LLB का मतलब क्या है LLB Full Form In Hindi ?

आज के समय में बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है की छात्रों को समझ नहीं आता की वे कौन सा विषय चुने जिसमें उनको अच्छी नौकरी मिल जाए और सैलरी भी बेहतर हो।

छात्र जब 12वीं कक्षा पास कर लेते हैं तो उनके पास अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कई सारे विकल्प खुल जाते हैं। जिसमें से एक LLB भी है।

जिस किसी भी छात्र का सपना वकील बनना है वे अपना सपना LLB कोर्स को पूरा करने के बाद ही पूरा कर सकते हैं। लेकिन, कुछ छात्रों को LLB के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है।

जिसके कारण वे वकील बनने का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में LLB Full Form In Hindi, LLB का मतलब क्या है, इत्यादि की डिटेल्स साझा करने वाले हैं।

LLB Full Form In Hindi ?

LLB का फुल फॉर्म क्या है ? जी हां यह केवल आपका हीं सवाल नही है बल्कि, बहुत से लोगों का सवाल है। दोस्तों, LLB का फुल फॉर्म Bachelor Of Law होता है।

अगर हम LLB का अर्थ हिंदी में समझे तो LLB का अर्थ कानून का स्नातक होता है। अब हम नीचे LLB का मतलब क्या है ? इसके बारे में जानेंगे।

LLB का मतलब क्या है ?

जिस छात्र का सपना वकील बनना है उनके के लिए LLB कोर्स करना जरूरी है। क्योंकि, LLB कोर्स के जरिए छात्रों को कानून और रूल के बारे में समझाया जाता है।

जानकारी के मुताबिक LLB कोर्स मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं। LLB कोर्स के पहले प्रकार की बात करें तो यह 3 वर्ष का होता है। LLB के दूसरे प्रकार की बात करें तो यह 5 वर्ष का होता है।

अब आप सोच रहे होंगे की LLB कोर्स में दो वर्ष का डिफरेंस क्यों है ? तो दोस्तों, यदि आप LLB कोर्स की पढ़ाई 12वीं कक्षा के बाद आरंभ करते हैं तो आपको LLB कोर्स पूरा करने में 5 वर्ष का समय लगेगा।

यदि आप LLB कोर्स की पढ़ाई स्नातक पास करने के बाद आरंभ करते हैं तो आपको LLB कोर्स पूरा करने में 3 वर्ष का समय लगेगा।

LLB के अंतर्गत आने वाले कोर्स ?

यदि आप LLB का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह निर्णय लेना होगा की आप LLB के अंतर्गत कौन सा कोर्स करना चाहते हैं।

हम आपको नीचे LLB के अंतर्गत आने वाले कुछ कोर्स के नाम बताने जाने रहे है। जिसके बाद आप अपने मन अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं।

  • Cyber Law
  • Banking Law
  • Criminal law
  • Family Law
  • Tax Law
  • Corporate Law

निष्कर्ष :-

मैं उम्मीद करता हूं की आपको इस लेख में LLB Full Form In Hindi, LLB का मतलब क्या है, LLB के अंतर्गत आने वाले कोर्स, इत्यादि की पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

मुझे आशा है की अब आपको LLB कोर्स से जुड़ी कोई परेशानी नहीं होगी या फिर किसी तरह का सवाल नहीं होगा। अगर अभी भी आपके मन में LLb से जुड़ी प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment