दोस्तों, क्या आपने BSC के बारे में कभी सुना है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं क्योंकि आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही तैयार किया जा रहा है, जो कि आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।
बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे है, जो किसी कॉलेज में एमबीबीएस या अन्य किसी कोर्स के स्थान पर हाई स्कूल से BSC कोर्स करने के बारे में ज्यादातर विचार करते हैं। जो कि सही भी होती है।
लेकिन कई लोग BSC के कोर्स को करना तो चाहते हैं, परंतु उनके पास सही जानकारी और पूरी जानकारी न होने के कारण वो कई बार अपने विचार को बदल भी देते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
क्योंकि हम आज के इस पोस्ट में BSC क्या है, BSC का फूल फॉर्म क्या है, BSC Graduates के लिए रोजगार क्षेत्र क्या है इत्यादि से संबंधित जानकारी को हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं।
BSC Full Form In Hindi ?
यदि आपको भी BSC Full Form In Hindi के बारे में नहीं पता है, तो आपको बता दूं कि BSC का Full Form Bachelor of Science होता है।
BSC Graduates हेतु कुछ पॉपुलर जॉब प्रोफाइल क्या है ?
यदि आप भी BSC कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए की BSC graduate के लिए लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल क्या क्या है। तो आइए जानते हैं :-
- Lecturers
- Researcher
- Scientist
- Technical Writer/Editor
- Scientific Assistant
- Consultant
- Research analyst
- Teachers
- Clinical Research Manager
- Chemist
BSC का मतलब क्या होता है ?
BSC एक ऐसा कोर्स होता है जिसे साइंस से जुड़ी सब्जेक्ट्स में ग्रेजुएशन करने के बाद किया जाता है। आप चाहें तो विज्ञान सब्जेक्ट लेकर ग्रेजुएशन करने के बाद BSC कोर्स कर सकते हैं।
BSC Graduates के लिए रोजगार के क्षेत्र क्या क्या है ?
BSC graduate के लिए रोजगार के क्षेत्र क्या क्या है, वो कुछ इस प्रकार है :-
- Oil Industry
- Testing Laboratories
- Aquariums
- Geological Survey Department
- Hospital
- Space Research Institutes
- Chemical Industry
- Educational Institutes
- Health Care Providers
- Forensic Crime Research
- Wastewater Plants
- Research Firms
- Forest Services
- Environmental Management and Conservation
- Pharmaceuticals and Biotechnology Industry
BSC कोर्स कौन कौन से होते हैं ?
जानकारी के मुताबिक, BSC में भी विभीन्न तरह के अलग अलग कोर्स होते हैं। आगे के पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के नाम के बारे में भी जानकारी देंगे जिसे आप 12th के बाद कर सकते हैं :-
- BSc (Information Technology)
- BSc (Food Technology)
- BSc(Maths)
- Bsc के Subject
- BSc (Animation)
- BSc (Electronics)
- BSc (Chemistry)
- Bsc (Multimedia)
- BSc (Genetics)
- BSc (Microbiology)
- BSc (Nursing)
- Bsc के Subject
BSC Best University के नाम क्या क्या है ?
यदि आप भी BSC का कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा बेस्ट यूनिवर्सिटी है जिससे आप BSC कोर्स कर सकते हैं। तो, आइए जानते हैं बेस्ट यूनिवर्सिटी के नाम :-
- ST. XAVIER’S COLLEGE, MUMBAI
- ST STEPHEN’S COLLEGE, NEW DELHI
- RAMJAS COLLEGE, NEW DELHI
- LOYOLA COLLEGE, CHENNAI
- HANS RAJ COLLEGE – [HRC], NEW DELHI
- STELLA MARIS COLLEGE, CHENNAI
- FERGUSSON COLLEGE, PUNE
- CHRIST UNIVERSITY, BANGALORE
- MADRAS CHRISTIAN COLLEGE – [MCC], CHENNAI
- THE OXFORD COLLEGE OF SCIENCE – [TOCS], BANGALORE
निष्कर्ष
दोस्तों, उम्मीद है आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। क्योंकि आज मैने अपने हिसाब से जो भी BSC से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी है वो सब साझा कर दिया है।