Patwari Kaise Bane – योग्यता, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा

पटवारी शब्द आपने काफी बार ग्रामीण इलाकों से सुना होगा, क्या आप जानते हैं Patwari Kon Hota Hai, पटवारी क्या कार्य करते हैं ? 

आजकल का हर युवा एक सरकारी नौकरी पाना चाहता है, लेकिन सभी सरकारी नौकरी नहीं हासिल कर पाते, आप पटवारी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, पटवारी बनने के लिए योग्यता क्या है, पटवारी बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है आइये पढ़ते है

Patwari Kaun Hota Hai – पटवारी किसे कहते हैं ?

पटवारी बनने वाले व्यक्ति को जिले के ग्रामीण या तहसील इलाका दे दिया जाता है, जिसका वह भूमि मापन, भूमि की खरीद, बेच और बिक्री आदि का रिकॉर्ड अपने पास रखता है। भूमि का रिकॉर्ड रखने के साथ-साथ वह जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र बनाने पटवारी मदद करता है। 

पटवारी भूमि की खरीद बिक्री के मामले को टवारी देखता है। गांव और तहसील इलाकों में पटवारी को दूसरे नामों से पुकारा जाता है लेखपाल। पटवारी राजस्व विभाग का अधिकारी होता है। 

Patwari Kaise Bane – पटवारी बनने के लिए ?

पटवारी बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विधालय में 12वीं कक्षा में पास होना जरूरी है। 12वीं कक्षा में पास होने के बाद आपके पास डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। कई ऐसे ग्रामीण इलाके है जहा पर 

पटवारी बनने के लिए ग्रेजुएशन का होना जरूरी है, तभी आप पटवारी बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

पटवारी बनने वाले व्यक्ति को लिखित परीक्षा देनी होती है यह लिखित परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित की जाती है। Written Exam में पाँच सेक्शन होते हैं जनरल नॉलेज, क्वांटिटेटिव एप्टीटुड, हिंदी, पंचायतीराज सिस्टम, और कंप्यूटर। 

इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्राओं का चुनाव किया जाता है जो परीक्षा के लिए क्वालीफाई हो चुके हैं। 

Patwari Banne Ke Liye Yogyata – योग्यताएं

शैक्षणिक योग्यता – हम आपको पहले ही बता देते हैं कि हर राज्य में पटवारी बनने के लिए अलग-अलग शिक्षण योग्यता हो सकती है, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक हर राज्य में सामान्य योग्यताएं हो सकती है जो इस प्रकार है .

कक्षा दसवीं और बारहवीं पास  – पटवारी बनने के लिए आवेदक का 10वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे अंकों से पास होना जरूरी है तभी आपको पटवारी बनने योग्य समझा जाएग। 

ग्रेजुएशन पूरी करें : हर राज्य में पटवारी बनने वाले का ग्रेजुएट होना जरूरी नहीं है, लेकिन कई ग्रामीण इलाकों में आपका ग्रेजुएट होना जरूरी होता है। 

Diploma Course – पटवारी का पद पाने के लिए किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 1 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स (DCA, PGDCA) एवं CPCT का सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए। 

भारत का निवासी : Patwari Banne Ke Liye आवेदक का भारत का नागरिक होना चाहिए और उस राज्य का निवासी होना चाहिए, जहा से वह आवेदन कर रहा है। 

पटवारी बनने के लिए आयु सीमा : 

हर राज्य में पटवारी का पद पाने के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है, लेकिन जो अधिकतर राज्यों में आयु सीमा देखी गई है वह इस प्रकार है

Patwari Age Limit : न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 40 वर्ष

अनुसूचित जाति वर्गों के लोगों के लिए 2 से 3 साल का छूट का प्रावधान है। 

पटवारी कैसे बने, की पूरी प्रक्रिया : 

12वीं क्लास पास करें : पटवारी बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से बारहवीं कक्षा पूरी करनी होती है, आप दसवीं कक्षा के बाद Arts, Commerce, Science किसी भी विषय से 11वीं और 12वीं पास कर सकते हैं। 

 ग्रेजुएशन पूरी करें : हर राज्य में पटवारी बनने के लिए ग्रेजुएट होना मेंडेटरी नहीं होता, लेकिन आजकल ग्रेजुएशन करने वाले की वैल्यू ज्यादा है इसलिए आप किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हैं। 

