Present Perfect Continuous Tense क्या है Example, Rules, Exercise

इस टेंस से हमें यह ज्ञात होता है, कि कोई कार्य भूतकाल में शुरू हुआ और वर्तमान में भी हो रहा है, वह कार्य आगे जाकर भी रह सकता है, उसे ही प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस present perfect continuous tense टेंस कहते हैं।

पहचान- रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूं, हुआ है।

  • वह खाता रहा है।
  • मोहन बोलता रहा है।
  • गीता गाती रही है।
  • मोहन घूमता रहा है।
  • सीता नाचती रही है।
  • मेरा भाई 4 महीने से पीलिया से पीड़ित है।
  • वह लड़का 5 साल से मुंबई में है।
  • सीता और गीता 5 दिनों से बीमार है।
  • वह बचपन से इस किताब को पढ़ रहा है।
  • मेरा दो 4 घंटे से सो रही है।
  • राम और श्याम सुबह से उस काम को कर रहे हैं।

Since का इस्तेमाल

जब वाक्य में निश्चित समय या अवधि दी जाती है तब since का प्रयोग किया जाता है।

For का प्रयोग

जब अवधि मतलब कितनी देर के लिए या कितने समय के लिए काम हो रहा है, यह वाक्य में दिया जाता है तब for का इस्तेमाल किया जाता है।

Simple Sentences

Rule Of Simple Sentences-

S+has been / have been + v1+ing+o+other+since/for+time.

Example-

वह 2004 से यहां रह रहा है।
He has been living here since 2004.

तुम 2 वर्षों से अंग्रेजी सीख रहे हो।
You have been learning English for two years.

राम मंगलवार से बीमार है।
Ram has been ill since Tuesday.

राधा जन्म से मुंबई में रह रही है।
Radha has been living in Mumbai since birth.

रोहन इस स्कूल में 5 महीनों से पढ़ रहा है।
Rohan has been reading in this school for five months.

Negative Sentences

Rule of Negative Sentences-

S+has /have+not+been v1+ing+o+other+since /for+time

Example-

हम शाम से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।
We have Not been playing cricket since evening.

तुम 10 मिनट से गाड़ी की मरम्मत नहीं कर रहे हो।
You have not been repairing the car for 10 minutes.

बच्चे 5 मार्च से स्कूल नहीं जा रहे हैं।
The children have not been going to school since 5 march.

राधा मेरा इंतजार वर्षों से नहीं कर रही है।
Radha has not been waiting for me for years.

तुम 8 सालों से इस कंपनी में काम नहीं कर रही हो।
You have not been working in this company for 8 years.

Interrogative Sentence

Rule of Interrogative Sentence-

Have/has+s+been+v1+ing+o+other+since/for+time

Example

क्या तुम 2 घंटे से मेरा इंतजार कर रहे हो?
Have you been waiting for me for two hours?

क्या वह तीन बजे से कंप्यूटर पर काम कर रहा है?
Has he been working on the computer since 3 o’ clock?

क्या तुम 4 महीनों से बीमार हो?
Have you been sick for four months?

क्या मेरे भाई लोग सोमवार से काम कर रहे हैं?
Have my brothers been working since monday?

क्या राधा जनवरी से इस स्कूल में पढ़ रही है?
Has radha been studying in this school since January?

Negative Interrogative Sentence

जहां पर नहीं शब्द जुड़ा हुआ होता है वहां पर नेगेटिव इंटेरोगेटिव सेंटेंस का इस्तेमाल किया जाता है।

Rule Of Negative Interrogative Sentence-

Have/has + s + not + been + v-ing + other words ?

Example –

क्या हम लोग 2010 से मुंबई नहीं जा रहे हैं?
Have we not been going to Mumbai since 2010?

क्या वह बचपन से ही ईमानदार नहीं रहा है?
Has he not been honest since childhood

क्या मोहन 2 घंटे से सिनेमा नहीं देख रहा है?
Has Mohan not been watching movies for two hours?

क्या राम बहुत दिनों से काम नहीं कर रहा है?
Has Ram not been working for a long time ?

क्या तुम सुबह से नहीं खेल रहे हो?
Have you not been playing since morning ?

Leave a Comment