Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur Kaise Jaye – बागेश्वर धाम कैसे जाएँ पूरी जानकारी

यदि आप घर पर बैठे-बैठे बोर हो चुके हैं और कामकाज से तंग आ चुके हैं तो थोड़ा रिलैक्स करने के लिए आप कहीं घूमने जा सकते हैं। अपने परिवार और यार दोस्तों के साथ जाने के लिए “Bageshwar Dham Sarkar

जाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है लाखों की संख्या में हर साल लोग जाते है और अपना तन – मन पवित्र करके आते हैं। 

ऐसा कहा जाता है कि Bageshwar Dham Sarkar Mandir में मांगी हुई हर मन्नत पूरी होती है और भगवान आपके सारे दुख हर लेता है। यह Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur मध्यप्रदेश राज्य में स्थित है 

जो एक प्रचलित तीर्थ स्थल है Bageshwar Dham Sarkar Mandir बाला जी का सुप्रसिद्ध मंदिर है। 

चलिए मैं आपको बताता हूं कि Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur Kaise Jaye और घर बैठे आप कैसे अर्जी लगा सकते हैं। 

Bageshwar Dham Sarkar Mandir Ke Baare Me :

बागेश्वर धाम मंदिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है यह पुरे Chhatarpur जिले में मशहूर है। यदि आप यहां दर्शन करना चाहते हैं तो Chhatarpur जिले में खजुराहो पन्ना रोड पर स्थित एक छोटा सा कस्बा है, वहां से आपको एक छोटी सड़क यात्रा करनी होती है। 

उसे छोटे कस्बे से लेकर Bageshwar Dham Sarkar Mandir करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन 35 किलोमीटर के चलने से पहले ही लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर एक गढ़ा गांव है यहां पर एक भव्य मंदिर 

है जो हनुमान बालाजी महाराज जी के दर्शन करवाती हैं। इस मंदिर में एक पुजारी रहते हैं जिनका नाम “श्री धीरेन्द्र कृष्ण” भैया हैं वही दर्शन के लिए अर्जी लगाते हैं। 

Bageshwar Dham Sarkar Mandir Kaise Jaye : 

बागेश्वर धाम सरकार मंदिर जाने के लिए आपके पास तीन विकल्प है या तो आप ट्रेन से जा सकते हैं सड़क यात्रा कर सकते हैं या हवाई यात्रा कर सकते हैं अधिकतर लोग Bageshwar Dham Sarkar Mandir जाने के लिए ट्रेन यात्रा को चुनते हैं। 

Bageshwar Dham Mandir Train Se Kaise Jaye : 

जैसा कि आप जान गए होंगे कि बागेश्वर धाम सरकार मंदिर मध्य प्रदेश के जिले में पड़ता है मध्य प्रदेश जाने वाली बहुत सारी ट्रेनें हैं मध्य प्रदेश से लेकर भोपाल तक जाने वाली रोजाना ट्रेन है एक ट्रेन है जो हर दिन से सीधा मध्यप्रदेश के छतरपुर तक जाती है। 

हमारा सुझाव है कि आप दिल्ली पहुंचे और वहां से वहां से रवाना होने वाली मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले तक वाली ट्रेन को चुने, वहां जाने वाली ट्रेन की जानकारी नीचे दी गई है :

 ट्रैन से संबंधित             ट्रेन के बारे में जानकारी

1 ट्रैन संख्या 20808 (बुधवार, शनिवार, रविवार)

2 ट्रैन का नाम अमृतसर विशाखापत्तनम सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस (ASR-VSKP S/F)

3 ट्रैन का प्रारम्भिक स्टेशन अमृतसर

4 ट्रैन का अंतिम स्टेशन विशाखापत्तनम

5 ट्रैन का दिल्ली से चलने का समय सुबह 8 बजकर 15 मिनट

6 ट्रैन का छत्तरपुर पहुँचने का समय शाम 4 बजकर 22 मिनट

7 ट्रैन यात्रा में लगने वाला कुल समय 32.07 घंटे

8 ट्रेन के सीटों की केटेगरी 2S , 3A ,2A , SL, GRD

छतरपुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद : जब आपका ट्रेन का सफर पूरा हो जाता है, जैसे ही आप छतरपुर जिले के स्टेशन पर उतरते हैं तो वहां आपको Taxi करनी होती है वह टैक्सी आपको खजुराहो पन्ना रोड, गड़ा गाँव नामक 

