक्षा प्रदान करते हैं। पोस्ट ग्रेजुएट सरकारी टीचर बनने के लिए अधिक पढ़ाई करनी होती है।
Sarkari Teacher Banne Ke Liye Yogyata :
यदि आपने सरकारी टीचर बनने का विचार कर लिया है तो यह योग्यता एक बार जरूर पढ़नी चाहिए :
- सरकारी टीचर का पद पाने के लिए 12वीं कक्षा पास करनी होती है और ग्रेजुएशन भी करनी होती है।
- ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद BA का कोर्स करना जरूरी है तभी आप Sarkari Teacher बन सकते हैं।
- Sarkari Teacher बनने के लिए CTET एग्जाम क्लियर करना होता है CTET एग्जाम में दो तरह के पेपर देने होते हैं और दोनों पेपर अलग-अलग लेवल के होते हैं यदि आप छोटी कक्षाओं में पढ़ाना चाहते हैं तो आपको लेवल वन का पेपर देना होता है यदि आप 10 कक्षा वाले छात्र को पढ़ाना चाहते हैं तो level-2 का पेपर देना होता है
- वहीं यदि स्टैंर्डड क्लास को पढ़ाना चाहते हैं, तो दोनों पेपर क्लियर करके अच्छे अंको से पास होना होता है।
Sarkari Teacher Banne Ka Process – सरकारी टीचर बनने की प्रक्रिया :
12वीं कक्षा पूरी करें : Sarkari Teacher बनने की प्रकिया 12वीं कक्षा से ही शुरू हो जाती है यदि आपको साइंस सब्जेक्ट में रूचि है तो वह ले सकते है या कॉमर्स ले सकते है, फिर आप उसी सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा पास कर सकते हैं।
ग्रेजुएशन कंप्लीट करें : Government Teacher बनने के लिए आपको ग्रेजुएट होना जरूरी है, क्योंकि आजकल उन्हीं लोगों को अधिक मान्यता दी जाती है जो ग्रेजुएट है। ग्रेजुएशन करने के लिए आप वह सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं जिसमें आपको मन लगता है।
B.ED Course की तैयारी करें : जब आप ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेते हैं तब उसके बाद आपको B.Ed की तैयारी करनी चाहिए और आवेदन फार्म भरना चाहिए। BE.D कंप्लीट करने के बाद आप किसी भी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरकारी टीचर के रूप में पढ़ा सकते है।
CTET या TET योगयता : यह परीक्षा देने के लिए आपको 12वीं कक्षा और ग्रेजुएशन का कंप्लीट होना अनिवार्य है। ग्रेजुएशन में 50% से अधिक अंक होने चाहिए तभी आपको सरकारी टीचर बनने योग्य समझा जाएगा।
BE.D की पढ़ाई में कोशिश करें की अच्छे अंक प्राप्त करें।
Sarkari Teacher Ki Vacancy Kaise Pta Kare :
Government Teacher की वैकेंसी पता करने के लिए आप किसी जॉब पोर्टल को सब्सक्राइब कर सकते हैं इससे होगा क्या जैसे ही कोई राज्य सरकार या केंद्र सरकारी अध्यापक की भर्ती निकालती है तो आपको
नोटिफिकेशन आ जायेगा। दूसरा तरीका आप अपने लिए सरकारी स्कूलों में जाकर पता कर सकते हैं और सरकारी टीचर की नौकरी पा सकते हैं।
Conclusion : सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने से पहले आपको खुद को उस विषय के बारे में गहरी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप छात्राओं को पढ़ाएंगे। इसलिए यदि आप Government Teacher बनने के बारे में सोचते हैं तो अच्छे अंको से कोर्स को पूरा करें। Sarkari Teacher Kaise Bante Hai, इसकी क्या प्रक्रिया होती है आज आपने सीखा है।
FAQs About Sarkari Teacher Kaise Bane :
Q1. सरकारी टीचर की सैलेरी कितनी होती है ?
Ans : प्राइमरी Sarkari Teacher की मासिक सैलरी 40,000 से शुरू होती है जो अलग-अलग राज्यों में कम – ज्यादा हो सकती है और प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक की सैलरी लाख रुपए तक होती है।
Q2. गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होता है ?
Ans : Sarkari Teacher बनने के लिए बैचलर ऑफ एजुकेशन और बी.एड डिग्री प्राप्त करनी होती है और कोर्स में अच्छे अंक प्राप्त करने होते हैं, यदि आप अच्छे अंक प्राप्त करते हैं तो नौकरी मिलने की संभावना अधिक रहती है।
Q3. सरकारी टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें ?
Ans. 12वीं के बाद Sarkari Teacher बनने के लिए अपने मनपसंद सब्जेक्ट का चयन करना होता है, जिसमें आपको रुचि होती है चुने गए सब्जेक्ट में अच्छे अंक प्राप्त करने होते हैं।