Singer Kaise Bane – इन गलतियों से सिंगर नहीं बन पाते

आज हर इंसान अपने आप को कुछ बनता हुआ देखना चाहता है, कोई डॉक्टर बनना चाहता है, इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई Singer Banna Chahta Hai, जो लोग गाने, संगीत से बहुत प्यार करते हैं

और अपने आपको एक सिंगर बनता हुआ देखना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपको एक Famous Singer Banne में मदद करेगी। 

Singer Kaun Hota Hai – गायकार किसे कहते हैं ?

जिन की मधुर आवाज होती है, जो लोगों के लिए गीत, संगीत अपनी आवाज में गाते है और लोगो के सामने गायक प्रदर्शन करते हैं उन्हें Singer 

होते हैं गायकार के लिए ताल उनका भगवान होता है, जो हम रोजाना अपनी आम जिंदगी में गाने सुनते हैं और गुनगुनाते रहते हैं वह सिंगर ने ही गाये होते हैं। 

गाने, संगीत सुनने के लिए हम टेलीविजन, म्यूजिक सिस्टम, मोबाइल फोन और रेडिओ आदि का इस्तेमाल करते है। गानों का हमारे जीवन में बहुत 

महत्वपूर्ण भूमिका है यह तनाव को दूर करने, मिजाज को खुश रखने के लिए अच्छा उपाय है, हर खुशी के मौके पर गाने बजाए जाते हैं। 

साइकोलॉजी कहती है कि जो गाना हमें बेहद पसंद होता है, वह हमारी जिंदगी से जुड़ा होता है तभी हम उन्हें अधिक पसंद करते हैं और हमेशा गुनगुनाते रहते हैं 

Singer Banne Ke liye Skills : 

  1. आपको म्यूजिक, संगीत के बारे में ज्ञान होना चाहिए। 
  2. गाने के लिरिक्स को समझना और उन्हें पढ़ना आना चाहिए। 
  3. गायक के अंदर लोगों के सामने गाने का हुनर होना चाहिए। 
  4. सिंगर के अंदर कॉन्फिडेंस का होना बहुत जरूरी है जो अच्छा प्रदर्शन दिखाने में मदद करती है। 
  5. सिंगर बनने के लिए अंदर जज्बा होना चाहिए , नहीं तो आप सफल नहीं हो सकते। 

Singer Kaise Bane – गायकार कैसे बन सकते हैं ?

यदि आपको अपनी मधुर आवाज पर भरोसा है और आपको लगता है कि आप एक सफल सिंगर बन सकते हैं, तो हम आपका सिंगर बनने के लिए 

कुछ महत्वपूर्ण बातें बता रहे हैं जो आपको एक सफल सिंगर बनाने में मदद करेगी : 

#1. सुरों पर अधिक ध्यान दें 

एक सिंगर हमेशा अपने सुर को साथ लेकर चलता है, जितना अधिक वह सुर को सही बनाने पर में ध्यान देगा उतना ही वह मधुर और ऊँचा गा पाएगा। सुर को एक साथ चलने के साथ सुरो की निरंतर प्रैक्टिस करते रहे, 

प्रैक्टिस करने के लिए सुबह का समय सबसे अच्छा होता है शांत वातावरण में आप सुरों का रियाज़ कर सकते हैं और अपनी आवाज को और भी ज्यादा मधुर और ऊंचा बना सकते हैं। 

#2. अधिक से अधिक गाने सुने

कोई भी चीज करने से पहले उसे करने वाले को आपको ध्यान से देखना और उनसे सीखना चाहिए, क्योंकि आप सिंगर बनने की तैयारी कर रहे हैं 

यदि आप अधिक गाने सुनते है तो आपको गीत के सुर, ताल ,सरगम, बोल आदि का अंदाजा लगता है। 

इन सुरो, ताल का इस्तेमाल कैसे करना है, यह सब सीखने को मिलता है और यह सब गाने सुनने के बाद ही पता चलता है। 

#3. अपने लिए कोई गुरु चुन ले 

Singer Banne Ke Liye आपको अपना एक गुरु बनाना होगा, जिसने गीत में महारत हासिल की है, इनसे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा 

और नई – नई चीजें पता लगेगी। बड़े फेमस सिंगर अपने गाने के लिए कैसे प्रयास करते हैं, उनका रियाज करने का क्या तरीका है, यह छोटी-छोटी बातें आपको एक सफल singer बना सकती है .

जो आज के समय में सफल गायकार है, उनके पथ पर चलकर आप भी एक बड़े सिंगर बन सकते हैं। 

#4. लोगों के सामने गाना शुरू करें

अभी के समय में 70% लोग ऐसे हैं जो भीड़ में या ज्यादा लोगों के सामने नर्वस फील करने लगते हैं वह ढंग से बोल भी नहीं पाते, तो गाना तो दूर की बात है। 

एक सिंगर में यह क्वालिटी होती है कि वह लोगों के सामने बहुत अच्छे से गा सकता है, प्रैक्टिस के लिए आप पहले थोड़े-थोड़े लोगों के सामने गाना 

गाने का प्रयास करें, जैसे – जैसे आपके अंदर कॉन्फिडेंस आने लगता है फिर आप Stage Performance पर पार्टिसिपेट कर सकते हैं,

इससे आपका अभ्यास भी हो जाएगा और आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ जाएगा। 

