कोई भी सरकारी पद छोटा नहीं होता, हर पद की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं, उसी तरह SDM का पद है जो जिले की देखभाल के लिए भारत के सभी जिलों में SDM यानी प्रशासनिक अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
SDM जिले में होने वाले अपराध को कम करना, राज्य की विकास की ओर ध्यान देना एसडीएम के मुख्य उद्देश्य होते है
आप SDM Kaise Ban Sakte Hai, एसडीएम बनने के लिए शिक्षण योग्यता क्या है, निर्धारित आयु सीमा क्या है और एसडीएम बनने के लिए
कौन सी परीक्षा देनी होती है, SDM के बारे में विस्तार से पढ़ते हैं और जानते हैं “SDM Kaise Bane”
SDM Full Form In Hindi
SDM का फुल फॉर्म होता है “Sub Divisional Magistrate”
S – Sub
D – Divisional
M – Magistrate
SDM को जिले का “उप-प्रभागीय न्यायाधीश” भी कहते हैं,
SDM Kaun Hota Hai – एसडीएम किसे कहते हैं ?
SDM जिले का प्रशासनिक सेवादार होता है, जो जिले की भूमि, जमीन का लेखा-जोखा रखता है, राज्य क्षेत्र का विकास, जनता को प्राकृतिक आपदा से बचाव और उनको सहायता प्रदान करना SDM के मूल उद्देश्य है।
जिले का काफी कार्यभार एसडीएम ही संभालता है, एसडीएम को “प्रशासनिक अधिकारी” भी कहां जाता है जो जिले के प्रशासन को चलाता
है। प्रशासन चलाने के लिए एसडीएम के पास शक्तियां होती है, जिससे वह राज्य के विकास के निर्णय ले सकता है।
SDM Officer Kaise Bane – एसडीएम बनने के लिए
अपने जिले का एसडीएम अधिकारी बनने के लिए UPSC द्वारा आयोजित किए जाने वाले एग्जाम CSE परीक्षा को पास करके आईएएस अधिकारी बन सकते हैं, IAS Adhikari जब आप बन जाते हैं उसके बाद आने वाला पद SDM का ही होता है,
एसडीएम पद हासिल करने के लिए आपका बारहवीं कक्षा के बाद ग्रेजुएट होना जरूरी है, तभी आप उस SDM पद के लिए आवेदन कर सकते है
SDM पद पाने के लिए एसडीएम में होने वाली परीक्षाओं के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
SDM Officer बनने के लिए आपको दो तरह की परीक्षा देनी होती है State PCS Exam और State Public Service Commission
Exam. इन परीक्षाओं में आपको तीन चरणों से गुजारना होता है तब आप SDM पद को हासिल कर सकते हैं।
एसडीएम पद पाने लिए एक दूसरा तरीका है की आप UPSC का CSE परीक्षा क्लियर करके प्रशासनिक अधिकारी बन जाए। इस CSE परीक्षा में आपको तीन तरह की परीक्षा देनी होती है जो बहुत कठिन होते हैं,
SDM Officer बनने के लिए लाखों लोग हर साल आवेदन करते हैं, लेकिन उनमे से केवल 25% लोग चुने जाते है, क्योंकि आजकल कंपटीशन बहुत बढ़ चुका है, जिसकी वजह से सरकारी पद पाना मुश्किल हो गया है।
SDM Ke Liye Eligibility Criteria
SDM पद आवेदन के लिए आवेदक का ग्रेजुएट होना जरूरी है, उसके पास कोई डिग्री होनी ही चाहिए, डिग्री प्राइवेट या सरकारी कॉलेज की हो, यह मायने नहीं रखता आप जहां मर्जी से और किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पूरी
कर सकते है और वह आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
SDM बनने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए ?
SDM Officer बनने के लिए हर वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग आयु सीमा रखी गई है, जो नीचे दी गई है :
SDM बनने के लिए सबसे न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल है विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए कुछ छूट भी दी गई है।
- General Category – 21 साल से लेकर 32 साल के बीच में
- OBC Category – 5 साल की छूट दी गई है
- Sc\St Category – 5 साल की छूट
- जिला खिलाड़ी को – 5 साल की छूट
- विकलांग के लिए – 15 सालकी छूट
SDM बनने के लिए कितनी Height होनी चाहिए ?
