Pilot Kaise Bane – पायलट योग्यता, प्रक्रिया, फीस और सैलरी

बहुत लोगों का सपना होता है कि वह पायलट बने, विमान उड़ाने के लिए लाइसेंस जारी किए जाते जिससे आप कमर्शियल एरोप्लेन और प्राइवेट जेट जैसे विमान उड़ा सकते हैं

यदि आप का भी सपना पायलट बनने का है, तो हम आपको बताने वाले हैं पायलट बनने की प्रक्रिया क्या है, Pilot Kaise Ban Sakte Hai, कितना 

समय लग सकता है। पायलट बनने के लिए पूछे जाने वाले अन्य सवाल जैसे सैलरी, योग्यता सभी बातें जानते है। 

Pilot Kaun Hota Hai – पायलट किसे कहते हैं ?

विमान उड़ाने वाले को पायलट कहते हैं Pilot एक Air Crew Officer होता है जो उड़ान का संचालन करता है और निर्देश देता है। एक पायलट पूरे विमान पर नियंत्रण रखता है और विमान में बैठे सभी मेंबर और अपनी टीम को मैनेज करता है। 

Pilot कितने प्रकार के होते हैं ?

पायलट दो प्रकार के होते हैं :

Commercial Pilot – कमर्शियल पायलट व्यवसायिक उड़ानों का संचालन करते हैं, देश में अधिकतर लोगों के पास कमर्शियल पायलट का लाइसेंस है। 

Air Force Pilot – वे विमान चालक जो भारतीय वायु सेना में भर्ती होते हैं वह एयर फोर्स पायलट कहलाते हैं। एयर फोर्स पायलट बनने के लिए कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ता है। 

Pilot Kaise Bane – पायलट बनने के लिए क्या करें ?

यदि आपको किसी चीज के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, तो वहां तक आप कभी नहीं पहुंच पाएंगे, जहां आप पहुंचना चाहते हैं। 

कुछ बनने के लिए सही गाइडेंस का मिलना बहुत जरूरी है, उसी तरह पायलट बनने के लिए आपको पूरा मार्ग पता होना चाहिए इसके लिए कौन सी पढ़ाई करनी है ? कौन से कॉलेज से करनी है ? यह सामान्य बातें आपको पता होना चाहिए चलिए मैं आपको बताता हूं। 

दसवीं कक्षा पास करें : किसी भी तरह का पायलट बनने के लिए आपका दसवीं कक्षा में पास होना जरूरी है दसवीं कक्षा में आपके 50% मार्क्स होने चाहिए। 

11वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम ले : पायलट बनने का सफर आपका दसवीं कक्षा के बाद ही शुरू हो जाता है, इसलिए आपको 11वीं कक्षा में साइंस सब्जेक्ट का विषय चुनना होता है और 11वीं कक्षा पास करनी होती है। 

12वीं कक्षा में PCM विषय : 12वीं कक्षा में आपको पीसीएम विषय का चुनाव करना होता है और साइंस विषय का ध्यान से अध्ययन करना होता है। यदि आप साइंस को यहीं पर अच्छे से समझ लेते हैं तो आपको 

परीक्षाओं में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्युकी साइंस का सारा बेसिक आपको यहीं पर क्लियर हो जाएग। 

12वीं कक्षा में आपको 50% या 50% से अधिक मार्क्स लाने पर जोर देना होगा, ताकि आप पायलट बनने योग्य हो सके। क्योंकि कम अंको वालों को रद्द कर दिया जाता है

इंग्लिश लैंग्वेज सीखे : पायलट बनने के सपने को साकार करने के लिए आपको इंग्लिश लैंग्वेज अच्छे से आनी चाहिए, इसके लिए आप कोई कोर्स जैसे डिप्लोमा ज्वाइन कर सकते हैं और अपने इंग्लिश भाषा को मजबूत कर सकते हैं। 

पायलट बनने के लिए जरूरी स्किल्स – कोई भी पद पाने के लिए या कुछ बनने के लिए उसकी Skills होना जरूरी है, तभी आप उस काम को अच्छे से कर पाएंगे :

  • ध्यान केंद्रित करने वाला और अनुशासित व्यक्ति होना चाहिए। 
  • टीम मैनेजमेंट के बारे में जानकारी होनी चाहिए  
  • जल्दी निर्णय लेने की समर्था होनी चाहिए। 
  • दिमाग तेज और शरीर पर स्वस्थ होना चाहिए। 
  • मजबूत तकनीकी कौशल वाला व्यक्ति होना चाहिए। 
  • लोगों को गाइड करने का तरीका पता होना चाहिए। 
  • कार्य के प्रति ईमानदार और जागरूक होना चाहिए 

पायलट बनने के लिए क्या योग्यता : 

  • पायलट आवेदक का भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • पायलट बनने के लिए दसवीं कक्षा में पास होना जरूरी है। 
  • कक्षा 12वीं में कुछ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जैसे Chemistry, Math, Phicysis विषय से 12वीं पास करनी होगी। 
  • शरीर स्वस्थ होना चाहिए, किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए। 
  • आंखों की रोशनी सही होनी चाहिए। 
  • विदेशों में पढ़ने के लिए IELTS, TOEFL में अच्छे अंक होना आवश्यक हैं। 

पायलट बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?

कुछ भी बनने के लिए एक आयु सीमा निर्धारित की जाती है, वैसे ही पायलट बनने के लिए पायलट आवेदक की न्यूनतम उम्र 16 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए। यदि पायलट आवेदक 16 साल से कम का है, तो वह पायलट बनने के लिए आवेदन नहीं कर सकता। 

पायलट बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए ?

