Daroga Kaise Bane – दरोगा के लिए योग्यता, आयु सीमा, हाइट, सैलरी

इतने लोगों के बीच सरकारी नौकरी पाने की प्रतियोगिता बहुत बढ़ चुकी है, क्योंकि आज सभी लोग सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं

कोई रेलवे में जाना चाहता है कोई डीएम बनना चाहता है तो कोई पुलिस विभाग में जाना चाहता है, आजकल के नौजवान, युवा पुलिस विभाग में जाना अधिक पसंद करते हैं।

पुलिस विभाग में बहुत सारे पद होते हैं जैसे सब इंस्पेक्टर, हवलदार, हेड कांस्टेबल आदि। Daroga Kaise Bane पर सभी जानकारी यहाँ  शेयर की जा रही है।

Daroga Kya Hota Hai – दरोगा किसे कहते हैं ?

दरोगा पुलिस स्टेशन का एक अधिकारी होता है दरोगा सब इंस्पेक्टर और पुलिस उप निरीक्षक होता है पुलिस चौकी का सारा कार्यभार  दरोगा के सिर 

पर होता है। पुलिस स्टेशन में जितने भी पुलिस अधिकारी हवालदार आदि होते हैं उनके कार्यों का निरीक्षण दरोगा ही करता है।

दरोगा पुलिस स्टेशन का मालिक होता है।

Daroga Ke Liye Qualifications :

काफी लोगों का दरोगा बनने का सपना होता है लेकिन वह यह नहीं जानते कि दरोगा बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होती है।

  • दरोगा बनने के लिए दसवीं कक्षा में पास होना जरूरी है।
  • दसवीं कक्षा के बाद 12वीं कक्षा किसी में स्ट्रीम में पूरी करनी होती है।
  • 12वीं कक्षा में पास होने के बाद ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी होती है। Daroga बनने के लिए उमीदवार Graduate होना ही चाहिए।

Daroga Ke Liye Yogyata Kya Hai ?

भारत का नागरिक : दरोगा बनने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

यदि कोई महिला दरोगा बनना चाहती है तो उसका तो वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना चाहिए।

दरोगा बनने के लिए आयु सीमा :

दरोगा बनने के लिए न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के 

लिए 5 वर्ष की छूट होती है और विकलांग वालों के लिए 3 वर्ष की छूट होती है।

Daroga Banne Ke Liye Height :

दरोगा बनने के लिए हर वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग हाइट निर्धारित की गई है आइए जानते हैं दरोगा बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए :

General कैटेगरी वालों के लिए, ओबीसी/SC के लोगों के लिए 168Cm हाइट होनी चाहिए। वहीं यदि कोई महिला दरोगा बनना चाहती है तो उसकी 

हाइट है 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जिसमे SC कैटेगरी, ओबीसी और ST वाले लोग भी शामिल है।

दरोगा बनने की पूरी प्रक्रिया :

जैसा कि मैंने आपको बताया दरोगा तो काफी लोग बनना चाहते हैं, लेकिन वह यह नहीं जानते कि दरोगा बनने की प्रक्रिया क्या है आइये देखते है :

Graduation पूरी करें : Daroga बनने के लिए आप किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज, इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी कर सकते हैं।

आवेदन करें : दरोगा पद पाने के लिए आपको इसकी भर्ती की परीक्षा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है, दरोगा भर्ती  पता करने के लिए किसी जॉब पोर्टल को सब्सक्राइब कर सकते हैं और वहां से 

भर्ती का पता लगा सकते हैं, पुलिस विभाग की हर राज्य में दरोगा पद की भर्ती निकलती रहती है।

परीक्षा के लिए तैयारी करें : अधिकतर छात्र – छात्राएं और युवा परीक्षाओं में फेल हो जाते हैं यदि आप दरोगा बनना चाहते हैं तो आपको परीक्षा के लिए काफी मेहनत करनी होगी, आप यह ना भूले की आपकी तरह बहुत से 

लोग और भी तैयारी कर रहे हैं।

Written Exam : दरोगा बनने के लिए पहले आपको लिखित परीक्षा देनी होती है और इस लिखित परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने होते हैं ताकि आपके दरोगा बनने योग्य समझा जाए।

