नामधातु क्रिया प्रयोग और सरचना के आधार पर क्रिया का एक महत्वपूर्ण प्रकार है जो की आपकी परीक्षा के लिए उपयोगी साबित हो सकता है अतः इस आर्टिकल में हम नामधातु क्रिया की परिभाषा और उसके उदाहरण के बारे में पड़ेंगे।
नामधातु क्रिया की परिभाषा
ऐसी क्रिया जो क्रिया के अलावा संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण में प्रत्यय को जोढ़कर बनाई गई क्रिया को नामधातु क्रिया कहते हैं। आमतौर पर किसी भी क्रिया का निर्माण धातु से होता है परन्तु नामधातु क्रिया का निर्माण संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण के साथ प्रत्यय लगाकर किया जाता है।
उदाहरण
बात से बतियाना गिरना से गिरवाना स्वीकार से स्वीकारना कटना से कटवाना धिक्कार से धिक्कारना अपना से अपनाना उद्धार से उद्धारना गरम से गरमाना झूठ से झुठलाना लालच से ललचाना टक्कर से टकराना नामधातु क्रिया के वाक्य उदाहरण माफिया उसकी जमीन हथियाना चाहते हैं। रामू जलेवी देखकर ललचा गया। उसे अपनी गलती को स्वीकारना पड़ा। उसको अपनी पत्नी को अपनाना पड़ा। वह सभी के साथ अपनी बातें बतियाना चाहता था।
संज्ञा से बनाए कुछ नामधातु
संज्ञा नामधातु शर्म शर्माना दुःख दुखियाना लोभ लुभाना झूठ झुठलाना बात बतियाना लात लतियाना फ़िल्म फ़िल्माना हाथ हथियाना
सर्वनाम से बनाए कुछ नामधातु
सर्वनाम नामधातु पराया परायापन अपना अपनापन
विशेषण से बनाए कुछ नामधातु
विशेषण नामधातु तोतला तुतलाना गरम गरमाना फिल्म फिल्माना साठ सठियाना नरम नरमाना
अनुकरणवाची से बनाए कुछ नामधातु
अनुकरणवाची नामधातु थर- थर थरथराना बड़-बड़ बड़बड़ाना थप-थप थपथपाना खट-खट खटखटाना टन-टन टनटनाना
Related Posts: धातु किसे कहते है तथा इसके कितने भेद होते है। विशेषण किसे कहते है । विशेषण के भेद, परिभाषा, उदाहरण पद परिचय किसे कहते हैं : परिभाषा, प्रकार और उदाहरण सार्वनामिक विशेषण - परिभाषा, भेद एवं उदाहरण मोबाइल Phone से पैसे कैसे कमाए । Online मोबाइल से… क्रिया विशेषण अव्यय की परिभाषा, भेद एवं उदाहरण कारक की परिभाषा,अर्थ, प्रकार और पहचान वचन क्या है, परिभाषा, प्रकार (भेद) एवं उदाहरण Kiwi Ke Fayde Aur Nuksan [20 Amazing Benefits Of… 200+ Pita Status | पिता शायरी | Shayari On Father In Hindi गुणवाचक विशेषण - परिभाषा एवं उदाहरण हाइट कैसे बढ़ाएं? लंबाई बढ़ाने के कुछ प्राकृतिक… अव्यय किसे कहते हैं । अव्यय के भेद, परिभाषा, उदाहरण व्यक्तिवाचक विशेषण - परिभाषा एवं उदाहरण वर्तनी की परिभाषा, प्रकार, नियम Top 20 Job Search & Posting Websites in India Youtube से पैसे कैसे कमाए – Youtube से पैसे कमाने के… 20+ Best Money Making Apps | पैसा कमाने वाला App… जिंदगी में हमेशा खुश कैसे रहे - 100+ Best Tips अलंकार किसे कहते हैं – परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण परिमाणवाचक विशेषण - परिभाषा, भेद और उदाहरण उत्तक किसे कहते है परिभाषा, प्रकार स्टूडेंट्स के ऑनलाईन पार्ट टाइम पैसे कमाने के 50 तरीके। Instagram से पैसे कमाने के 10 Best तरीके अक्षर – परिभाषा, भेद, प्रकार, उदाहरण लिंग किसे कहते हैं । लिंग के भेद, परिभाषा, उदाहरण पदार्थ किसे कहते है और यह कितने प्रकार के होते है Google से Online पैसा कैसे कमाए। गूगल से पैसा कमाने… समास किसे कहते हैं । समास के भेद, परिभाषा, उदाहरण फौजी को काबू कैसे करे ? Fauji ko Kabu Mein Kaise Karen