कोई भी बड़ा पद हासिल करने के लिए उसके लिए योग्यताएं रखी जाती है, उदाहरण के लिए फलाना पद के लिए 6 फुट हाइट होनी चाहिए । लेकिन एसडीएम बनने के लिए कोई हाइट निर्धारित नहीं की गई है, एक सामान्य
लंबाई वाला व्यक्ति भी एसडीएम अफसर बन सकता है। यदि वह अपने कार्य के प्रति ईमानदार है और अपने कार्य के कर्तव्य को जानता है तो वह एसडीएम के पद पर बैठ सकता है।
SDM Ka Kaam – एसडीएम के कार्य
जिले के एसडीएम अफसर पूरे जिले का प्रशासन चलाता है जो यह कार्यभार संभालता है :
- जिले के सभी भूमि,जमीन का लेखा-जोखा संभालना
- जिले के तहसीलदार पर नियंत्रण रखना।
- जिले की लोकसभा और विधानसभा का चुनाव करना
- जिले की जरूरी मीटिंग और सभा आयोजित करना
- दुकानों, वाहन आदि के लाइसेंस जारी करवाना।
- विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना
- प्रशासनिक कार्य कानून व्यवस्था को बनाए रखना और नए नियम और कानून लागू करना।
Exam Pattern For SDM –
प्रारंभिक परीक्षा के अंक निर्धारण
प्रश्न पत्र अंक
सामान्य ज्ञान- 1 200
सामान्य ज्ञान- 2 200
मुख्य परीक्षा का अंक निर्धारण
प्रश्न पत्र अंक
हिंदी 150 अंक
निबंध 150 अंक
सामान्य अध्ययन 1 200 अंक
सामान्य अध्ययन 2 200 अंक
सामान्य अध्ययन 3 200 अंक
सामान्य अध्ययन 4 200 अंक
वैकल्पिक विषय पेपर 5 200 अंक
वैकल्पिक विषय पेपर 6 200 अंक
SDM Banne Ke Liye Exam Syllabus:
एसडीएम का पद हासिल करने के लिए आपको तीन तरह की परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है, यदि आप इनमे अच्छे अंको से पास हो जाते हैं तो आप SDM पद पर नियुक्त हो सकते हैं :
#1. Preliminary Exam
SDM Banne Ke Liye सबसे पहली परीक्षा में आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं यदि अपने इसमें 33 अंक नहीं ला पाते हैं, तो आप फेल हो जाएंगे और आगे की परीक्षा देने योग्य नहीं होंगे। इन परीक्षाओं
में नेगेटिव मार्किंग की जाती है जिसमे गलत उत्तर देने पर नंबर काट दिए जाते हैं।
SDM Preliminary Exam Syllabus :
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
- भारतीय इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन
- भारत का भूगोल और विश्व का भूगोल
- भारतीय राजनीति और शासन
- सामाजिक और आर्थिक विकास
- पर्यावरणीय पारिस्थितिकी – सामान्य मुद्दे
- सामान्य विज्ञान
#2. Mains Exam
एसडीएम पद के लिए दूसरी परीक्षा “मुख्य परीक्षा” होती है, जो सबसे कठिन परीक्षा होती है। यदि आप इस परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आप SDM के पद के लिए योग्य हैं, लेकिन इस परीक्षा को पास करना इतना भी आसान नहीं है।
इसमें बहुत कठिन प्रश्न पूछे जाते हैं, जो अधिकतर छात्र – छात्राएं उत्तर नहीं दे पाते, जिससे वह इस परीक्षा में फेल हो जाते हैं।
SDM Mains Exam Syllabus :
General Studies Mix Syllabus :
- भारतीय संस्कृति के इतिहास
- मानव प्रवास
- जनसंख्या एवं अधिवास
- उत्तर प्रदेश का विशेष ज्ञान
- भारतीय संविधान
- महत्त्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय संस्थान
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- एथिक्स और ह्यूमन इंटरफ़ेस
- इमोशनल इंटेलिजेंस
#3. Interview
एसडीएम बनने का यह आखरी पड़ाव होता है, इसमें कुछ बड़े अफसर आपका इंटरव्यू लेते हैं जो आपकी पोस्ट से संबंधित और कुछ अटपटे से सवाल पूछा करते हैं जो आपको सुनने में गंदे लग सकते हैं, लेकिन उसके
पीछे कोई लॉजिक होता है। इंटरव्यू की तैयारी अच्छे से करे, अपनी बॉडी लैंग्वेज, बोलने का ढंग बिल्कुल सही रखें।
Conclusion : एसडीएम बनने के लिए आपको दसवीं कक्षा के बाद इसकी तैयारी शुरू कर लेनी चाहिए, जितनी जल्दी आप इसके सिलेबस को कवर कर लेंगे, आपको परीक्षा में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी, हमें उम्मीद
है कि आपको यह पोस्ट “SDM Kaise Bane” पर पूरी जानकारी मिली होगी।
FAQs About SDM Kaise Bane:
Q1. SDM के परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें ?
Ans : SDM Banne Ke Liye UPSE या PSE परीक्षा देने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कुछ शुल्क भुगतान देकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Q2. SDM की सैलरी कितनी होती है ?
Ans : एसडीएम पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति की शुरुआती सैलरी 53, 000 होती है जो आगे चलकर लाख के करीब हो जाती है।
Q3. SDM की तैयारी कैसे करें ?
Ans : एसडीएम बनने के लिए आपको Current Affair, भारत का इतिहास, जर्नल नॉलेज, मैगजीन, अखबार जैसे स्तोत्र का सहारा लेना चाहिए, जो आपको एसडीएम की परीक्षा को पास करने में सहायता करेगी।