आज हम बहुत महत्वपूर्ण विषय पर बात करने वाले हैं जिसे हम CA यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट के नाम से जानते हैं।
CA कौन होता है CA का फुल फॉर्म क्या है CA बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ऐसे ही बहुत सारे सवाल जो आपके मन में उठ रहे होंगे, हम उनके जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे तो आइए शुरू करते हैं।
CA (सीए) का फुल फॉर्म क्या है ?
CA (सीए) का फुल फॉर्म होता है Charted Accountant
- C – Charted
- A – Accountant
CA का क्या मतलब होता है ?
CA यह एक ऐसा प्रोफेशनल कोर्स है जिसमें अकाउंट, फाइनेंस, टैक्स, मनी मैनेजमेन्ट, प्लानिंग आदि से संबंधित कार्य शामिल होते हैं। इसके साथ बिजनेस ग्रोथ की प्लानिंग, बजट ऑडिटिंग करना भी CA के अंदर आता है।
जो लोग अकाउंट में रुचि रखते हैं उनके लिए CA सबसे अच्छा कोर्स है, क्योंकि अगर आप इसमें एक बार मेहनत कर लेते हैं और पोस्ट मिल जाती है तो आप बहुत भाग्यशाली होंगे। CA की पोस्ट पाना बहुत सम्मान वाली बात है।
क्या चार्टर्ड अकाउंटेंट कोई भी बन सकता है ?
बहुत से स्टूडेंट और लोगों को यह सवाल रहता है कि वह चार्टर्ड अकउंटेंट बन सकते है की नहीं, क्युकी उन्होंने कोई दूसरी स्ट्रीम ली होती है तो उनके लिए हम आपको बता दे की आपने कोई भी स्ट्रीम ली हो फिर चाहे वह Arts, Science, Commerce, Medical या कोई अन्य स्ट्रीम।
आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकते है।
आप CA (सीए) कैसे बन सकते हैं ?
जैसा कि मैंने कहा यदि आप अकाउंट सब्जेक्ट में रुचि रखते और खुद को चार्टर्ड अकाउंटेंट बनते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आप घबराए नहीं हम इसका प्रोसेस शेयर करने वाले हैं।
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए क्या जरूरी है ?
CA (सीए) बनने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है। आइए इसके बारे में थोड़ा और जानते हैं।
- एंट्रेंस एग्जाम के लिए आप दसवीं के बाद ही अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि यह एग्जाम आपको 12वीं पास होने के बाद ही देना होता है उससे पहले नहीं।
- सीए बनने के लिए आपका 12 वीं पास होना कंपलसरी है।
- आपके 12वीं में कितने परसेंट आए हैं यह मायने नहीं रखता। आपको बस 12वी पास होना चाहिए, फिर आप एंट्रेंस एग्जाम के लिए देने के लिए एप्लीकेबल हो सकते हैं।
CA (सीए) क्या काम करता है ?
CA एक वित्तिय सलाहकार और एक फाइनैंशल प्लानर होता है जो टैक्स से संबंधित सभी कामों को देखता है और अकाउंट मैनेज करना, बजट मैनेज करना, टैक्स ऑडिट करना आदि। चार्टर्ड अकाउंटेंट एक बहुत ही बड़ी पोस्ट है जैसे इंजीनियर या डॉक्टर की होती है।
CA का कोर्स कहां से और कैसे करें ?
