Sub Inspector Kaise Bane – सैलरी, आयु सीमा, योग्यता

आज बहुत से छात्र-छात्राएं इंस्पेक्टर बनने का सपना रखते हैं लेकिन सही गाइडेंस और जानकारी ना होने के कारण उनका सपना अधूरा रह जाता है Sub Inspector Kaise Bante Hai, सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कौन 

सी परीक्षा देनी होती है और सब इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए, इंस्पेक्टर बनने हेतु सभी जानकारी हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं “Sub Inspector Kaise Bane”

Sub Inspector Kon Hota Hai – सब इंस्पेक्टर किसे कहते हैं ?

सब इंस्पेक्टर को हिंदी में उपनिरीक्षक कहते हैं जो एक पुलिस विभाग का अधिकारी होता है। Sub Inspector हेड कॉन्स्टेबल के अंतर्गत आता है Sub Inspector छोटा पद होता है, लेकिन महत्वपूर्ण होता है। प्राचीन समय में Sub Inspector SIIO यानी “Sub Inspector Investigation Officer” थे, लेकिन अब इनके लिए दायरे खोल दिए गए है। 

Sub Inspector Kaise Bane – सब इंस्पेक्टर बनने के लिए

यदि कोई व्यक्ति Sub Inspector बनना चाहता है तो उसे राज्य सरकार द्वारा जो आयोजित परीक्षा होती है, उसके लिए आवेदन करना होता है सब इंस्पेक्टर बनने वाली परीक्षा देने के लिए आप आवेदन करके ही सब 

इंस्पेक्टर बन सकते हैं बिना आवेदन किए हुए या परीक्षा दिए बिना, सब इंस्पेक्टर नहीं बन सकते। 

Sub Inspector Banne Ke Liye Yogyata : 

किसी भी तरह का पुलिस विभाग ज्वाइन करने के लिए हर राज्य की सरकार अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित करती हैं जो इस प्रकार है :

Qualification : सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में 12वीं कक्षा में पास होना जरूरी है, उसके बाद किसी स्नातक डिग्री होनी चाहिए, यदि उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं है तो वह परीक्षा में आवेदन नहीं कर सकता। 

Sub Inspector Age Limit : Sub Inspector बनने के लिए उम्मीदवार की कम से कम 21 वर्ष आयु और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। 

SC/ST Candidate Age Limit – न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष, लेकिन इसमें 5 वर्ष की छूट मिलती है।  

OBC Candidate Age Limit – न्यूनतम आयु 21 वर्ष अधिकतम आयु 28 वर्ष, ओबीसी कैंडिडेट वालों के लिए 3 वर्ष की छूट होती है। 

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए शारीरिक योग्यता : 

Sub Inspector बनने के लिए शरीर मजबूत होना चाहिए और कुछ जरूरी शारीरिक योग्यताएं भी होनी चाहिए, फिजिकल टेस्ट हर राज्य में अलग-अलग तरीके से किया जाता है फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष। 

For Male पुरुष के लिए : 

Height – 167.5 सेंटीमीटर

Chest – 81-86 सेंटीमीटर

For Female महिला के लिए :

Height – 152.4 सेंटीमीटर

Chest – N/A

Sub Inspector Ke Kaam – सब इंस्पेक्टर के कार्य ?

  • अपने अधिकारिक क्षेत्रों का ध्यान रखना, अपराध को कम करना और अपराधियों को दंड देना सब इंस्पेक्टर का कार्य होता है। 
  • थाने में कार्य कर रहे अधिकारियों पर.नियंत्रण रखना। 
  • अपने राज्य के इलाके के लोगों की समस्याओं का समाधान करना। 
  • राज्य में की गई f.i.r. या कोई केस का निरीक्षण करना या उसके तहत कदम उठाना। 
  • अपराध वाले मामले को कोर्ट में पेश करना। 
  • अपने से ऊपर पद पर कार्य कर रहे अधिकारी को रिपोर्ट देना। 

Sub Inspector की तैयारी कैसे करें?

