Future Perfect Tense Definition, Rules, Example, Exercise.

Future Perfect Tense 

जब subject, first person में होता है तब shall have का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन जब subject, second person या third person में होता है तब will have का इस्तेमाल किया जाता है

पहचान चुकेगा, चुकेगी, चूकेंगे, चुकूँगा इत्यादि शब्द का अंत में प्रयोग किया जाता है। जैसे कि – 

  • परीक्षा हो चुकी होगी।
  • राम ने पौधों को हटा लिया होगा।
  • हम लोग मुंबई क्यों गए होंगे।
  • वह रो चुका होगा।
  • वह खा लिया होगा।
  • श्याम सो चुका होगा।
  • हम लोग पत्र नहीं लिखे होंगे।
  • मैं खाना खा चुकुगा।

Rule Of Simple Sentence

S + shall / will + have + V-III + O+Other

Examples

  • वह शाम तक जयपुर पहुंच चुका होगा।
  • He will have reached jaipur by evening. 
  • अब तक वह घर पहुंच चुका होगा।
  • He will have got home by now. 
  • वह लड़के ने राम को पीटा होगा।
  • That boy will have beaten ram.
  • विजय गाना सुना चुका होगा।
  • Vijay will have heard the song.
  • राधा ने अपना पाठ याद किया होगा।
  • Radha will have remembered her lesson. 

Rule of negative sentence 

S + shall / will + not + have + V-III + O+Other

Ex….

  • तुम्हारे जाने से पहले राम पत्र नहीं लिख चुकेगा।
  • Ram will not have written a letter before you go.
  • राधा 2:00 बजे तक यहां नहीं आ चुकेगी।
  • Radha will not come here by 2 o’ clock. 
  • राम ने यह किताब नहीं पढ़ा होगा।
  • Ram will not have read this book.
  • श्याम नदी में नहीं नहाया है।
  • Shyam will not have bathed in the river.
  • सूरज अस्त नहीं हुआ होगा। 
  • The sun will not have set 

Rule of interrogative sentence

W/H + shall / will + have + S+ V-11! + O +Other

Ex…

  • कौन सा पेपर छूट गया होगा?
  • Which will have paper left? 
  • क्या वह अब तक घर पहुंच चुका होगा?
  • Will he get home by now? 
  • क्या हम लोग जा चुके होंगे?
  • Shall we have gone ? 
  • क्या हम लोगों ने पूजा की मदद की होगी?
  • Shall we help pooja?
  • क्या राम ने उस लड़के को देखा होगा?
  • Will ram have seen that boy? 

Rule of interrogative negative sentences 

Shall / will + s + not + have + v3 + o + other word 

Ex….

  • क्या तुमने बच्चों को नहीं पीता होगा?
  • Will you not have beaten the children? 
  • क्या हम लोग जा नहीं चुके होंगे?
  • Shall we not have gone? 
  • क्या हम लोगों ने पूजा की मदद नहीं की होगी?
  • Shall we not have helped Pooja ?
  • क्या यह गाय घास नहीं खा चुकी होगी?
  • Will this cow not have eaten grass? 
  • क्या श्याम ने उस लड़के को देखा नहीं होगा?
  • Will Shyam  not have seen that boy? 

Leave a Comment