कमर्शियल पायलट और एयर फोर्स पायलट बनने के लिए कम से कम 5 फुट हाइट होनी ही चाहिए, उससे कम हाइट वाला व्यक्ति आवेदन में रद्द कर दिया जाएगा। 

पायलट बनने के लिए टिप्स – 

इंटरनेट पर आपको पायलट बनने के बहुत सारे टिप्स मिल जाएंगे, उनका फायदा तभी है जब आप उन पर अमल करेंगे, कमर्शियल पायलट बनने और भारत वायु सेना में भर्ती होने के लिए, हमारे द्वारा दिए जाने वाले यह महत्वपूर्ण टिप्स आप अपना सकते हैं :

  • पायलट बनने के लिए बैचलर डिग्री को प्राप्त करे 
  • विमान उड़ान का एक्सपीरियंस हासिल करें। 
  • पायलट बनने के लिए लाइसेंस के लिए अप्लाई करें। 
  • 11वीं कक्षा के बाद ही पायलट बनने की तैयारी शुरू कर दें। 
  • Student Pilot लाइसेंस के लिए आवेदन करें। 
  • Private और Commercial पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करें। 
  • पायलट पद पर काम कर रहे व्यक्तियों से एक्सपीरियंस ले। 
  • शरीर को फिट रखने की कोशिश करें और मानसिक एकाग्रता को तेज करें। 

आपने जान लिया है कि पायलट बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए, चलिए अब जानते हैं कि पायलट बनने के लिए आवेदन कैसे करना है 

आवेदन प्रक्रिया – जब आप 12वीं कक्षा पास कर लेते हैं तो सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में दाखिले शुरू हो जाते हैं आप कहीं पर भी कैंडिडेट के रूप में फार्म भर के जमा कर सकते हैं। 

  • इसके बाद छात्राओं को परीक्षा में एंट्री लेने के लिए आमंत्रित मेल भेजा जाता है। 
  • प्रदर्शन पूरा होने के बाद उन्हें BA इन हिस्ट्री में एंट्री मिलती है। 
  • इसमें आपको कुछ शुल्क भुगतान करता है, जो अलग-अलग राज्यों में कम ज्यादा हो सकता है। 
  • इसके बाद अपना आवेदन पत्र जमा करके, किसी भी प्राइवेट संस्था में बारहवीं कक्षा के अंक पर आराम से एडमिशन ले सकते हैं। 

पायलट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज :

पायलट बनने का आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, आवेदन करने से पहले यह जांच लें कि आपके पास यह सभी Required Documents होने चाहिए, तभी आप आवेदन की प्रक्रिया में सफल हो पाएंगे :

  • 10+2 मार्कशीट
  • अंडर ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पासपोर्ट फोटोकॉपी
  • वीजा
  • अपडेट किया गया रिज्यूमे
  • LOR
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस

भारत में पायलट ट्रेनिंग सेंटर – 

  1. एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन एकेडमी, इंदौर
  2. ब्लू डायमंड एविएशन, पुणे
  3. एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग, दिल्ली
  4. इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एविएशन, नई दिल्ली
  5. इंडियन एविएशन एकेडमी, मुंबई

बेस्ट भारतीय कॉलेज – 

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी
  • बॉम्बे फ्लाइंग क्लब
  • राजीव गांधी एकेडमी ऑफ एविएशन टेक्नोलॉजी 
  • मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब
  • राष्ट्रीय उड़ान प्रशिक्षण संस्थान
  • अहमदाबाद एविएशन एंड एरोनॉटिक्स लिमिटेड
  • सीएई ऑक्सफोर्ड एविएशन अकादमी
  • इंडिगो कैडेट प्रशिक्षण कार्यक्रम 
  • सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान
  • पुडुचेरी ठाकुर कॉलेज ऑफ एविएशन
  • गवर्नमेंट फ्लाइंग क्लब 
  • ओरिएंट फ्लाइंग स्कूल
  • उड्डयन और विमानन सुरक्षा संस्थान 

एक पायलट बनने के बाद आप इन क्षेत्रों में काम कर सकते हैं, पायलट फील्ड में आपको बहुत सारी सुख – सुविधाएं और अच्छी सैलरी भी मिलती है :

  1. Air India
  2. IndiGo
  3. Air Asia
  4. Spice Jet
  5. Air India Charters Ltd
  6. Alliance Air
  7. India Jet Airways
  8. Air Costa

Conclusion : अपने पायलट बनने के सपने को साकार करने के लिए दसवीं कक्षा के बाद ही पायलट बनने की तैयारी करने में लग जाए, पायलट के छेत्र में और आगे बढ़ने के लिए ट्रेनिंग सेंटर ज्वाइन कर सकते हैं,और वहां से ट्रेनिंग का एक्सपीरियंस ले सकते हैं। 

FAQs About Pilot Kaise Bane :

Q1. पायलट बनने में कितना खर्चा आता है ?

Ans : इस महंगाई के दौर में आज के समय में पायलट बनने में कम से कम 20 से 25 लाख रुपए का खर्च आता है और यह निर्भर करता है कि आप किस संस्थान में ट्रेनिंग ले रहे हैं। 

Q2. एक पायलट की कितनी सैलरी होती है ?

Ans : कमर्शियल पायलट की मासिक तनख्वाह 80 हजार से शुरू होती है और डेढ़ लाख तक जाती है और एयरफोर्स पायलट की सैलरी 5 लाख से शुरू होती है और आठ लाख तक जाती है। 

Q3. क्या 12वीं कक्षा के बाद पायलट बन सकते हैं ?

Ans : जी बिल्कुल बारहवीं कक्षा के बाद भी आप पायलट बन सकते हैं, लेकिन आपकी उम्र 16 साल से अधिक होनी चाहिए। 

Leave a Comment