Past Perfect Tense Definition, Rules, Example, Exercise.

Past Perfect Tense

यह एक ऐसा Tense है, जो दो कार्यों का बोध एक साथ कराता है। इस Tense में एक कार्य खत्म होने के बाद दूसरा कार्य शुरू होता है, मतलब कि जो कार्य पहले से होता है, उसे Past Perfect Tense और जो काम बाद में होता है, उसे Past Indefinite Tense में बनाते हैं, लेकिन इस काल में कुछ क्रिया विशेषण का भी प्रयोग किया जाता है, जैसे कि Before, After,By,Till,Until,Already इत्यादि।

  • मोहन 2:00 बजे तक घर पहुंच चुका था।
  • संजय के स्टेशन पहुंचने से पहले गाड़ी छूट चुकी थी।
  • मेरे जाने से पहले शाम आ चुका था।
  • सुबह तक मोहन गाय खरीद चुका था।
  • उसके पत्र लिखने से पहले मैं आ चुका था।

जैसा कि ऊपर दिए गए वाक्यों में आप देख सकते हैं सभी वाक्यों में दो काम का वर्णन दिया गया है। ऐसे ही सभी वाक्यों में यह दर्शाया जा रहा है कि किसी एक घटना के पूरे होने के बाद ही दूसरी घटना घटित हो रही है।

पहचान- इसकी पहचान होती है चुका था, चुकी थी, चुके थे, लिया था, दिया था, या था, यी थी, ये थे इन शब्दों का अंत में प्रयोग किया जाता है

  • डॉक्टर के आने से पहले मरीज दवा खा चुका था।
  • मेरे सोने के बाद उसने टीवी देखा।
  • मोहन के यहां रुकने से पहले पिताजी आ चुके थे।
  • मेरे आने से पहले राधा पाठ पढ़ चुकी थी।
  • आंधी आने से पहले बरसात नहीं हुई थी।

Affirmative sentence/Simple sentence

जिन वाक्यों में सकारात्मकता का भाव दिखाई देता है उन्हें सिंपल सेंटेंस कहा जाता है।

Rule of simple sentences-

S+had+v3+o+other

Example-

मैंने उसे बताया था।
I had told him.

हमने उन्हें आमंत्रण दिया था।
We had invited him.

अध्यापक के आने से पहले बच्चे जा चुके थे।
The children had gone before the teacher came.

तुम्हारे पिताजी के समाचार सुनने के बाद हम यहां से गए।
We went from here after your father had heard the news.

वह यह खबर पहले ही सुना चुका था।
He had already heard this news.

Negative sentences

जिन वाक्यों में नकारात्मकता का भाग दिखाई देता है उन्हें नेगेटिव सेंटेंस कहते हैं।

Rule Of Negative Sentence-

S + had + not + Verb-III + O + Others

Example-

वह मुझे नहीं भुला था।
He had not forgotten me.

मैंने उसे नहीं बताया था।
I had not told him.

सोहन के किताब पढ़ने से पहले उसका भाई नहीं सोया था।
His brother had not slept before sohan read the book.

राम के आने से पहले माताजी ने खाना नहीं पकाया था।
Mother had not cooked the food before ram came.

उनके फुटबॉल खेलने से पहले कोच नहीं जा चुके थे।
The coach had gone before he played football.

Interrogative Sentences

जिन वाक्यों में साधारण से प्रश्न पूछे जाते हैं उन्हें इंटेरोगेटिव सेंटेंसेस कहा जाता है।

Rule Of Interrogative Sentence-

W/H + had +S + Verb-III + O + Others

Example-

क्या वह नहा चुका था?
Had he bathed?

क्या तुम्हारे जाने से पहले पिताजी आ चुके थे?
Did father come before you went?

क्या चोर के भागने से पहले पुलिस उसे पकड़ चुकी थी?
Had the police caught him before the thief ran?

क्या तुम्हारे जाने से पहले घोड़ा हरी घास खा चुका था?
Had the horse eaten green grass before you left?

क्या उसके उठने से पहले उसकी छोटी बहन नहा चुकी थी?
Had her younger sister taken a bath before she got up?

Interrogative Negative Sentences

जिन वाक्य में प्रश्न के साथ नहीं का भी इस्तेमाल किया जाता है उन्हें इंटेरोगेटिव नेगेटिव सेंटेंसेस कहा जाता है।

Rule Of Interrogative Negative Sentences-

had + s + not + v3 + other word + when/before + s + v2 + other word

Example-

तुम्हारे जाने के बाद तुम्हारे अंकल क्या नहीं खरीद चुके थे?
What did uncle not buy before you had gone?

बच्चों के फल खाने से पहले कमरे में कौन नहीं आ चुका था?
Who had not come into the room before the children ate the fruits?

क्या मेरे स्टेशन पहुंचने से पहले तुम स्टेशन नहीं पहुंचे थे?
Had you not reached the station before I reached the station ?

क्या रवि गया तब तुम नहीं आए थे?
Had you not come when ravi went?

क्या राम के बोलने के बाद मोहित नहीं हंसा था?
Did mohit not laugh after ram had spoken ?

Leave a Comment