#5. अपने लक्ष्य को निर्धारित करें : 

जो गायकार नहीं बन पाते, उनका यह कारण होता है वह अपने लक्ष्य को निर्धारित नहीं करते, क्योंकि सिंगर बहुत से प्रकार के होते हैं आपको किसमे रूचि है यह आपको देखना होगा और उसके आधार पर है कोई गरू चुनना 

होगा, तभी आप अपने लक्ष्य को पा सकते हैं, यह बात हमेशा ध्यान रखें शुरू करने से पहले अपने लक्ष्य को दोहरा ले। 

#6. खाने पर देखभाल : 

जिस तरह एक सिंगर अपनी सुर और ताल, सरगम ,बोल का ध्यान रख कर प्रयास करते है, उसी तरह से अपने खानपान का भी ध्यान रखना होता है 

यदि आप ऐसा नहीं करते है तो खांसी, जुखाम, गला खराब, कफ होना जैसी दिक्कत हो सकती है। 

यदि आप Singer Banne Ke सफर में हैं, तो आपको बाहर का खाना फास्ट फूड, तले हुए पदार्थ, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम को छोड़ना पड़ेगा नहीं तो यह दुविधा पैदा करेंगे। 

#7. Lyrics को ध्यान से समझे : 

जो गाना हम गाते हैं वह लिरिक्स के जरिए ही गा पाते हैं Lyrics के बिना कोई भी गाना नहीं गाया जा सकता, यदि लिरिक्स में कहीं भी गलती हो 

जाती है, तो सारा गाना बिगड़ जाता है हर गाने की लिरिक्स को ध्यान से पढ़े । Lyrics को एक नोटपैड में लिख ले, फिर वहां से देखकर गाना गाये, सभी बड़े सिंगर हैं ऐसा ही करते हैं। 

सिंगर बनने के लिए Music Course : 

कोई भी चीज़ हासिल करने के लिए आपको उसकी सही Guidense मिलना बहुत जरूरी है, यह वही पल है जो आपको सफल या असफल कर सकती है। Singer Banne Ke Liye बहुत सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स 

चल रहे हैं, जिसे आप आज ही ज्वाइन करके म्यूजिक की शिक्षा ले सकते हैं :

  • Certificate in Music
  • Diploma in Music
  • Certificate in Musical Instruments
  • Bachelor of Music
  • BA in Music
  • BA Hons Music
  • BA Hons Classical Music
  • Master of Music
  • MA in Music
  • Mphil in Music
  • PhD in Music

भारत के सबसे अच्छे Music Collage :

सिंगर बनने के लिए Music Class Join करना एक अच्छा विचार है क्लास ज्वाइन करने के लिए यहां भारत के सबसे अच्छे Music Collage की लिस्ट आपके साथ शेयर की गई है, जो आपको म्यूजिक के बारे में गहरी जानकारी देंगे। 

  • KM म्युज़िक कंज़र्वेट्री (KMMC)
  • कलकत्ता स्कूल ऑफ़ म्युज़िक
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
  • मिरांडा हॉउस
  • हिंदू कॉलेज
  • रामजस कॉलेज
  • खैरागढ़ यूनिवर्सिटी
  • रांची यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ

बॉलीवुड का सिंगर कैसे बने ?

Bollywood Ka Singer Banna बहुत से लोगों का सपना है, लेकिन अधिकतर लोग अपने सिंगर बनने के सपने को साकार नहीं कर पाते, जिसमें उनको 

अलग-अलग समस्याएं आती हैं। किसी के पास क्लास ज्वाइन करने के पैसे नहीं है, किसी के पास पैसे तो है लेकिन वह अच्छा स्तोत्र नहीं ढूंढ पाते। 

आजकल के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके आप खुद को प्रचलित कर सकते हैं, उसके लिए बहुत सारे Social Platform जैसे Instagram, Youtube आजकल तो सोशल मीडिया के जरिए भी सिंगर चुन लिया जाता है। 

निष्कर्ष : आज के सोशल मीडिया के दौर में सिंगर बनने का सफर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुरू कर सकते हैं, लेकिन इसमें भी सफलता आपको रातों-रात नहीं मिल सकती, लोग उन्हें ही पसंद करते हैं जिसके 

अंदर काबिलियत और हुनर होता है और यह काबिलियत दिखाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म अच्छे है। 

FAQs About Singer Kaise Bane :

Q1. बिना कोचिंग के सिंगर बन सकते हैं ?

Ans : जी हां, बिल्कुल किसी म्यूजिक शिक्षा के बगैर ही आप एक फेमस सिंगर बन सकते हैं, इसके लिए आपको Self Learning और मेहनत भी करनी होगी। 

Q2. सिंगर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

Ans : Singing एक कला है और कला के लिए कोई योग्यता नहीं ढूंढती, यदि आपको आपके अंदर गाने का जज्बा है और अपनी मधुर आवाज पर भरोसा है, तो आप Singer Ban Sakte Hai इसके लिए कोई भी योगिता निर्धारित नहीं की गई है। 

Q3. सिंगर बनने में कितने पैसे लगते हैं ?

Ans : यदि आप सिंगर बनने के लिए कोई कॉलेज या म्यूजिक Course Join करते हैं इसमें आपको दो से चार लाख का खर्चा आ सकता है यह खर्च अलग-अलग राज्यों में कम – ज्यादा हो सकता है। 

Leave a Comment