आज इस आर्टिकल के माध्यम से जो है Online Ration Card Download Kaise Kare, राशन कार्ड डाउनलोड करने का तरीका क्या है, राशन कार्ड डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका क्या है चलिए
स्टेप बाय स्टेप जानते हैं E – Ration Card Download Kaise Kiya Jata Hai
यदि किसी का राशन कार्ड खो गया है या किसी वजह से डैमेज हो गया है तो आप बहुत आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से अपना Ration Card Download कर सकते हैं। पहले यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी लेकिन आज के समय में आप किसी भी राज्य में रहते हो, आसानी से ऑनलाइन E Ration Card Download कर सकते हैं।
ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा खाद्य विभाग से मिलती है। कई परिस्थतियो में धारक अपना डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं ऐसी में वो ऑनलाइन Duplicate Ration Card Apply कर सकता है।
डुप्लीकेट राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए आप राशन कार्ड के नंबर से कर सकते हैं।
E Ration Card Download Online – ई राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
Step#1. ई – राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए NFSA की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होता है जैसे ही आप NFSA ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे वहां से आपको nfsa.gov.in का Link मिलता है उसे ओपन करना होता है।
Step#2. जब आप nfsa.gov.in का होम पेज खोलते हैं फिर राशन कार्ड वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना होता है। उसके बाद राशन कार्ड डिटेल स्टेट पोर्टल पर क्लिक करना होता है।
Step#3. स्टेट पोर्टल की डिटेल खुलने के बाद अपने राज्य का नाम सिलेक्ट करना होता है आप जिस राज्य में रहते हैं उसका नाम सेलेक्ट करें उदाहरण के लिए यदि आप पंजाब में रहते हैं तो पंजाब राज्य को चुने। यदि आप किसी दूसरे राज्य का नाम चुनते हैं तो राशन कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
Step#4. अपने स्टेट का चुनाव करने के बाद आपको अपने जिले को चुनना होता है कि आप कौन से जिले में रहते हैं। आपके सामने जिलों की सूची आ जाएगी अपने जिले का चुनाव करके आगे बढ़े।
Step#5. जब आप जिले का चुनाव कर लेते हैं तो आपको यह चुनाव करना होता है कि आप ग्रामीण इलाके में रहते हैं या शहर इलाके में। इस क्रिया को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में से किसी एक को चुनना होता है।
ग्रामीण क्षेत्रा वाले रूरल का चयन करें और शहरी क्षेत्र वालों को अर्बन को सिलेक्ट करना है।
Step#6. जब आपने छेत्र का चुनाव कर लेते हैं उसके बाद अपने ब्लॉक का चुनाव करना होता है आपके जिले के अंदर जितने भी ब्लॉक है उनकी सूची आपके सामने आ जाएगी, आपको किसी एक ब्लॉक को चुन लेना है।
Step#7. फिर आपको अपनी ग्राम पंचायत का चुनाव करना होता है यदि आपने ग्रामीण क्षेत्रों का चुनाव किया है तो उसके अंदर जितने भी ग्राम पंचायत है उन सभी की लिस्ट आपके सामने आ जाती है उनका चुनाव करें और आगे बढ़े।
Step#8. ग्राम पंचायत का चुनाव करने के पश्चात उस में जितने भी गांव आते हैं उनकी सूची आएगी फिर किसी एक गाँव को सिलेक्ट करें।
Step#10. आगे का पेज खोलने के बाद आपको राशन कार्ड के नामों की सूची दिखेगी। उस ग्राम पंचायत में जितने लोग के भी राशन कार्ड बने होंगे उन सभी की सूची दिखाई देगी। उनमें से अपने नाम को चयन करना है। यदि आपको अपना राशन कार्ड नंबर याद है तो उसे भी पता लगा सकते हैं।
अब राशन कार्ड डाउनलोड करें : जब आप अपने Ration Card का चयन कर लेते हैं तो नीचे प्रिंट का ऑप्शन आता है उस पर क्लिक करके, यदि आपके पास उपलब्ध प्रिंटर रहता है तो साथ में ही उसका प्रिंट निकाल सकते हैं नहीं तो सेव करके बाद में निकलवा सकते हैं।
Conclusion : हमें पूरी उम्मीद है कि अपना ऑनलाइन Ration Card Kaise Download Karte Hai आप जान गए होंगे, राशन कार्ड के नंबर की सहायता से अपने Ration Card का चुनाव करके फिर उन्हें Print कर सकते हैं।
FAQs About Ration Card Download Kaise Kare :
Q1. राशन कार्ड कौन डाउनलोड कर सकता है ?
Ans : किसी भी राज्य का व्यक्ति ऑनलाइन के माध्यम से अपना Ration Card Download कर सकता है, वह अपने मोबाइल फोन की सहायता से राशन कार्ड निकाल सकता है इसके लिए कोई परमिशन नहीं लेनी पड़ती।
Q2. राशन कार्ड प्रिंट आउट कैसे निकाले?
Ans : किसी भी Ration Card का प्रिंट आउट निकालने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट epds.(state name).gov.in पर विजिट कर सकते हैं और अपना पेज खोल कर राशन कार्ड नंबर डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Q3. राशन कार्ड नंबर क्या होता है?
Ans : हर एक Ration Card का एक यूनिक कोड होता है और हर राज्य में से अलग-अलग सीरीज चलती है। यदि आपके पास Ration Card है तो उसमें 12 से 18 अंकों का राशन कार्ड नंबर लिखा होगा।