व्यक्तिवाचक विशेषण – परिभाषा एवं उदाहरण

इस आर्टिकल में हम व्यक्तिवाचक विशेषण के बारे में जानेगे क्योंकि व्यक्तिवाचक विशेषण हिंदी भाषा मे प्रयोग किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण व्यक्तिवाचक विशेषण है तथा यह आपकी परीक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है अतः इसे ध्यानपूर्वक और अंत तक जरूर पढ़ें, व्यक्तिवाचक विशेषण को हमने आपको उदाहरण के द्वारा समझाने का प्रयास किया है।

व्यक्तिवाचक विशेषण की परिभाषा

ऐसे शब्द जो व्यक्ति वाचक संज्ञा से बनाए जाते हैं तथा संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बताते हैं उन शब्दों को व्यक्तिवाचक विशेषण कहते हैं। 

सामान्य भाषा में कहे तो ऐसे शब्द जो संज्ञा से विशेषण में परिवर्तित हो जाते हैं तथा संज्ञा शब्दों के व्यक्तिवाचक बोध कराते हैं व्यक्तिवाचक विशेषण कहलाते हैं।

जैसे –

  • गुजरात से बना गुजराती।
  • बनारस से बना बनारसी।
  • राजस्थान से बना राजस्थानी।
  • जोधपुर से बना जोधपुरी।
  • पंजाब से गाना पंजाबी।
  • कश्मीर से बना कश्मीरी। 
  • नेपाल से बना नेपाली।

व्यक्तिवाचक विशेषण के उदाहरण

मैं एक गुजराती दोस्त को जानता हूं।

इस वाक्य में गुजराती शब्द का उपयोग किया गया है जो कि एक संज्ञा शब्द गुजरात से बनाया गया है गुजराती शब्द यहां पर संज्ञा की विशेषता हो बता रहा है इस वाक्य में गुजराती शब्द एक व्यक्तिवाचक विशेषण है।

मुझे बनारसी पान बहुत ज्यादा पसंद है।

दिए गए इस वाक्य में बनारसी शब्द का प्रयोग किया गया है जो कि एक संज्ञा शब्द बनारस से बनाया गया है और इस वाक्य में पान की विशेषता बता रहा है अतः बनारसी शब्द एक व्यक्तिवाचक विशेषण का उदाहरण है।

कश्मीरी केसर बहुत महंगा होता है।

ऊपर दिए गए इस वाक्य में कश्मीरी शब्द का प्रयोग किया गया है जोकि संज्ञा शब्द कश्मीर से बनाया गया है और यहां पर संज्ञा शब्द केसर की विशेषता बता रहा है अतः कश्मीरी शब्द व्यक्तिवाचक विशेषण के अंतर्गत आएगा।

मुझे राजस्थानी मिठाई बहुत पसंद है।

इस वाक्य में राजस्थानी शब्द का प्रयोग किया गया है जो कि राजस्थान शब्द से बनाया गया, इस वाक्य में राजस्थानी शब्द मिठाई की विशेषता बता रहा है जो कि एक संज्ञा है अतः राजस्थानी शब्द इस वाक्य में व्यक्तिवाचक विशेषण होगा।

मुझे हैदराबादी बिरयानी बहुत पसंद है।

ऊपर दिए गए इस वाक्य में हैदराबादी शब्द का प्रयोग किया गया है जो कि संज्ञा शब्द हैदराबाद से बनाया गया है और इस वाक्य में बिरयानी जो कि एक संज्ञा शब्द है इसकी विशेषता बता रहा है अतः हैदराबादी शब्द व्यक्तिवाचक विशेषण के अंतर्गत आएगा।

भारतीय खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

दिए गए इस बात का में भारतीय शब्द का प्रयोग किया गया है जोकि संज्ञा शब्द भारत से बनाया गया है जो कि इस वाक्य में संज्ञा शब्द खिलाड़ियों की विशेषता के बारे में बता रहा है अतः इस वाक्य में भारतीय शब्द व्यक्तिवाचक विशेषण का कार्य कर रहा है

Leave a Comment