स्थान पर छोड़ेगी, वहां उतरने के बाद लगभग 3 किलोमीटर पैदल चलने के बाद Bageshwar Dham Sarkar Mandir पहुंच जाएंगे। 

Bageshwar Dham Mandir Sadak Se Kaise Jaye

यदि आप बागेश्वर धाम सरकार मंदिर बस या अपनी प्राइवेट कार से जाना चाहते हैं तो यह भी एक अच्छा विकल्प है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है जो हम आपको आगे बताएंगे। बस से 

यात्रा करने के लिए आपको अपने राज्य के किसी निजी बस अड्डे पर जाकर छतरपुर जाने वाली बसों का पता करना होता है। 

वैसे तो आपको मध्य प्रदेश जाने वाली बस मिलेगी, फिर वहां से छतरपुर जिले की बस पकड़नी होगी। नहीं तो आप ऑनलाइन प्राइवेट बसों को बुक कर सकते हैं वहाँ आपको बस का किराया, बस कैटेगरी सभी कुछ देखने को मिल जाएगा। 

यदि आप अपनी कार से Bageshwar Dham Mandir जाने का विचार कर रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास ऑल इंडिया परमिट होना चाहिए और वाहन के सभी दस्तावेज जैसे लाइसेंस आदि सब कुछ 

कंप्लीट होना चाहिए, नहीं तो चालान होने पर भारी भुगतान देना पड़ सकता है। सभी दस्तावेज पूरे होने के बाद टोल पार करने के लिए Fasttag रखें, नहीं तो आपको टोल पर अधिक चार्ज देना होगा। 

Bageshwar Dham Mandir Hawai Marg Se Kaise Jaye :

भावेश्वर धाम सरकार मंदिर जाने के लिए आपको अपने निजी हवाई अड्डे पर जाकर या ऑनलाइन के माध्यम से खजुराहो एयरपोर्ट की फ्लाइट की टिकट बुक करवानी होगी, यह पक्का नहीं है कि आपको वहां की फ्लाइट 

मिलेगी या नहीं। यदि आप किसी छोटे शहर में रहते हैं तो यह मुश्किल हो सकता है। 

यदि आपके शहर से दिल्ली नजदीक पड़ता है तो वहां से खजुराहो एयरपोर्ट की फ्लाइट की टिकट ले सकते हैं और अड्डे पर उतरने के बाद टैक्सी आदि करके Bageshwar Dham Mandir का दर्शन कर सकते हैं। फ्लाइट बुकिंग के लिए आप मेकमायट्रिप जैसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

बागेश्वर धाम मंदिर के लिए टोकन कैसे लें ?

बागेश्वर धाम मंदिर के दर्शन करने के लिए Token की आवश्यकता होती है, Bageshwar Dham Mandir का टोकन देने के लिए एक विशेष तारीख और समय तय किया जाता है और उसी दिन टोकन बांटे जाते हैं. टोकन 

बांटने वाले दिन का पता करके आप वहां जाकर टोकन ले सकते हैं, Token लेने के लिए आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर देना होता है। 

Ghar Beithe Bageshwar Dham Mandir Ki Arji Kaise Lgaye : 

बागेश्वर धाम मंदिर की अर्जी लगाने के लिए आपको एक लाल कपड़ा लेना होता है सूखे नारियल के कपड़े में अच्छे से लपेट में नारियल को लपेटते समय अर्जी को ध्यान में रखें, इसके बाद एक माला लेकर बागेश्वर धाम का जाप करते रहे, फिर उसे पूजा वाले स्थान पर रख दें। 

Conclusion : बागेश्वर धाम मंदिर की यात्रा ट्रेन बस और हवाई यात्रा से कैसे कर सकते है, Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur Kaise Jaye, कहां से ट्रेन, बस पकड़े सभी जानकारी यहां उपलब्ध है। 

FAQs About Bageshwar Dham Mandir Kaise Jaye :

Q1. बागेश्वर धाम मंदिर कहाँ है ?

Ans : बागेश्वर धाम मंदिर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में है। 

Q2. छतरपुर स्टेशन से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है?

Ans : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बागेश्वर धाम 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 

Q3. बागेश्वर धाम मंदिर कार्यलाय का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Ans : बागेश्वर धाम मंदिर कार्यलाय का हेल्पलाइन नंबर 8120592371 है यदि आपको दुविधा होती है तो यहां से सहायता ले सकते हैं। 

Leave a Comment