Future Tense क्या है परिभाषा, Usage और उदाहरण

भविष्य काल (Future tense) : भविष्य में होने वाली क्रियाओं को भविष्य काल कहा जाता है। दूसरे शब्दों में कहें तो क्रिया के जिस रूप में काम का आने वाले समय में करना या होना प्रकट होता है, उसे भविष्य काल कहा जाता है। जैसे कि –

वह कल घर जाएगा।
He will go home tomorrow.

हम सर्कस देखने जाएंगे।
We will go to see the circus.

भविष्य काल के भेद

  • Future indefinite tense
  • Future continuous tense
  • Future perfect tense
  • Future perfect continuous tense
  • Future indefinite tense

पहचान- ता, ती, ते के बाद गा, गी, गे का इस्तेमाल किया जाता है।

Rule of simple sentence

S + Will/Shall + Verb -1 + O +Others

मैं चाय पियूँगा।
I will take tea.

Rule of negative sentence

S + Will/shall + not + Verb -I + O+Others

वह पक्षियों को नहीं मारेगा।
He will not kill the birds.

Rule of interrogative sentence

W/H + Will/shall + S + V1+ O +Others

क्या तुम कल यहां आओगे?
Will you come here tomorrow?

Future continuous tense

इस काल का प्रयोग ऐसी घटना या कार्य के लिए होता है, जो भविष्य में जारी रहता है।

पहचान – रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा होगा इत्यादि शब्द अंत में आते हैं।

Rule of simple sentence –

S + Shall / Will + be + Verb-ing + O + Others

राज चाय पी रहा होगा ।
Raj will be taking tea.

Rule of negative sentence –

S + Shall / Will + not + be + Verb-ing + O+ Others

लड़के क्रिकेट नहीं खेल रहे होंगे।
The boys will not be playing cricket.

Rule of interrogative sentence –

W/H + Shall / Will + S + be + Verb-ing + O + Others

क्या प्रिया रेडिओ सुन रही होगी?
Will Priya be listening to Radio?

Future perfect tense

इस काल में दो कार्यों का वर्णन किया जाता है, पहले समाप्त होने वाले कार्य future perfect tense में आते हैं, जबकि दूसरा समाप्त होने वाला कार्य present indefinite tense मैं इसका प्रयोग किया जाता है इसीलिए इस टेंस में किसी कार्य के खत्म होने का समय भी दी जाता है

पहचान – चुकेगा, चुकेगी, चूकेंगे, चुकूँगा इत्यादि शब्द का अंत में प्रयोग किया जाता है।

Rule of simple sentence-

S + shall / will + have + V-III + O+Other

वह शाम तक जयपुर पहुंच चुका होगा।
He will have reached jaipur by evening.

Rule of negative sentence

S + shall / will + not + have + V-III + O+Other

तुम्हारे जाने से पहले राम पत्र नहीं लिख चुकेगा।
Ram will not have written a letter before you go.

Rule of interrogative sentence

W/H + shall / will + have + S+ V-11! + O +Other

कौन सा पेपर छूट गया होगा?
Which will have paper left?

Future perfect continuous tense

इस काल से हमें इस बात का का पता चलता है कि जो काम भविष्य में किसी निश्चित समय से शुरू होगा वह कुछ समय तक होता ही रहेगा।

पहचान- रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, ता रहेगा, ती रहेगी, ते रहेंगे, ता रहूंगा, इत्यादि शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

Rule of simple sentence

S + Shall/Will + have + been +V-ing +O +Since /For + Time

वह 2 घंटे से खेल रहा होगा।
He will have been playing for two hours.

Rule of negative sentence

S + Shall /Will – not + have + been + V-ing +O +Since /For + Time

वे 4 साल से खाना नहीं बना रहे होंगे।
They will not have been cooking since 4 years.

Rule of interrogative sentence

W/H + Shall/Will + S +have + been +V-ing +O +Since /For + Time

क्या मैं तुम्हें 12:00 बजे तक पढ़ाते रहूंगा?
Shall I have been teaching you by 12 o’ clock?

Leave a Comment