सीए का कोर्स करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट(ICAI) The Institute of Chartered Accountants of India पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। फिर आपको फाउंडेशन कोर्स के लिए अप्लाई करना होता है।
सीए बनने के लिए आपको तीन तरह की परीक्षाओं से गुजरना होगा, यदि आप इस तीनों परीक्षा में अच्छे अंको से पास हो जाते हैं तो अब आप CA बनने के लिए तैयार है। आइये जानते है वह तीन एग्जाम कौन से है और उसकी फीस कितनी होती है :
#1. CPT Exam
CPT का फुल फॉर्म है Common Proficiency Test. इस एग्जाम की तैयारी आप 10वी के बाद ही शुरू कर सकते हैं। लेकिन परीक्षा 12वीं के बाद ही देना होता है।
CPT Exam Full Syllabus :
A) Fundamentals of Accounting (60 Marks) 18 Passing Marks
B) Mercantile Law (40 Marks) 12 Passing Marks
C) General Economics (50 Marks) 15 Passing Marks
D) Quantitative Aptitude (50 Marks) 15 Passing Marks
Registration Fee – Rs. 9,000
#2. IPPC Exam
IPPC का फुल फॉर्म होता है Integrated Professional Competency. यदि स्टूडेंट के ग्रेजुएशन में 50% से अधिक परसेंट है, तो वह बिना CPT Examके पीपीएस करने के लिए एप्लीकेबल हो जाता है।
IPPC Exam Full Syllabus :
- Accounting
- Business Laws, Ethics and Communication
- Cost Accounting and Financial Management
- Taxation
- Advanced Accounting
- Auditing and Assurance
- Information Technology and Strategic Management
Registration Fee – Rs.15,000
#3. CA Final Exam
दो एग्जाम क्लियर करने के बाद अब बारी आती है Apprentice Traning की, जो 3 साल की होती है फिर उसके 6 माह पहले आप फाइनल परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं आखरी परीक्षा में यदि वह पास हो जाता है तो ICAI उसके लिए मेंबर को चुनती है।
CA Final Exam Full Syllabus :
- Financial Reporting.
- Strategic Financial Management.
- Advanced Auditing and Professional Ethics.
- Corporate and Economic Laws.
- Strategic Cost Management and Performance Evaluation.
- Risk Management.
- Financial Services and Capital Markets.
Registration Fee – Rs. 22,000
CA में फीस कितनी लगती है ?
वैसे तो हम हंड्रेड परसेंट सही नहीं बता सकते कि यह CA करने में कितनी फीस लगती है क्युकी अलग-अलग कॉलेज में भिन्न-भिन्न फीस लगती है
लेकिन एक अनुमान और डेटा के मुताबिक CA में 2 लाख से 4 लाख का खर्चा आता है। जिसमें तीनों तरह के एग्जाम शामिल होते हैं जो आपने अभी ऊपर पढ़ा है।
CA बनने के बाद कौन से डिपार्टमेंट में काम कर सकते हैं ?
- Finance Companies
- Private and Public Sector Banks
- Pvt Limited Companies
- Patent Firms
- Legal Firms
- Auditing Firms
- Investment Houses
- Stockbroking Management
- Portfolio Management Companies
CA करने के लिए बेस्ट कॉलेज की लिस्ट :
- Shree Ram College Of Commerce(Delhi)
- Loyola College (Chennai)
- St. Xavier’s College (Mumbai)
- Christ University (Bangalore)
- Narsee Monjee College of Commerce and
- Economics (Maharashtra)
- Hansraj College (Delhi)
- Lady Shree ram College for Women (New Delhi)
- Hindu College University (New Delhi)
- Madras Christian College (Chennai)
- Stella Maris College (Chennai)
Frequently Asked Questions :
Q1. सीए बनने में कितना समय लगता है ?
Ans : सीए बनने में 5 साल लगते हैं इसमें होने वाले एग्जाम तीन भागों में विभाजित किया गया है CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, आर्टिकलशिप और CA फाइनल। यदि स्टूडेंट बहुत होशियार है और लगन से पढ़ता है तो वह 4 साल में ही CA बन सकता है।
Q2. सीए में कौन से सब्जेक्ट शामिल होते हैं ?
Ans : यदि दसवीं के बाद आप 11वीं और 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम ले लेते हैं तो बहुत अच्छा है, क्योंकि इसमें शामिल सब्जेक्ट आपकी काफी मदद करते हैं CA में Accounting, Audit, Management accounting, Corporate law, Business economics, Capital market, Logical reasoning, Business mathematics आदि सब्जेक्ट शामिल है।
Q3. भारत में सीए की सैलरी कितनी है ?
Ans : सीए बनने के बाद पद के मुताबिक सैलरी रखी जाती है और हर जगह थोड़ी अलग – अलग हो सकती है :
Accounts Clerk Rs. 2,50,000
Taxation/Internal Rs.3,50,000
Advisory Forensic Rs.3,00,000
Auditing CEO (Chief Executive) Rs.5,00,000
CFO (Chief Finance Officer) Rs.5,00,000