कंप्यूटर कोर्स करें : पटवारी बनने के लिए आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए, इसके लिए डिप्लोमा कोर्स, बेसिक कंप्यूटर कोर्स कंप्लीट करके अपना एक सर्टिफिकेट ले सकते हैं, जो इस बात का सबूत होता है कि आपने कंप्यूटर कोर्स किया हुआ है। 

एग्जाम के लिए आवेदन करें : पटवारी बनने के लिए आपको राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पटवारी पद का चयन करना होता है और परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है। आप आवेदन तभी कर सकते हैं 

जब पटवारी की भर्तियां निकाली जाती है इसके लिए आपको न्यूज़ पोर्टल को सब्सक्राइब करना होगा। 

Written Exam दें : पटवारी बनने के लिए जो परीक्षा दी जाती है उसमे मल्टीपल क्वेश्चन आते हैं यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, जनरल नॉलेज, गणित, साइंस जैसे पांच विषयों में प्रश्न आते हैं इस परीक्षा को करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है। 

पटवारी का पद की तैयारी : जब आप रिटन एग्जाम में अच्छे अंको से पास हो जाते हैं तो आपको पटवारी पद पर बैठने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की मांग की जाती है उसके बाद आपको पटवारी पद पर नियुक्त कर दिया जाता है

सेक्शंस                       कुल अंक      

General Knowledge & Current Affairs  20

Quantitative Aptitude  20

Hindi   20

Computer Knowledge   20

Rural Economy & Panchayati Raj 20

Patwari Syllabus In Hindi : 

  • Hindi 
  • Panchayat System
  • Mathematics
  • General knowledge
  • Computer Knowledge
  • GK And Current Affairs

Patwari Ki Taiyari Kaise Kare ?

ना जाने कितने लोग हर साल पटवारी बनने के लिए परीक्षा देते हैं, और परीक्षा में वही छात्र पास हो पाते हैं जिन्होंने परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत और तैयारी की है चलिए मैं आपको बताता हूं पटवारी बनने के लिए आपको तैयारी कैसे करनी चाहिए : 

  • किसी भी तरह की परीक्षा देने के लिए पहले आपको उस परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह समझना चाहिए। उस सलेबस को छोटे-छोटे पाठ में डिवाइड करके, उसे पढ़ने का एक शेड्यूल बना लेना चाहिए। 
  • यदि आप पहली बार पटवारी बनने के लिए परीक्षा दे रहे हैं, तो पिछले साल की सिलेबस को रिवाइज कर सकते हैं इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि पिछले साल क्या-क्या सवाल पूछे गए हैं और इसे साल क्या बदलाव हो सकते हैं। 
  • परीक्षा की तैयारी के लिए Mock Test देने का प्रयास करें। 

पटवारी के मुख्य कार्य क्या होते है ? 

जब कोई पटवारी पद पर नियुक्त होता है तो उसे एक राज्य का इलाका दे दिया जाता है, जिसका रिकॉर्ड वह रखता है और उससे संबंधित उसे कार्य दिए जाते हैं जैसे :

  • गांव, तहसील की जमीन की खरीद, बेच का रिकॉर्ड रखना। 
  • जमीनी मालिक के नाम में बदलाव करना या जमीन ट्रांसफर करना
  • आय प्रमाण पत्र, विकलांग पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र बनाने हेतु सिफारिश करना
  • फसल बीमा करवाना 

Conclusion : पटवारी बनने की परीक्षाओं में अधिकतर छात्राएं फेल हो जाते हैं। यदि आप पटवारी बनना चाहते हैं तो आपको दसवीं कक्षा के बाद ही सिलेबस को पढ़ना शुरू कर देना चाहिए “Patwari Kaise Bane” पर सभी जानकारी हमने यहां दी है

FAQs About Patwari Kaise Bane :

Q1. पटवारी की सैलरी कितनी होती है ?

Ans. पटवारी पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति की मासिक सैलरी  20,000 से 30,000 के बीच होती है, जिसमे कई प्रकार के भत्ते भी मिलते हैं। 

Q2. पटवारी की तैयारी के लिए कौन से विषय पढ़ना चाहिए कौन सी है ?

Ans : CG GK, सामाजिक विज्ञान, भारत का इतिहास, गणित, हिंदी, इंग्लिश आदि। 

Q3. पटवारी की ट्रेनिंग कैसे होती है ?

Ans : पटवारी की ट्रेनिंग 9 महीने की होती है, यह ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको एक लिखित परीक्षा देनी होती है जिसमें 5 तरह के पेपर देने होते है। 

Leave a Comment