Physical Test : लिखित परीक्षा में अच्छे अंको से पास होने के बाद फिजिकल टेस्ट होता है जिसमे आपके शरीर की जांच की जाती है और देखा जाता है कि आपको कोई बीमारी तो नहीं।

दरोगा बनने के लिए शरीर दुबला – पतला नहीं होना चाहिए।

Physical Test होने के बाद आपका सीना देखा जाता है और एक लंबी दौड़ लगवाई जाती है।

इन सभी परीक्षाओं को देने के बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और इस मेरिट लिस्ट के आधार पर दरोगा बनने वाले आवेदकों को चुना जाता है और उनका मेडिकल टेस्ट लिया जाता है।

मेडिकल टेस्ट में पास होने के बाद Daroga Traning दी जाती है, ट्रेनिंग पूरी होने के बाद किसी पुलिस चौकी पर नियुक्त कर दिया जाता है।

Daroga Ke Karya – दरोगा क्या कार्य करता है ?

  • पुलिस चौकी का मुखिया ही दरोगा कहलाता है दरोगा का पद बहुत बड़ा होता है चौकी में जो भी Case आता है, तो वह दरोगा की मदद से ही solve किया जाता है,
  • दरोगा के नीचे काम कर रहे पुलिस अधिकारी को निर्देश Daroga ही देता है।
  • अन्य अधिकारियों के कार्य का निरीक्षण करना, दरोगा का कार्य होता है, कुल मिलाकर थाने का सारा कार्यभार Daroga के हाथ में होता है।

Daroga Banne Ke Liye Required Documents :

  • ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट
  • आरक्षण का सर्टिफिकेट (कैटेगरी अनुसार)
  • स्पोर्ट्स कोटा का सर्टिफिकेट (कैटेगरी अनुसार)
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • फोन नंबर
  • सिग्नेचर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट
  • EWS कैटेगरी का सर्टिफिकेट (कैटेगरी अनुसार)

Doroga Banne Ki Tayari Kaise Kare ?

अधिकतर लोग दरोगा बनने में फेल हो जाते हैं जिसमे बड़ा कारण यह होता है कि वे दरोगा बनने के लिए सही ढंग से तैयारी नहीं कर पाते।

  1. दरोगा बनने के लिए आपको बारहवीं कक्षा के बाद ही तैयारी शुरू कर लेनी चाहिए, आप इंटरनेट की सहायता से दरोगा में दी जाने वाली परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड करके, पढ़ना शुरू कर सकते हैं।
  2. आप जानते हैं कि सोशल मीडिया का जमाना चल रहा है दरोगा की तैयारी के लिए आप Youtube Channel देख सकते हैं जहां पर दरोगा बनने की 
  3. तैयारी करवाई जाती है और आपको टिप्स भी दिए जाते हैं कि आपको तैयारी के लिए क्या – क्या कदम उठाने चाहिए।
  4. आप रोजाना जो भी पढ़ते हैं उसे रिवाइज करते रहे, Revision करने से आप प्रश्नो के उत्तर को ज्यादा समय तक याद करके रख सकते हैं।
  5. दरोगा बनने के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट भी ज्वाइन कर सकते हैं।

Conclusion : Daroga का सरकारी पद पाने के लिए आपको लिखित परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक मापदंड का भी ध्यान रखना होता है। तभी आप दरोगा पद के लिए आवेदन कर सकते हैं “Doroga Kaise Bane” इसकी सभी जानकारी हमने आपको प्रदान कर दी है आप  दरोगा बनने की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

FAQs About Daroga Kaise Bane :

Q1. दरोगा की सैलरी कितनी होती है ?

Ans : Daroga एक सरकारी पद होता है, जिसमे दरोगा की मासिक सैलरी 55,000 से लेकर 70,000 के बीच होती है यह तनखा के साथ कई तरह की सुख – सुविधाएं भी मिलती हैं।

Q2. दरोगा बनने के लिए कितनी दौड़ रखी गई है ?

Ans : दरोगा बनने के लिए 28 मिनट में लगभग 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है, यदि इसमें असफल हो जाते हैं तो दरोगा बनने योग्य नहीं समझा जायेगा।

Q3. दरोगा बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना होता है ?

Ans : Daroga बनने के लिए आपको कई प्रकार के एग्जाम देने होते है, जिसमें आपको लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, और मेडिकल टेस्ट देना होता है साथ में ट्रेनिंग भी पूरी करनी होती है। 

Leave a Comment