सब इंस्पेक्टर बनने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह होती है कि आप उसके लिए तैयारी कैसे करते हैं Sub Inspector बनने के लिए यदि आप तैयारी ढंग से नहीं करते, तो आप बार-बार फेल हो जाएंगे। Sub Inspector की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको यह सब समझना जरूरी है। 

  • सब इंस्पेक्टर बनने का सिलेबस क्या है ?
  • Sub Inspector Exam पैटर्न क्या है ?
  • Sub Inspector का फिजिकल टेस्ट कैसे लेते हैं ?

आप तो जानते ही होंगे आजकल सोशल मीडिया का जमाना है यूट्यूब पर आपको कई ऐसे चैनल मिल जाएंगे तो सब इंस्पेक्टर बनने की तैयारी करवाते हैं, फिर चाहे वह फिजिकल टेस्ट हो, लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू 

आदि। आप वहां से सब इंस्पेक्टर बनने की तैयारी कर सकते हैं या कोई कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर सकते हैं। 

Sub Inspector की चयन प्रक्रिया :

Writing Exam दे : Sub Inspector बनने के लिए सबसे पहला चरण होता है जिसमें आपको लिखित परीक्षा क्लियर करनी होती है आप की कोशिश रहनी चाहिए कि आप अच्छे अंको से परीक्षा को पास करें। 

दस्तावेज का निरीक्षण : अच्छे अंको से लिखित परीक्षा में पास होने के बाद आपके द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट को Verify करने के लिए आपको बुलाया जाता है। 

फिजिकल टेस्ट दे : डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपका फिजिकल टेस्ट लिया जाता है और आपकी शरीर की जांच पड़ताल की जाती है यदि आपको कोई बीमारी है तो आपको वही रद्द कर दिया जाता है। 

Training पूरी करें : फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया को पार करने के बाद Sub Inspector बनने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है यह ट्रेनिंग एक निर्धारित समय के लिए होती है। 

Sub Inspector की पोस्टिंग : जब आप सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं तब आपको अपने राज्य के किसी क्षेत्र में Sub Inspector की पोस्टिंग बिग दी जाती है और किसी थाने में नियुक्त कर दिया जाता है, राज्य 

का कार्यभार सब कुछ आपको समझा दिया जाता है, फिर उसके आधार पर आपको कार्य करना होता है। 

Sub Inspector Ka Syllabus :

सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देने के लिए पहले आपको Syllabus को  एक बार समझ लेना चाहिए तभी आप इसके लिए तैयारी कर पाएंगे। यहां पर सब इंस्पेक्टर बनने के लिए टेक्निकल और नॉन टेक्निकल का सिलेबस नीचे छोटी सारणी के रूप में दिया है

टेक्निकल के लिए :

  • Physics – 33 Marks
  • Chemistry – 33 Marks
  • Maths – 34 Marks

नॉन टेक्निकल के लिए :

  • Hindi – 70 Marks
  • English – 30 Marks
  • General Knowledge – 100 Marks

Conclusion : हमें आशा करते है कि आप जान गए होंगे “Sub Inspector Kaise Bante Hai” सब इंस्पेक्टर बनने के लिए तैयारी कैसे करनी है, और इसके लिए क्या शारीरिक मापदंड क्या होना चाहिए। 

FAQs About Sub Inspector Kaise Bane :

Q1. Sub Inspector की सैलरी कितनी होती है ?

Ans : Sub Inspector Ki Salary हर राज्य में अलग-अलग होती है, अधिकतर राज्यों में सब इंस्पेक्टर की मासिक तनख्वाह 42,000 से शुरू होती है जिसमे सरकारी भत्ते भी शामिल होते हैं। 

Q2. सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है ?

Ans. Sub Inspector Banne Ke Liye तीन तरह की परीक्षा देनी होती है – लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू।  तीनो परीक्षा को पार करने के बाद आपको Sub Inspector की जॉइनिंग मिलती है। 

Q3. Sub Inspector के कितने स्टार लगे होते हैं?

Ans : Sub Inspector का पद एएसआई पद के बाद का पद होता है। सब इंस्पेक्टर की वर्दी पर लाल और पीले रंग की पट्टी लगी होती है और 2 स्टार लगे होते हैं। 

Leave a Comment